हाथ में तकिया लिए एयरपोर्ट पहुंचीं जान्हवी कपूर:यूजर्स ने किया ट्रोल

23rd May 2023, Mumbai: जाह्नवी कपूर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं. अब हाल ह�...

May 23, 2023 - 07:30
 0
हाथ में तकिया लिए एयरपोर्ट पहुंचीं जान्हवी कपूर:यूजर्स ने किया ट्रोल

23rd May 2023, Mumbai: जाह्नवी कपूर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं. अब हाल ही में एयरपोर्ट पर उन्हें तकिया लिए स्पॉट किया गया. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर उनका वीडिया सामने आते ही सोशल मीडिया पर जाह्नवी को ट्रोल किया जाने लगा है. दरअसल सोशल मीडिया पर जाह्नवी का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बड़ा सा तकिया लिए एयरपोर्ट के अंदर जाती नजर आ रही हैं. 

फ्लोरल ड्रेस में तकिया लिए स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पर फ्लोरल ब्लू फ्रॉक ड्रेस में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एक हाथ में ब्लैक हैंडबैग और एक हाथ में व्हाइट तकिया लिया हुआ था. इस दौरान कार से उतरते ही जाह्नवी पैपराजी को पोज देते हुए जाती नजर आ रही हैं. 

यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो देख यूजर्स ने जाह्नवी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'तकिया चुरा लाई क्या होटल से.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'पिलो फाइट ऑन अ प्लेन?'एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये फ्लॉइट में जा रही हैं या ट्रेन में.' एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है बेचारी कितनी परेशान है, जैसे लाइफ की सारी परेशानी इनके साथ है.' एक यूजर ने कमेंट किया, 'एक अच्छा सा हैंड बैग ही यूज कर लेतीं.' वहीं एक फैन ने कमेंट किया. बोरिया बिस्तर समेट लिया.

वर्क फ्रंट
इन सबके बीच इस बीच जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जूनियर एनटीआर के साथ अपने साउथ डेब्यू ‘देवारा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वो राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में ‘उलझ’ नाम की एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी की है. इस फिल्म में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मियांग चांग, राजेश तैलंग और सचिन खेडेकर भी अहम रोल प्ले करते दिखाई देंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow