आजकल कहां है पटियाला बेब्स मिनी? क्या कर रही हैं इन दिनों अशनूर कौर

28th June 2023, Mumbai: पटियाला बेब्स की मिनी तो आपको याद होगी. 5 साल की उम्र में अपना एक्टिं...

Jun 28, 2023 - 07:40
 0  0
आजकल कहां है पटियाला बेब्स मिनी? क्या कर रही हैं इन दिनों अशनूर कौर

28th June 2023, Mumbai: पटियाला बेब्स की मिनी तो आपको याद होगी. 5 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वालीं एक्ट्रेस अशनूर कौर इन दिनों क्या कर रही हैं..? टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर 5 साल की उम्र से एक्टिंग करती आ रही हैं. अब तक ढेरों टीवी शोज कर चुकीं अशनूर साल 2020 में आखिरी बार टीवी पर दिखी थीं.

शो पटियाला बेब्स में अशनूर मिनी का किरदार निभाती थीं, इस शो से उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ. टीवी पर एक्ट्रेस का ये आखिरी शो रहा. इसके बाद वे अपने फैंस के लिए म्यूजिक वीडियो में अपीयर हुईं. अब इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लाइफ में चिल कर रही हैं. हाल ही में अशनूर अपने पेरेंट्स के साथ मालदीव की सैर पर निकली हैं.

अशनूर अपने इंस्टाग्राम से फैंस के लिए लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं. अशनूर इन दिनों घूमने के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी ध्यान दे रही हैं. अशनूर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी लाइफ स्टाइल तक का कॉन्टेंट फैंस के साथ शेयर करती हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि अशनूर ने टीवी से तो दूरियां बना ली हैं, लेकिन अपने फैंस की आंखों से वे दूर नहीं हुई हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow