Watch: शाहरुख खान की इन तीन कीमती चीजों पर नजरें गड़ाए बैठी थीं अनुष्का शर्मा, कहा था- चुराकर बेच दूंगी
बॉलीवुड सेलेब्स के थ्रोबैक इंटरव्यू के वीडियो खूब वायरल होते हैं. इन वीडियो क्लिप में अक्सर ये सितारे चौंकाने वाले खुलासे करते हुए नजर आते हैं. फिलहाल अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बताती नजर आ रही है कि वे बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की तीन चीजें चुराना चाहती हैं. चलिए यहां जानते हैं आखिर शाहरुख खान की कौन सी चीजों पर अनुष्का शर्मा नजरें गड़ाए बैठी हैं? शाहरुख खान की तीन चीजों को चुराना चाहती थीं अनुष्का शर्माबता दें कि वायरल हो रही क्लिप ओरिजनली साल 2016 की है. उस दौरान अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान फिल्म निर्माता साजिद खान और अभिनेता रितेश देशमुख के चैट शो 'यारों की बारात' में पहुंचे थे. इस दौरान साजिद खान ने अनुष्का शर्मा से पूछा था, “अगर आपको शाहरुख से एक चीज चुरानी पड़े, तो वह क्या होगी?" इस सवाल पर अनुष्का हंसते हुए कहती हैं कितनी सारी चीजें हैं. वहीं शाहरुख खान तपाक से बोलते है कि दो-चार चीज़ें तो ये चुरा चुकी हैं. वहीं साजिद खान के सवाल का जवाब देते हुए अनुष्का ने कहा था कि वह बॉलीवुड सुपरस्टार के घड़ियों के कलेक्शन चुराना चाहती हैं,. उन्होंने मज़ाक में कहा, "और मैं बेचूंगूं." जब उनसे पूछा गया कि और क्या चीजें वे किंग खान से चुकाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा था "मन्नत,ज़ाहिर है." तीसरी चोरी वाली चीज़ के बारे में अनुष्का ने कहा, "अभी कुछ तो छोड़ देती हूं.य" View this post on Instagram A post shared by LɪᴠᴇLᴏᴠᴇLᴀᴜɢʜ ???? (@tragicbollyx) शाहरुख ने अनुष्का शर्मा से वैनिटी वैन छोड़ने की रिक्वेस्ट की थीशाहरुख खान ने अपने ख़ास अंदाज़ में यह कहकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था कि, "वैनिटी वैन छोड़ दो, बच्चों और बीवी को लेकर वैनिटी वैन में ही रहूंगा मैं." इस वीडियो को फैंस से बहुत प्यार मिला था और सभी ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की दोस्ती की सराहना की थी. शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की फिल्मों में जोड़ी रही हिटबता दें कि अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. एक्ट्रेस ने किंग खान के साथ रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था था. उन्होंने जब हैरी मेट सेजल और जब तक है जान जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है. फैंस इस जोडी को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए काफी बेरकरार हैं. ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: 'बागी 4' की बुधवार को भी घटी कमाई लेकिन 40 करोड़ के हुई पार, क्या अब वसूल पाएगी बजट?

बॉलीवुड सेलेब्स के थ्रोबैक इंटरव्यू के वीडियो खूब वायरल होते हैं. इन वीडियो क्लिप में अक्सर ये सितारे चौंकाने वाले खुलासे करते हुए नजर आते हैं. फिलहाल अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बताती नजर आ रही है कि वे बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की तीन चीजें चुराना चाहती हैं. चलिए यहां जानते हैं आखिर शाहरुख खान की कौन सी चीजों पर अनुष्का शर्मा नजरें गड़ाए बैठी हैं?
शाहरुख खान की तीन चीजों को चुराना चाहती थीं अनुष्का शर्मा
बता दें कि वायरल हो रही क्लिप ओरिजनली साल 2016 की है. उस दौरान अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान फिल्म निर्माता साजिद खान और अभिनेता रितेश देशमुख के चैट शो 'यारों की बारात' में पहुंचे थे. इस दौरान साजिद खान ने अनुष्का शर्मा से पूछा था, “अगर आपको शाहरुख से एक चीज चुरानी पड़े, तो वह क्या होगी?" इस सवाल पर अनुष्का हंसते हुए कहती हैं कितनी सारी चीजें हैं. वहीं शाहरुख खान तपाक से बोलते है कि दो-चार चीज़ें तो ये चुरा चुकी हैं.
वहीं साजिद खान के सवाल का जवाब देते हुए अनुष्का ने कहा था कि वह बॉलीवुड सुपरस्टार के घड़ियों के कलेक्शन चुराना चाहती हैं,. उन्होंने मज़ाक में कहा, "और मैं बेचूंगूं." जब उनसे पूछा गया कि और क्या चीजें वे किंग खान से चुकाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा था "मन्नत,ज़ाहिर है." तीसरी चोरी वाली चीज़ के बारे में अनुष्का ने कहा, "अभी कुछ तो छोड़ देती हूं.य"
View this post on Instagram
शाहरुख ने अनुष्का शर्मा से वैनिटी वैन छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी
शाहरुख खान ने अपने ख़ास अंदाज़ में यह कहकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था कि, "वैनिटी वैन छोड़ दो, बच्चों और बीवी को लेकर वैनिटी वैन में ही रहूंगा मैं." इस वीडियो को फैंस से बहुत प्यार मिला था और सभी ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की दोस्ती की सराहना की थी.
शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की फिल्मों में जोड़ी रही हिट
बता दें कि अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. एक्ट्रेस ने किंग खान के साथ रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था था. उन्होंने जब हैरी मेट सेजल और जब तक है जान जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है. फैंस इस जोडी को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए काफी बेरकरार हैं.
What's Your Reaction?






