Watch: करीना कपूर ने भरी महफिल में मटकाई कमरिया, लोग करने लगे ट्रोल, बोले - 'ये शोभा नहीं देता...'
करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. एक्ट्रेस के देश और विदेश में करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. हाल ही में करीना कपूर बर्किंघम में एक ज्वेलरी स्टोर लॉन्च पर पहुंची थीं लेकिन यहां एक्ट्रेस को डांस करने पर ट्रोल होना पड़ रहा है. करीना कपूर ने विदेशी धरती पर मटकाई कमरियाकरीना कपूर इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक जवेलरी स्टोर के लॉन्च पर काफी खूबसूरत अंदाज में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस सिल्वर शिमरी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं लॉन्च के मौके पर करीना ने भरी महफिल में सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 2 के अपने हिट नंबर फेविकोल पर अपने हुक स्टेप कर समा बांध दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने करीना की जबरदस्त परफॉर्मेंस का खूब मजा लिया, लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई . अब करीना की डांस की ये वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रही है. जहां फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है तो कई ने करीना को ट्रोल भी किया है. View this post on Instagram A post shared by MissMalini Showbiz (@missmalinibollywood) करीना अपने डांस के लिए हुईं ट्रोलकरीना को उनके डांस के लिए कई लोगों ने ट्रोल किया है. कई ने कहा की ज्वेलरी लॉन्च के मौके पर ऐसा आइटम नंबर शोभा नहीं देता. एक ने लिखा, “उनके और भी कितने अच्छे गाने हैं जो किसी ज्वेलरी इवेंट में बजाए जा सकते थे?” एक अन्य ने लिखा, “ बहुत शर्मनाक है, प्लीज ऐसा मत करो.” एक और ने लिखा, “ इस डांस के लिए सही इवेंट नहीं है! बिल्कुल भी अच्छा नहीं!” एक और ने लिखा, “ ये चीप एक्टविटी आपकी पर्सनालिटी पर जंचती नहीं बेबो, आप दिवा हो. प्लीज़ ऐसा मत करो.” कई और ने भी ऐसे ही कमेंट्स किए हैं. करीना कपूर वर्क फ्रंटकरीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बाद रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आई थीं. अब करीना कपूर मेघना गुलजार की दायरा में नजर आएंगीं. इस फिल्म में वे पृथ्वीराज सुकुमारन संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. ये भी पढ़ें:-जेल में संजय दत्त की गर्दन पर डबल मर्डर के हत्यारे ने रख दिया था उस्तरा, एक्टर ने सुनाया खौफनाक किस्सा

करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. एक्ट्रेस के देश और विदेश में करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. हाल ही में करीना कपूर बर्किंघम में एक ज्वेलरी स्टोर लॉन्च पर पहुंची थीं लेकिन यहां एक्ट्रेस को डांस करने पर ट्रोल होना पड़ रहा है.
करीना कपूर ने विदेशी धरती पर मटकाई कमरिया
करीना कपूर इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक जवेलरी स्टोर के लॉन्च पर काफी खूबसूरत अंदाज में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस सिल्वर शिमरी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं लॉन्च के मौके पर करीना ने भरी महफिल में सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 2 के अपने हिट नंबर फेविकोल पर अपने हुक स्टेप कर समा बांध दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने करीना की जबरदस्त परफॉर्मेंस का खूब मजा लिया, लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई .
अब करीना की डांस की ये वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रही है. जहां फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है तो कई ने करीना को ट्रोल भी किया है.
View this post on Instagram
करीना अपने डांस के लिए हुईं ट्रोल
करीना को उनके डांस के लिए कई लोगों ने ट्रोल किया है. कई ने कहा की ज्वेलरी लॉन्च के मौके पर ऐसा आइटम नंबर शोभा नहीं देता. एक ने लिखा, “उनके और भी कितने अच्छे गाने हैं जो किसी ज्वेलरी इवेंट में बजाए जा सकते थे?” एक अन्य ने लिखा, “ बहुत शर्मनाक है, प्लीज ऐसा मत करो.” एक और ने लिखा, “ इस डांस के लिए सही इवेंट नहीं है! बिल्कुल भी अच्छा नहीं!” एक और ने लिखा, “ ये चीप एक्टविटी आपकी पर्सनालिटी पर जंचती नहीं बेबो, आप दिवा हो. प्लीज़ ऐसा मत करो.” कई और ने भी ऐसे ही कमेंट्स किए हैं.
करीना कपूर वर्क फ्रंट
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बाद रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आई थीं. अब करीना कपूर मेघना गुलजार की दायरा में नजर आएंगीं. इस फिल्म में वे पृथ्वीराज सुकुमारन संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
ये भी पढ़ें:-जेल में संजय दत्त की गर्दन पर डबल मर्डर के हत्यारे ने रख दिया था उस्तरा, एक्टर ने सुनाया खौफनाक किस्सा
What's Your Reaction?






