Watch: 75 की उम्र में राकेश रोशन की एनर्जी On Fire! बेटे ऋतिक रोशन के गाने 'आवन जावन' पर झूमे
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म से उनका गाना 'आवन जावन' रिलीज हो चुका है जो दर्शकों का दिल जीत रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और लोग इस पर खूब रील्स बना रहे हैं. वहीं अब ऋतिक के पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन ने भी 'आवन जावन' पर डांस किया है. राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आवन जावन' के हूक स्टेप्स करते हुए वीडियो शेयर किया है. ब्लू जीन्स, रेड प्रिंटेड शर्ट और सिर पर हैट लगाए राकेश यंगस्टर्स के एक ग्रुप के साथ 'आवन जावन' पर झूमते दिख रहे हैं. अब ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. View this post on Instagram A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9) 'बाप भी कुछ कम नहीं'राकेश रोशन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'बाप भी कुछ कम नहीं. आवन जावन प्योर कंटेजियस जॉय है. बधाई हो ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, यशराज फिल्म्स, अयान मुखर्जी, प्रीतम, बॉस्को मार्टिस और टीम आपने मुझे नाचने पर मजबूर कर दिया.' वहीं ऋतिक रोशन ने भी पिता का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने लिखा- 'यकीन नहीं हो रहा. हाहाहाहाहा. अब तक का सबसे बेहतरीन. पापा आपने तो कमाल कर दिया. क्या ग्रेस है.' View this post on Instagram A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) 75 साल की उम्र में गजब की एनर्जी!75 साल की उम्र में राकेश रोशन की ये एनर्जी देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. एक फैन ने लिखा- 'सच में मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से हैरान हूं. ये कितना इंस्पायरिंग है. मैं आपको सलाम करता हूं राकेश रोशन सर.' दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'आप जबरदस्त हैं सर. आपने बहुत ही शानदार स्टेप्स किए हैं.' इसके अलावा फैंस रेड हार्ट कमेंट्स करके राकेश रोशन पर प्यार लुटा रहे हैं. 'वॉर 2' रिलीज डेटअयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म से उनका गाना 'आवन जावन' रिलीज हो चुका है जो दर्शकों का दिल जीत रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और लोग इस पर खूब रील्स बना रहे हैं. वहीं अब ऋतिक के पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन ने भी 'आवन जावन' पर डांस किया है.
राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आवन जावन' के हूक स्टेप्स करते हुए वीडियो शेयर किया है. ब्लू जीन्स, रेड प्रिंटेड शर्ट और सिर पर हैट लगाए राकेश यंगस्टर्स के एक ग्रुप के साथ 'आवन जावन' पर झूमते दिख रहे हैं. अब ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
'बाप भी कुछ कम नहीं'
राकेश रोशन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'बाप भी कुछ कम नहीं. आवन जावन प्योर कंटेजियस जॉय है. बधाई हो ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, यशराज फिल्म्स, अयान मुखर्जी, प्रीतम, बॉस्को मार्टिस और टीम आपने मुझे नाचने पर मजबूर कर दिया.' वहीं ऋतिक रोशन ने भी पिता का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने लिखा- 'यकीन नहीं हो रहा. हाहाहाहाहा. अब तक का सबसे बेहतरीन. पापा आपने तो कमाल कर दिया. क्या ग्रेस है.'
View this post on Instagram
75 साल की उम्र में गजब की एनर्जी!
75 साल की उम्र में राकेश रोशन की ये एनर्जी देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. एक फैन ने लिखा- 'सच में मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से हैरान हूं. ये कितना इंस्पायरिंग है. मैं आपको सलाम करता हूं राकेश रोशन सर.' दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'आप जबरदस्त हैं सर. आपने बहुत ही शानदार स्टेप्स किए हैं.' इसके अलावा फैंस रेड हार्ट कमेंट्स करके राकेश रोशन पर प्यार लुटा रहे हैं.
'वॉर 2' रिलीज डेट
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
What's Your Reaction?






