Watch: करिश्मा कपूर के Ex पति संजय कपूर का निधन, पति सैफ संग फौरन बहन के घर पहुंचीं करीना, मलाइका भी हुईं स्पॉट
Sunjay Kapur Death: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का गुरुवार रात इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 53 साल के थे. वहीं इस शॉकिंग खबर के आने के बाद करिश्मा की बहन करीना कपूर, बहनोई सैफ अली खान और करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा देर रात उनके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. करीना और सैफ करिश्मा के घर पहुंचेसंजय कपूर के निधन की खबर मिलते ही करीना कपूर अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ गुरुवार देर रात करिश्मा के मुंबई स्थित घर पहुंचीं. करीना और सैफ के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही थी. इस दौरान करीना गाड़ी में नीचे सिर किए हुए बैठी नजर आईं. वहीं करिश्मा कपूर ने अभी तक अपने पूर्व पति की मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया हैय View this post on Instagram A post shared by AltBollywood (@alt_bollywood) मलाइका और अमृता भी करिश्मा के घर पहुंचीं इस बीच मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी करिश्मा के घर के बाहर देखी गईं. अमृता के पति शकील लदाक भी उनके साथ थे. संजय कपूर का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधनइंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पोलो खेलते समय संजय कपूर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. इस खबर की पुष्टि सुहेल सेठ ने की, जिन्होंने एक्स पर संजय कपूर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "संजय के निधन पर गहरा दुख हुआ, आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया. यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहयोगियों सोना कॉमस्टार के प्रति गहरी संवेदनाएं... ओम शांति." संजय और करिश्मा की शादी टूट गई थीबता दें कि संजय और करिश्मा ने साल 2003 में शादी की थी और जून 2016 में उनका तलाक हो गया था. करिश्मा 2010 में दिल्ली में अपने घर से मुंबई चली गई थीं, जहां उनके छोटे बेटे कियान का जन्म हुआ. 2014 में दोनों ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. संजय ने बाद में प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है. ये भी पढ़ें:-करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन, आखिर संजय कपूर के साथ क्या हुआ था? कैसे हुई मौत?

Sunjay Kapur Death: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का गुरुवार रात इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 53 साल के थे. वहीं इस शॉकिंग खबर के आने के बाद करिश्मा की बहन करीना कपूर, बहनोई सैफ अली खान और करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा देर रात उनके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी.
करीना और सैफ करिश्मा के घर पहुंचे
संजय कपूर के निधन की खबर मिलते ही करीना कपूर अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ गुरुवार देर रात करिश्मा के मुंबई स्थित घर पहुंचीं. करीना और सैफ के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही थी. इस दौरान करीना गाड़ी में नीचे सिर किए हुए बैठी नजर आईं. वहीं करिश्मा कपूर ने अभी तक अपने पूर्व पति की मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया हैय
View this post on Instagram
मलाइका और अमृता भी करिश्मा के घर पहुंचीं
इस बीच मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी करिश्मा के घर के बाहर देखी गईं. अमृता के पति शकील लदाक भी उनके साथ थे.
संजय कपूर का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पोलो खेलते समय संजय कपूर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. इस खबर की पुष्टि सुहेल सेठ ने की, जिन्होंने एक्स पर संजय कपूर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "संजय के निधन पर गहरा दुख हुआ, आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया. यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहयोगियों सोना कॉमस्टार के प्रति गहरी संवेदनाएं... ओम शांति."
संजय और करिश्मा की शादी टूट गई थी
बता दें कि संजय और करिश्मा ने साल 2003 में शादी की थी और जून 2016 में उनका तलाक हो गया था. करिश्मा 2010 में दिल्ली में अपने घर से मुंबई चली गई थीं, जहां उनके छोटे बेटे कियान का जन्म हुआ. 2014 में दोनों ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. संजय ने बाद में प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है.
ये भी पढ़ें:-करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन, आखिर संजय कपूर के साथ क्या हुआ था? कैसे हुई मौत?
What's Your Reaction?






