War 2 Vs Coolie Box Office Day 2: ऋतिक रोशन या रजनीकांत, दूसरे दिन किसकी फिल्म का बजा डंका? चौंका देंगे बॉक्स ऑफिस के आंकड़े
14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का महाक्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों का क्रेज रिलीज से पहले ही पीक पर पहुंच गया थ. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब इन दोनों सुपरस्टार्स की फिल्मों के कलेक्शन की तुलना हो रही है.पहले दिन तो ‘कुली’ का पलड़ा भारी नजर आया और इसने ‘वॉर 2’ से ज्यादा कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं दूसरे दिन रजनीकांत या ऋतिक रोशन में कौन सा सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस का बाजीगर साबित हुआ है? ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने मिक्स्ड रिव्यू दिए हैं लेकिन दर्शकों पर इसका जादू चल गया है. फिल्म ने पहले दिन 51.5 करोड़ की कमाई के साथ दमदार शुरुआत की. वहीं दूसरे दिन इसे 15 अगस्त की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और इसी के साथ इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल भी देखा गया. दूसरे दिन मोटी कमाई करने के बाद ये बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों में एंट्री कर चुकी है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो ‘वॉर 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 56.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'वॉर 2' की दो दिनों की कुल कमाई अब 108.00 करोड़ रुपये हो गई है. ‘कुली’ की दूसरे दिन की कमाई कितनी रही‘कुली’ रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न है. इसी के साथ इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनमें नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सहित कई शामिल हैं. ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. इसी के साथ इसने 65 करोड़ से खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई. तब भी इसने फ्राइडे को बंपर कलेक्शन किया है और ये दो दिनों में ही 100 करोड़ के पास हो चुकी है.फिल्म के कलेक्श की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के दूसरे दिन 53.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘कुली’ का दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 118.50 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरे दिन किसने जीती बॉक्स ऑफिस की बाजीदूसरे दिन भी टिकट विंडो पर ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि पहले दिन ‘वॉर 2’ से बढत बनाने वारी 'कुली' दूसरे दिन ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म से कलेक्शन के मामले में पिछड़ गई. जहां ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन 56.50 करोड़ कमाए तो वहीं कुली का कलेक्शन 53.50 करोड़ रहा. यानी ‘वॉर 2’ ने 15 अगस्त पर कुली से 3 करोड़ ज्यादा कलेक्शन किया. हालांकि दो दिन के टोटल कलेक्शन के मामले में अब भी कुली ही ‘वॉर 2’ से 10 करोड़ आगे है. अब देखना दिलचस्प होगा की जन्माष्टमी के लॉन्ग वीकेंड पर ये दोनों फिल्में कितना कारोबार कर पाती हैं. ये भी पढ़ें:-'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड

14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का महाक्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों का क्रेज रिलीज से पहले ही पीक पर पहुंच गया थ. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब इन दोनों सुपरस्टार्स की फिल्मों के कलेक्शन की तुलना हो रही है.पहले दिन तो ‘कुली’ का पलड़ा भारी नजर आया और इसने ‘वॉर 2’ से ज्यादा कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं दूसरे दिन रजनीकांत या ऋतिक रोशन में कौन सा सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस का बाजीगर साबित हुआ है?
‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने मिक्स्ड रिव्यू दिए हैं लेकिन दर्शकों पर इसका जादू चल गया है. फिल्म ने पहले दिन 51.5 करोड़ की कमाई के साथ दमदार शुरुआत की. वहीं दूसरे दिन इसे 15 अगस्त की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और इसी के साथ इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल भी देखा गया. दूसरे दिन मोटी कमाई करने के बाद ये बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों में एंट्री कर चुकी है.
- वहीं कलेक्शन की बात करें तो ‘वॉर 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 56.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'वॉर 2' की दो दिनों की कुल कमाई अब 108.00 करोड़ रुपये हो गई है.
‘कुली’ की दूसरे दिन की कमाई कितनी रही
‘कुली’ रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न है. इसी के साथ इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनमें नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सहित कई शामिल हैं. ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. इसी के साथ इसने 65 करोड़ से खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई. तब भी इसने फ्राइडे को बंपर कलेक्शन किया है और ये दो दिनों में ही 100 करोड़ के पास हो चुकी है.फिल्म के कलेक्श की बात करें तो
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के दूसरे दिन 53.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘कुली’ का दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 118.50 करोड़ रुपये हो गया है.
दूसरे दिन किसने जीती बॉक्स ऑफिस की बाजी
दूसरे दिन भी टिकट विंडो पर ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि पहले दिन ‘वॉर 2’ से बढत बनाने वारी 'कुली' दूसरे दिन ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म से कलेक्शन के मामले में पिछड़ गई. जहां ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन 56.50 करोड़ कमाए तो वहीं कुली का कलेक्शन 53.50 करोड़ रहा. यानी ‘वॉर 2’ ने 15 अगस्त पर कुली से 3 करोड़ ज्यादा कलेक्शन किया. हालांकि दो दिन के टोटल कलेक्शन के मामले में अब भी कुली ही ‘वॉर 2’ से 10 करोड़ आगे है. अब देखना दिलचस्प होगा की जन्माष्टमी के लॉन्ग वीकेंड पर ये दोनों फिल्में कितना कारोबार कर पाती हैं.
ये भी पढ़ें:-'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड
What's Your Reaction?






