War 2 Vs Coolie Box Office Day 1: पहले दिन 'कुली' और 'वॉर 2' में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देख चौंक जाएंगे

14 अगस्त को रजनीकांत की मच अवेटेड ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के बीच महामुकाबला हुआ. दोनों ही फ़िल्मों से बड़ी कमाई की उम्मीद थी और दोनों ने ही उम्मीद के बॉक्स ऑफिस हिला डाला. हालांकि, तुलना की बात करें तो यशराज फिल्म्स की बड़े बजट की एक्शन फ़िल्म रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर से पिछड़ गई है. जी हाँ, वॉर 2 में बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, फिर भी यह थलाइवा से आगे नहीं निकल पाई है. दोनों फिल्मों के शुरुआती अनुमान सामने आ चुके हैं, और आंकड़े आपको चौंका देंगे. ‘वॉर 2’ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग? सैकनिल्क के आंकडों के मुताबिक  वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी इंस्टॉलमेंट, वॉर (2019) की सीक्वल है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’  ने सभी भाषाओं में 52.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. वॉर 2 की ओपनिंग डे की कुल कमाई में हिंदी से 29 करोड़ रुपये, तेलुगु से 23.25 करोड़ रुपये और तमिल वर्जन से 25 लाख रुपये शामिल हैं.  जहाँ तक दर्शकों की संख्या की बात है, वॉर 2 की शुरुआत धीमी रही, लेकिन शाम और रात के शो में इसने रफ्तार पकड़ ली. सैकनिल्क ने सुबह के शो में 16.37%, दोपहर के शो में 23.67%, शाम के शो में 29% और रात के शो में 47.90% दर्शकों की संख्या बताई है. [ ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान स्टारर ‘कुली’ को क्रिटिक्स से मिक्स्ड से पॉजिटिव रिव्यू मिले, लेकिन इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसी के साथ इसकी बंपर शुरुआत हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘कुली’ ने भारत में 65 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की है. सैकनिल्क ने सुबह के शो में 81.95%, दोपहर के शो में 85.13%, शाम के शो में 86.57% और रात के शो में 94.32% ऑक्यूपेंसी बताई है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने दुनिया भर में शानदार शुरुआत की है, दुनिया भर में कुल 150 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कलेक्शन है. पहले दिन 'कुली' से क्यों पिछड़ी 'वॉर 2'? वॉर 2 ने बॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है, इसने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' (31 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. फिर भी, वॉर 2 अपनी कंप्टीटर कुली के पहले दिन के आंकड़ों से पीछे रह गई है. इसकी वजह से है कि वॉर 2 को निगेटिव रिव्यू मिले हैं, और इसका असर फिल्म पर पड़ा है. हालांकि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है, लेकिन असली टेस्ट एक्सटेंडे वीकेंड बाद शुरू होगा. देखन वाली बात होगी कि वॉर 2 और कुली में कौन आगे निकल पाती है.  ये भी पढ़ें:-पहले ही दिन ‘कुली’ की तबाही से थर्राया बॉक्स ऑफिस, साल की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को दी मात, बनाया ये तगड़ा रिकॉर्ड  

Aug 15, 2025 - 08:30
 0
War 2 Vs Coolie Box Office Day 1: पहले दिन 'कुली' और 'वॉर 2' में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देख चौंक जाएंगे

14 अगस्त को रजनीकांत की मच अवेटेड ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के बीच महामुकाबला हुआ. दोनों ही फ़िल्मों से बड़ी कमाई की उम्मीद थी और दोनों ने ही उम्मीद के बॉक्स ऑफिस हिला डाला. हालांकि, तुलना की बात करें तो यशराज फिल्म्स की बड़े बजट की एक्शन फ़िल्म रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर से पिछड़ गई है. जी हाँ, वॉर 2 में बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, फिर भी यह थलाइवा से आगे नहीं निकल पाई है. दोनों फिल्मों के शुरुआती अनुमान सामने आ चुके हैं, और आंकड़े आपको चौंका देंगे.

वॉर 2ने कितने करोड़ से की ओपनिंग?
सैकनिल्क के आंकडों के मुताबिक  वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी इंस्टॉलमेंट, वॉर (2019) की सीक्वल है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’  ने सभी भाषाओं में 52.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. वॉर 2 की ओपनिंग डे की कुल कमाई में हिंदी से 29 करोड़ रुपये, तेलुगु से 23.25 करोड़ रुपये और तमिल वर्जन से 25 लाख रुपये शामिल हैं.

 जहाँ तक दर्शकों की संख्या की बात है, वॉर 2 की शुरुआत धीमी रही, लेकिन शाम और रात के शो में इसने रफ्तार पकड़ ली. सैकनिल्क ने सुबह के शो में 16.37%, दोपहर के शो में 23.67%, शाम के शो में 29% और रात के शो में 47.90% दर्शकों की संख्या बताई है.

[

कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान स्टारर ‘कुली’ को क्रिटिक्स से मिक्स्ड से पॉजिटिव रिव्यू मिले, लेकिन इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसी के साथ इसकी बंपर शुरुआत हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘कुली’ ने भारत में 65 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की है.

सैकनिल्क ने सुबह के शो में 81.95%, दोपहर के शो में 85.13%, शाम के शो में 86.57% और रात के शो में 94.32% ऑक्यूपेंसी बताई है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने दुनिया भर में शानदार शुरुआत की है, दुनिया भर में कुल 150 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कलेक्शन है.

पहले दिन 'कुली' से क्यों पिछड़ी 'वॉर 2'?
वॉर 2 ने बॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है, इसने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' (31 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. फिर भी, वॉर 2 अपनी कंप्टीटर कुली के पहले दिन के आंकड़ों से पीछे रह गई है. इसकी वजह से है कि वॉर 2 को निगेटिव रिव्यू मिले हैं, और इसका असर फिल्म पर पड़ा है. हालांकि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है, लेकिन असली टेस्ट एक्सटेंडे वीकेंड बाद शुरू होगा. देखन वाली बात होगी कि वॉर 2 और कुली में कौन आगे निकल पाती है. 

ये भी पढ़ें:-पहले ही दिन ‘कुली’ की तबाही से थर्राया बॉक्स ऑफिस, साल की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को दी मात, बनाया ये तगड़ा रिकॉर्ड

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow