War 2 Vs Coolie Advance Booking: 'वॉर 2' ज्यादा स्क्रीन्स के साथ भी नहीं दे पाएगी 'कुली' को मात! एडवांस बुकिंग में आगे रजनीकांत
ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' का सामना साउथ सुपरस्टार की फिल्म 'कुली' से होने वाला है. दोनों ही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं जो 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. 'वॉर 2' और 'कुली' की रिलीज में अब महज चार दिन ही बाकी हैं और इससे पहले दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इसके साथ ही दोनों फिल्में कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज होंगी, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी 'वॉर 2' ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन के साथ थिएटर्स में दस्तक देगी. खास बात ये है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का हिंदी वर्जन 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाला है. जबकि रजनीकांत की फिल्म 'कुली' हिंदी बेल्ट में सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज की जाएगी. 'वॉर 2' ने एडवांस बुकिंग में कतना कमाया?'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म फर्स्ट डे के लिए अब तक लाखों रुपए कमा चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अभी तक कुल 9 हजार 495 टिकट बेचे है. इसी के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 35.16 लाख रुपए कमा लिए हैं. ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 1.29 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़रजनीकांत की फिल्म 'कुली' एडवांस बुकिंग में धुनकर नोट छाप रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए अभी तक 4 लाख 97 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री कर ली है. इसी तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 10.32 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 16.45 करोड़ रुपए हो गया है. ऐसे में साफ है कि 'कुली' 'वॉर 2' से कहीं ज्यादा आगे है और ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद ऋतिक रोशन की फिल्म 'कुली' से पिछड़ सकती है.

ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' का सामना साउथ सुपरस्टार की फिल्म 'कुली' से होने वाला है. दोनों ही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं जो 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं.
'वॉर 2' और 'कुली' की रिलीज में अब महज चार दिन ही बाकी हैं और इससे पहले दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इसके साथ ही दोनों फिल्में कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज होंगी, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है.
View this post on Instagram
5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी 'वॉर 2'
- ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन के साथ थिएटर्स में दस्तक देगी.
- खास बात ये है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का हिंदी वर्जन 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाला है.
- जबकि रजनीकांत की फिल्म 'कुली' हिंदी बेल्ट में सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज की जाएगी.
'वॉर 2' ने एडवांस बुकिंग में कतना कमाया?
'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म फर्स्ट डे के लिए अब तक लाखों रुपए कमा चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अभी तक कुल 9 हजार 495 टिकट बेचे है. इसी के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 35.16 लाख रुपए कमा लिए हैं. ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 1.29 करोड़ तक ही पहुंच पाया है.
'कुली' ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' एडवांस बुकिंग में धुनकर नोट छाप रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए अभी तक 4 लाख 97 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री कर ली है. इसी तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 10.32 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 16.45 करोड़ रुपए हो गया है. ऐसे में साफ है कि 'कुली' 'वॉर 2' से कहीं ज्यादा आगे है और ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद ऋतिक रोशन की फिल्म 'कुली' से पिछड़ सकती है.
What's Your Reaction?






