War 2 Collection Day 4: आमिर खान ने डेढ़ महीने मशक्कत कर बनाया था रिकॉर्ड, 'वॉर 2' ने 4 दिन में तोड़ दिया
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने मिलकर हिंदी से लेकर तेलुगु तक, हर जगह बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा हुआ है. 14 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के साथ रिलीज हुई इन दोनों की फिल्म 'वॉर 2' ने ओपनिंग डे से रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने शुरू कर दिए थे. फिल्म आज अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन यानी आज चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करना शुरू कर चुकी है. फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जान लेते हैं फिल्म की अब तक की कमाई. साथ ही, जानेंगे कि आज फिल्म ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है. 'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्पाई यूनिवर्स की इस छठी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन ये कमाई 57.35 करोड़ और 33.25 करोड़ रही. चौथे दिन यानी आज 4:05 बजे तक 15.56 करोड़ रुपये कमाते हुए 'वॉर 2' ने 158.16 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'वॉर 2' बनेगी 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म? 'वॉर 2' ने इस साल रिलीज हुई टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में केसरी 2 (92.59 करोड़), सिकंदर (110.36 करोड़), स्काई फोर्स (113.62 करोड़) को पीछे करते हुए 6वां नंबर अपने नाम कर लिया है और अब आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और अजय देवगन की 'रेड 2' फिल्म का अगला निशाना है. अगर इन दोनों फिल्मों की कमाई आज पार कर लेती हैं तो ऋतिक की फिल्म आज ही इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी. नीचे आप उन बड़ी फिल्मों की लिस्ट देख सकते हैं जिनसे अभी 'वॉर 2' पीछे है. बता दें कि फाइनल डेटा आने तक 'सितारे जमीन पर' का कलेक्शन पीछे हो सकता है. और अगर ऐसा होता है तो फिल्म पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी. छावा- 601.54 करोड़ सैयारा- 323.87 करोड़ हाउसफुल 5- 183.38 करोड़ रेड 2- 173.44 करोड़ सितारे जमीन पर- 166.18 करोड़ View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'वॉर 2' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म ने 3 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. इसमें आज का कलेक्शन जोड़ दें तो फिल्म अभी तक अपने बजट का करीब 62 प्रतिशत पहले ही वीकेंड में निकल चुकी है.

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने मिलकर हिंदी से लेकर तेलुगु तक, हर जगह बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा हुआ है. 14 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के साथ रिलीज हुई इन दोनों की फिल्म 'वॉर 2' ने ओपनिंग डे से रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने शुरू कर दिए थे.
फिल्म आज अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन यानी आज चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करना शुरू कर चुकी है. फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जान लेते हैं फिल्म की अब तक की कमाई. साथ ही, जानेंगे कि आज फिल्म ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है.
'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्पाई यूनिवर्स की इस छठी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन ये कमाई 57.35 करोड़ और 33.25 करोड़ रही.
चौथे दिन यानी आज 4:05 बजे तक 15.56 करोड़ रुपये कमाते हुए 'वॉर 2' ने 158.16 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'वॉर 2' बनेगी 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म?
'वॉर 2' ने इस साल रिलीज हुई टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में केसरी 2 (92.59 करोड़), सिकंदर (110.36 करोड़), स्काई फोर्स (113.62 करोड़) को पीछे करते हुए 6वां नंबर अपने नाम कर लिया है और अब आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और अजय देवगन की 'रेड 2' फिल्म का अगला निशाना है.
अगर इन दोनों फिल्मों की कमाई आज पार कर लेती हैं तो ऋतिक की फिल्म आज ही इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी. नीचे आप उन बड़ी फिल्मों की लिस्ट देख सकते हैं जिनसे अभी 'वॉर 2' पीछे है. बता दें कि फाइनल डेटा आने तक 'सितारे जमीन पर' का कलेक्शन पीछे हो सकता है. और अगर ऐसा होता है तो फिल्म पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी.
- छावा- 601.54 करोड़
- सैयारा- 323.87 करोड़
- हाउसफुल 5- 183.38 करोड़
- रेड 2- 173.44 करोड़
- सितारे जमीन पर- 166.18 करोड़
View this post on Instagram
'वॉर 2' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
400 करोड़ रुपये के बजट में बनी अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म ने 3 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. इसमें आज का कलेक्शन जोड़ दें तो फिल्म अभी तक अपने बजट का करीब 62 प्रतिशत पहले ही वीकेंड में निकल चुकी है.
What's Your Reaction?






