War 2 Box Office Collection Day 12: ‘वॉर 2’ का दूसरे मंडे टेस्ट में हुआ बुरा हाल, अब फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता! जानें- 12 दिनों का कलेक्शन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है. रिलीज से पहले इस फिल्म का बज देखकर लग रहा था जैसे साल की सबसे बड़ी फिल्म ये ही बनेगी लेकिन ओपनिंग वीकेंड के बाद से ये ऐसी पटरी से उतरी की इसकी कमाई भी हर दिन घटती चली हालांकि इसने दूसरे वीकेंड अपनी रफ्तार भी बढ़ाई लेकिन ये डबल डिजीट में कमाई नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं दूसरे मंडे टेस्ट में ‘वॉर 2’ का क्या हाल हुआ है? ‘वॉर 2’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई? वाईआरएफ ने अपनी स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ पर खूब पैसा लगाया. ऋतिक रोशन से साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लिया गया ताकि फिल्म हिंदी में ही नहीं साउथ में भी धमाल मचा दे. लेकिन सारा स्ट्रैटजी फिल्म की रिलीज के बाद धरी की धरी रह गई. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद फिल्म की कमजोर कहानी की आलोचना भी हुई जिसके चलते ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई. यहां तक कि ये रिलीज के पहले हफ्ते में ही सिंगल डिजीट में सिमट गई थी तब से ये बॉक्स ऑफिस टिके रहने की जद्दोजहद ही कर रही है. अब ये दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘वॉर 2’ ने पहले हफ्ते 204.25 करोड़ का कारोबार किया था.इसके बाद 9वें दिन इसकी कमाई 4 करोड़, 10वें दिन 6.5 करोड़ और 11 वें दिन 7.25 करोड़ रुपये रही, वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 12वें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 224.25 करोड़ रुपये हो गई है. ‘वॉर 2’ बन गई मेकर्स के लिए घाटे का सौदा‘वॉर 2’ की कमाई में दूसरे वीकेंड बेशक तेजी आई थी लेकिन दूसरे मंडे ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धड़ाम हो गई है. इसी के साथ इसने 12वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. फिल्म की इतनी बुरी हालत होगी किसी ने सोचा भी नहीं था. शॉकिंग बात ये है कि ‘वॉर 2’ 400 से 450 करोड़ के बजट में बनी है वहीं इसने 12 दिनों में 224.25 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अपन लागत वसूलने से ये अभी बहुत दूर है. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसा ठंडा परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए तो ‘वॉर 2’ अपनी लागत नहीं निकाल सकती. इसी के साथ ये फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हो चुकी है. ‘वॉर 2’ कास्ट परएक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एन.टी. रामा राव जूनियर, कियारा आडवाणी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण बडोला, अरिस्ता मेहता, विजय विक्रम सिंह, के.सी. शंकर सहायक भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म में रेशमा बॉम्बेवाला, अभिषेक भालेराव, माधुरी भाटिया, अनुपम भट्टाचार्य, ज़ाचरी कॉफ़िन, मंथन दर्जी, बॉबी देओल, हरदीप धूपिया और बेनेडिक्ट गैरेट भी हैं. ये भी पढ़ें:-Tanya Mittal Lifestyle: तान्या मित्तल कौन हैं? जानें- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट की लाइफस्टाइल से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है. रिलीज से पहले इस फिल्म का बज देखकर लग रहा था जैसे साल की सबसे बड़ी फिल्म ये ही बनेगी लेकिन ओपनिंग वीकेंड के बाद से ये ऐसी पटरी से उतरी की इसकी कमाई भी हर दिन घटती चली हालांकि इसने दूसरे वीकेंड अपनी रफ्तार भी बढ़ाई लेकिन ये डबल डिजीट में कमाई नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं दूसरे मंडे टेस्ट में ‘वॉर 2’ का क्या हाल हुआ है?
‘वॉर 2’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
वाईआरएफ ने अपनी स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ पर खूब पैसा लगाया. ऋतिक रोशन से साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लिया गया ताकि फिल्म हिंदी में ही नहीं साउथ में भी धमाल मचा दे. लेकिन सारा स्ट्रैटजी फिल्म की रिलीज के बाद धरी की धरी रह गई. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद फिल्म की कमजोर कहानी की आलोचना भी हुई जिसके चलते ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई.
यहां तक कि ये रिलीज के पहले हफ्ते में ही सिंगल डिजीट में सिमट गई थी तब से ये बॉक्स ऑफिस टिके रहने की जद्दोजहद ही कर रही है. अब ये दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘वॉर 2’ ने पहले हफ्ते 204.25 करोड़ का कारोबार किया था.इसके बाद 9वें दिन इसकी कमाई 4 करोड़, 10वें दिन 6.5 करोड़ और 11 वें दिन 7.25 करोड़ रुपये रही,
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 12वें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 224.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘वॉर 2’ बन गई मेकर्स के लिए घाटे का सौदा
‘वॉर 2’ की कमाई में दूसरे वीकेंड बेशक तेजी आई थी लेकिन दूसरे मंडे ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धड़ाम हो गई है. इसी के साथ इसने 12वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. फिल्म की इतनी बुरी हालत होगी किसी ने सोचा भी नहीं था. शॉकिंग बात ये है कि ‘वॉर 2’ 400 से 450 करोड़ के बजट में बनी है वहीं इसने 12 दिनों में 224.25 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अपन लागत वसूलने से ये अभी बहुत दूर है. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसा ठंडा परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए तो ‘वॉर 2’ अपनी लागत नहीं निकाल सकती. इसी के साथ ये फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हो चुकी है.
‘वॉर 2’ कास्ट पर
एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एन.टी. रामा राव जूनियर, कियारा आडवाणी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण बडोला, अरिस्ता मेहता, विजय विक्रम सिंह, के.सी. शंकर सहायक भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म में रेशमा बॉम्बेवाला, अभिषेक भालेराव, माधुरी भाटिया, अनुपम भट्टाचार्य, ज़ाचरी कॉफ़िन, मंथन दर्जी, बॉबी देओल, हरदीप धूपिया और बेनेडिक्ट गैरेट भी हैं.
ये भी पढ़ें:-Tanya Mittal Lifestyle: तान्या मित्तल कौन हैं? जानें- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट की लाइफस्टाइल से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ
What's Your Reaction?






