Video: सनी देओल ने रिवील किया 'इक्का' से फर्स्ट लुक, कहा- 'ना कोई गुलाम ना कोई बादशाह'
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल एक बार फिल्म पर्दे पर एक्टिव हो गए हैं. 'गदर 2' की सक्सेस के बाद एक्टर के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है. हाल ही में अपने बर्थडे पर सनी देओल ने अपनी फिल्म गबरू से अपना फर्स्ट लुक और रिलीज डेट शेयर की थी. वहीं अब एक्टर ने अपनी फिल्म 'इक्का' से अपना फर्स्ट लुक दिखा दिया है. सनी देओल ने कुछ समय पहले 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी की थी. अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'इक्का' की शूटिंग शुरू कर दी है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर 'इक्का' से अपना फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनका डैपर लुक देखने को मिला. ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए वो काफी हैंडसम दिख रहे हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी और हेयरस्टाइल सनी देओल को शानदार लुक दे रहे हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) 'ना कोई गुलाम ना कोई बादशाह, सिर्फ 'इक्का'''इक्का' से अपना फर्स्ट लुक वीडियो शेयर करने हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा- 'ना कोई गुलाम ना कोई बादशाह, सिर्फ 'इक्का'.' इसके आगे एक्टर ने शूटिंग इमोजी भी ऐड किया है. अब फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ''इक्का' का इंतजार कर रहा हूं.' दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.' वहीं एक यूजर ने कहा- 'तगड़ा लुक है पाजी.' 'इक्का' से ओटीटी डेब्यू करेंगे सनी देओलबता दें कि सनी देओल फिल्म 'इक्का' से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जिसमें उनके साथ अक्षय खन्ना भी होंगे. दक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने 'इक्का' के लिए 30 करोड़ रुपए की फीस ली है. इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. 'इक्का' की शानदार स्टार कास्टसनी देओल और अक्षय खन्ना के साथ-साथ 'इक्का' में करीना कपूर, काजोल और रानी मुखर्जी भी होंगी. इसके अलावा तिलोत्तमा शोमे और दीया मिर्जा भी फिल्म में दिखाई देंगी.
                                बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल एक बार फिल्म पर्दे पर एक्टिव हो गए हैं. 'गदर 2' की सक्सेस के बाद एक्टर के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है. हाल ही में अपने बर्थडे पर सनी देओल ने अपनी फिल्म गबरू से अपना फर्स्ट लुक और रिलीज डेट शेयर की थी. वहीं अब एक्टर ने अपनी फिल्म 'इक्का' से अपना फर्स्ट लुक दिखा दिया है.
सनी देओल ने कुछ समय पहले 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी की थी. अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'इक्का' की शूटिंग शुरू कर दी है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर 'इक्का' से अपना फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनका डैपर लुक देखने को मिला. ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए वो काफी हैंडसम दिख रहे हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी और हेयरस्टाइल सनी देओल को शानदार लुक दे रहे हैं.
View this post on Instagram
'ना कोई गुलाम ना कोई बादशाह, सिर्फ 'इक्का''
'इक्का' से अपना फर्स्ट लुक वीडियो शेयर करने हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा- 'ना कोई गुलाम ना कोई बादशाह, सिर्फ 'इक्का'.' इसके आगे एक्टर ने शूटिंग इमोजी भी ऐड किया है. अब फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ''इक्का' का इंतजार कर रहा हूं.' दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.' वहीं एक यूजर ने कहा- 'तगड़ा लुक है पाजी.'


 'इक्का' से ओटीटी डेब्यू करेंगे सनी देओल
बता दें कि सनी देओल फिल्म 'इक्का' से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जिसमें उनके साथ अक्षय खन्ना भी होंगे. दक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने 'इक्का' के लिए 30 करोड़ रुपए की फीस ली है. इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
'इक्का' की शानदार स्टार कास्ट
सनी देओल और अक्षय खन्ना के साथ-साथ 'इक्का' में करीना कपूर, काजोल और रानी मुखर्जी भी होंगी. इसके अलावा तिलोत्तमा शोमे और दीया मिर्जा भी फिल्म में दिखाई देंगी.                        
What's Your Reaction?