Vash Level 2 Box Office Day 3: इस हॉरर फिल्म के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, 'वॉर 2' भी हुई ढेर, तीन दिनों में कमा लिए इतने करोड़

कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित ‘वश लेवल 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई गुजराती साइकोलॉजकिल सुपरनैचुरल फिल्म "वश" की सीक्वल है. ‘वश’ की दूसरी इंस्टॉलमेंट ‘वश विवश 2’ के नाम से हिंदी में भी रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता को और बढ़ा रहा है. चलिए जानते हैं जानकी बोदीवाला, हितू कनोडिया, मोनल गज्जर और हितेन कुमार स्टारर, ‘वश लेवल 2’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है? ‘वश लेवल 2’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? वश लेवल 2 ने पहले दो दिनों में शानदार परफॉर्म करने के बाद शुक्रवार को अपनी कमाई में 80 लाख रुपये और जोड़ लिए. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वश 2 का तीन दिनों का कुल कारोबार अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.95 करोड़ रुपये हो गया है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फल्मों के आगे धड़ल्ले से कमाई कर रही है. शुकव्रार तो इसने ऋतिक रोशन की वॉर 2 ( तीसरे शुक्रवार को 65 लाख रुपये) से ज्यादा कलेक्शन किया है. बता दें  कि ये फिल्म रेग्लूयर शुक्रवार को रिलीज नहीं हुई थी. इस गुजराती फिल्म ने बुधवार को रिलीज़ का ऑप्शन चुना, यानी इसका ओपनिंग वीकेंड 5 दिनों का है. इसने भारत में 1.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जिससे यह किसी भी गुजराती फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. अपनी ओरिजनल भाषा में तो यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है, साथ ही हिंदी में भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. अकेले हिंदी डब वर्जन में इसने पिछले तीन दिनों में लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई की है और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसकी कमाई में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है. वश लेवल 2 ओपनिंग वीकेंड पर कितनी कर सकती है कमाईदर्शकों से मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के साथ, ‘वश लेवल 2’ के शनिवार और रविवार को भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है, और यह अब तक का सबसे बड़ा कारोबारी दिन बनने की संभावना है. अगर यह अच्छी कमाई करती है, तो ये साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल ड्रामा अपने 5 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 4-5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. इस  फिल्म को हिंदी में और भी ज़्यादा कमाई करनी चाहिए थी, लेकिन दिक्कत ये है कि नॉर्थ रिजन में इसका प्रदर्शन सीमित है. इसके अलावा, जानकी बोदीवाला स्टारर ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स की परम सुंदरी से टकरा रही है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वश लेवल 2 हिंदी दर्शकों के लिए एक और महावतार नरसिम्हा बन पाती है है नहीं ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office 1:‘परम सुंदरी’ ने आते ही साल 2025 की 24 फिल्मों की कर दी छुट्टी, पहले दिन इतने करोड़ से खोला खाता

Aug 30, 2025 - 07:30
 0
Vash Level 2 Box Office Day 3: इस हॉरर फिल्म के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, 'वॉर 2' भी हुई ढेर, तीन दिनों में कमा लिए इतने करोड़

कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित ‘वश लेवल 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई गुजराती साइकोलॉजकिल सुपरनैचुरल फिल्म "वश" की सीक्वल है. ‘वश’ की दूसरी इंस्टॉलमेंट ‘वश विवश 2’ के नाम से हिंदी में भी रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता को और बढ़ा रहा है. चलिए जानते हैं जानकी बोदीवाला, हितू कनोडिया, मोनल गज्जर और हितेन कुमार स्टारर, ‘वश लेवल 2’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?

वश लेवल 2’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
वश लेवल 2 ने पहले दो दिनों में शानदार परफॉर्म करने के बाद शुक्रवार को अपनी कमाई में 80 लाख रुपये और जोड़ लिए. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वश 2 का तीन दिनों का कुल कारोबार अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.95 करोड़ रुपये हो गया है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फल्मों के आगे धड़ल्ले से कमाई कर रही है. शुकव्रार तो इसने ऋतिक रोशन की वॉर 2 ( तीसरे शुक्रवार को 65 लाख रुपये) से ज्यादा कलेक्शन किया है.

बता दें  कि ये फिल्म रेग्लूयर शुक्रवार को रिलीज नहीं हुई थी. इस गुजराती फिल्म ने बुधवार को रिलीज़ का ऑप्शन चुना, यानी इसका ओपनिंग वीकेंड 5 दिनों का है. इसने भारत में 1.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जिससे यह किसी भी गुजराती फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.

अपनी ओरिजनल भाषा में तो यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है, साथ ही हिंदी में भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. अकेले हिंदी डब वर्जन में इसने पिछले तीन दिनों में लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई की है और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसकी कमाई में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.

वश लेवल 2 ओपनिंग वीकेंड पर कितनी कर सकती है कमाई
दर्शकों से मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के साथ, ‘वश लेवल 2’ के शनिवार और रविवार को भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है, और यह अब तक का सबसे बड़ा कारोबारी दिन बनने की संभावना है. अगर यह अच्छी कमाई करती है, तो ये साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल ड्रामा अपने 5 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में 4-5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

इस  फिल्म को हिंदी में और भी ज़्यादा कमाई करनी चाहिए थी, लेकिन दिक्कत ये है कि नॉर्थ रिजन में इसका प्रदर्शन सीमित है. इसके अलावा, जानकी बोदीवाला स्टारर ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स की परम सुंदरी से टकरा रही है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वश लेवल 2 हिंदी दर्शकों के लिए एक और महावतार नरसिम्हा बन पाती है है नहीं

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office 1:‘परम सुंदरी’ ने आते ही साल 2025 की 24 फिल्मों की कर दी छुट्टी, पहले दिन इतने करोड़ से खोला खाता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow