कमल सदाना ने शेयर की ऐसी कहानी, जिसे सुन कर आप भी चौंक जाएंगे
सन 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कमल सदाना ने सोशल मीडिया �...
सन 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कमल सदाना ने सोशल मीडिया पर अपने जीवन की एक ऐसी दास्तान बताई है जिसे सुनकर लोग काफी शॉक्ड है। बेखुदी फिल्म में काजल सॉन्ग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे कमल सदाना, बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म थी और भी काफी एक्साइटेड भी थे लेकिन यह फिल्म करने से पहले उन्हें नहीं पता था कि उनके जीवन में कुछ ऐसा हो जाएगा कि उनका यह फिल्मी करियर खत्म हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं पूरी कहानी।
हुआ एक बड़ा हादसा
सिद्धार्थ कानन के साथ एक इंटरव्यू में कमल ने बताया, कि उनके 20 वे जन्मदिन पर उनके पिता ने कमल सदाना उनकी बहन और उनकी मां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली। कमल किसी तरह अपनी मां और बहन को अस्पताल लेकर गए, हालांकि गोली कमल सदाना को भी लगी थी उनका गर्दन पूरी तरह से इंजर्ड हो चुका था। कमल किसी तरह तो बच गए लेकिन वह अपनी मां और बहन को नहीं बचा पाए। कमल ने बताया कि उन्हें जो गोली लगी थी वह गर्दन की नव में नहीं लगी थी शायद इसलिए वह किसी तरह सरवाइव कर पाए। कमल ने बताया कि उनके पिता नशे में थे और नशे में ही उन्होंने गोली चला दी थी। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनके पिता एक बुरे व्यक्ति थे लेकिन न जाने उसे दिन उनके पिता को क्या हुआ था कि उन्होंने सब पर गोली चला दी थी।
आज भी नहीं मनाते है अपना जन्मदिन
अपने जन्मदिन के ही दिन कमल सदाना ने अपनी मां बहन और अपने पिता तीनों को खो दिया था। उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं है क्योंकि यह घटना उनके जन्मदिन से ही जुड़ी हुई है और उनके जन्मदिन इस घटना की बार-बार याद दिलाता है, जब वे अस्पताल से अपने घर लौटे थे तो उन्होंने अपने सामने तीन-तीन लाशों को देखा था और वह घटना उन्हें बार-बार याद आती रहती है। कमल सदन ने यह भी कहा की आज भी वह इस घर में रहते हैं जहां यह पूरी घटना हुए थी, क्योंकि उसे घर से उनकी कई अच्छी और बुरी यादें जुड़ी है। आपको बता दें कि कमल सदाना आज भी कई फिल्मों में नजर आते हैं जैसे हाल ही में उन्हें पीपा और श्याम मानिक शाह जैसी फिल्मों में बतौर साइड एक्टर के तौर पर देखा गया।
What's Your Reaction?