Theatre Releases This Week: 31 अक्टूबर को फुल रहेंगे थिएटर्स! 'द ताज स्टोरी', 'बाहुबली: द एपिक' समेत ये 7 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

अक्टूबर का आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर सिनेमा लवर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा. ये दिन कई नई रिलीज फिल्मों की सौगात देकर जाएगा. अपकमिंग फ्राइडे में थिएटर्स में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में 'बाहुबली: द एपिक', 'द ताज स्टोरी', 'मास जथारा' से लेकर 'इक कुड़ी' तक का नाम शामिल हैं. द ताज स्टोरी परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जिसे तुषार अमरीश गोयल ने डायरेक्ट किया है. 'द ताज स्टोरी' में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ भी नजर आएंगे. बाहुबली: द एपिक 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का रीएडिटेड और रीमास्टर्ड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' रिलीज की जाने वाली है. प्रभास स्टारर ये मेगा फिल्म 31 अक्टूबर को पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 3 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म को नई एडिटिंग, तकनीकी सुधार, और नए विजुअल ट्रीटमेंट के साथ रिलीज किया जाएगा. मास जथारा रवि तेजा की फिल्म 'मास जथारा' भी 31 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस तेलुगु एक्शन एंटरटेनर फिल्म में श्रीलीला लीड एक्ट्रेस के किरदार में दिखाई देंगी. सिंगल सलमा फिल्म 'सिंगल सलमा' में हुमा कुरैशी लीड रोल अदा करती नजर आएंगी. ये कॉमेडी रोमांटिक फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 'सिंगल सलमा' में सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े भी अहम किरदार में होंगे. इक कुड़ी शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. अमरजीत सरोन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. गुरजाज और निर्मल ऋषि भी 'इक कुड़ी' में अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे. ब्रैट कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ब्रैट' भी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में डार्लिंग कृष्णा और मनीषा कंडकुर लीड रोल निभाते नजर आएंगे. वन टू चा चा चा 'वन टू चा चा चा' को अभिषेक राज खेमका और रजनीश ठाकुर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में ललित प्रभाकर, नायरा बनर्जी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी होंगे.

Oct 27, 2025 - 23:30
 0
Theatre Releases This Week: 31 अक्टूबर को फुल रहेंगे थिएटर्स! 'द ताज स्टोरी', 'बाहुबली: द एपिक' समेत ये 7 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

अक्टूबर का आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर सिनेमा लवर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा. ये दिन कई नई रिलीज फिल्मों की सौगात देकर जाएगा. अपकमिंग फ्राइडे में थिएटर्स में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में 'बाहुबली: द एपिक', 'द ताज स्टोरी', 'मास जथारा' से लेकर 'इक कुड़ी' तक का नाम शामिल हैं.

द ताज स्टोरी

  • परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
  • ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जिसे तुषार अमरीश गोयल ने डायरेक्ट किया है.
  • 'द ताज स्टोरी' में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ भी नजर आएंगे.

बाहुबली: द एपिक

  • 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का रीएडिटेड और रीमास्टर्ड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' रिलीज की जाने वाली है.
  • प्रभास स्टारर ये मेगा फिल्म 31 अक्टूबर को पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
  • 3 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म को नई एडिटिंग, तकनीकी सुधार, और नए विजुअल ट्रीटमेंट के साथ रिलीज किया जाएगा.

मास जथारा

  • रवि तेजा की फिल्म 'मास जथारा' भी 31 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
  • इस तेलुगु एक्शन एंटरटेनर फिल्म में श्रीलीला लीड एक्ट्रेस के किरदार में दिखाई देंगी.

सिंगल सलमा

  • फिल्म 'सिंगल सलमा' में हुमा कुरैशी लीड रोल अदा करती नजर आएंगी.
  • ये कॉमेडी रोमांटिक फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
  • 'सिंगल सलमा' में सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े भी अहम किरदार में होंगे.

इक कुड़ी

  • शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.
  • अमरजीत सरोन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी.
  • गुरजाज और निर्मल ऋषि भी 'इक कुड़ी' में अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे.

ब्रैट

  • कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ब्रैट' भी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.
  • फिल्म में डार्लिंग कृष्णा और मनीषा कंडकुर लीड रोल निभाते नजर आएंगे.

वन टू चा चा चा

  • 'वन टू चा चा चा' को अभिषेक राज खेमका और रजनीश ठाकुर ने डायरेक्ट किया है.
  • इस फिल्म में ललित प्रभाकर, नायरा बनर्जी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी होंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow