The Hunt Ott Release Date: राजीव गांधी हत्याकांड से उठेगा पर्दा, इस दिन OTT पर आ रही है अमित स्याल की 'द हंट'
The Hunt- The Rajiv Gandhi Assassination Case: 1991 की गर्मियों की वो रात, जब एक धमाके ने न सिर्फ एक नेता की जान ली, बल्कि करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों को भी तोड़ दिया था. ये वही दिन था जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई. अब इस हत्याकांड की सच्चाई पर आधारित एक नई वेब सीरीज द हंट-द राजीव गांधी असैसिनेशन नाम से एक सीरीज आने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज हुआ है. View this post on Instagram A post shared by Sony LIV (@sonylivindia) ट्रेलर ने मचाया धमाल ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाती है, और किस तरह से केस की एक-एक परतें खुलने लगती हैं. हत्या की खबरें जैसे ही सामने आती हैं, देश की राजधानी यानी दिल्ली में हड़कंप मच जाता है. सरकार से लेकर मीडिया तक, हर कोई जवाब की मांग कर रहा है, लेकिन जवाबों को साजिशों की धुन में छुपा लिया जाता है, लेकिन बाहर नहीं आने दिया जाता. सीरीज में अमित सियाल, साहिल वैद , विद्युत गार्गी , भगवती पेरुमल जैसे कलाकार नजर आएंगे. इनकी अदाकरी सच्चाई से इतनी जुड़ी हुई है, कि आपको लगेगा, आप किसी डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि उसी वक्त की घटनाओं को फिर से जी रहे हैं. दबाव , राजनीति और साजिश की जाती है यह सीरीज केवल हत्या की बात नहीं करती है, यह उस माहौल की भी बात करती है, जहां सच्चाई को दबाने की भी कोशिश की गई थी. स्पेशल टीम के ऊपर राजनीतिक दबाव था, लेकिन कुछ अफसरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जांच जारी रखी. इस सीरीज के जरिए पहली बार दर्शक उन फाइलों की हकीकत को देखेंगे, जिन पर अब तक चुप्पी थी. द हंट सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि उस अंधेरे में डूबे सच की एक मशाल है, जिसे देखने के बाद शायद बहुत से सवालों के जवाब मिल जाएं. कब और कहां देखें द हंट (When And Where to Watch The Hunt - The Rajiv Gandhi Assassination Case) राजीव गांधी हत्याकांड पर बनी यह सीरीज 4 जुलाई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के डायरेक्टर नागेश कुकुनूर हैं. यह सीरीज दर्शकों को उन गलियों में ले जाएगी, जहां राजनीति , पावर और साजिशें एक साथ मिलती हैं.

The Hunt- The Rajiv Gandhi Assassination Case: 1991 की गर्मियों की वो रात, जब एक धमाके ने न सिर्फ एक नेता की जान ली, बल्कि करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों को भी तोड़ दिया था. ये वही दिन था जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई.
अब इस हत्याकांड की सच्चाई पर आधारित एक नई वेब सीरीज द हंट-द राजीव गांधी असैसिनेशन नाम से एक सीरीज आने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज हुआ है.
View this post on Instagram
ट्रेलर ने मचाया धमाल
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाती है, और किस तरह से केस की एक-एक परतें खुलने लगती हैं. हत्या की खबरें जैसे ही सामने आती हैं, देश की राजधानी यानी दिल्ली में हड़कंप मच जाता है.
सरकार से लेकर मीडिया तक, हर कोई जवाब की मांग कर रहा है, लेकिन जवाबों को साजिशों की धुन में छुपा लिया जाता है, लेकिन बाहर नहीं आने दिया जाता.
सीरीज में अमित सियाल, साहिल वैद , विद्युत गार्गी , भगवती पेरुमल जैसे कलाकार नजर आएंगे. इनकी अदाकरी सच्चाई से इतनी जुड़ी हुई है, कि आपको लगेगा, आप किसी डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि उसी वक्त की घटनाओं को फिर से जी रहे हैं.
दबाव , राजनीति और साजिश की जाती है
यह सीरीज केवल हत्या की बात नहीं करती है, यह उस माहौल की भी बात करती है, जहां सच्चाई को दबाने की भी कोशिश की गई थी. स्पेशल टीम के ऊपर राजनीतिक दबाव था, लेकिन कुछ अफसरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जांच जारी रखी.
इस सीरीज के जरिए पहली बार दर्शक उन फाइलों की हकीकत को देखेंगे, जिन पर अब तक चुप्पी थी. द हंट सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि उस अंधेरे में डूबे सच की एक मशाल है, जिसे देखने के बाद शायद बहुत से सवालों के जवाब मिल जाएं.
कब और कहां देखें द हंट (When And Where to Watch The Hunt - The Rajiv Gandhi Assassination Case)
राजीव गांधी हत्याकांड पर बनी यह सीरीज 4 जुलाई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के डायरेक्टर नागेश कुकुनूर हैं. यह सीरीज दर्शकों को उन गलियों में ले जाएगी, जहां राजनीति , पावर और साजिशें एक साथ मिलती हैं.
What's Your Reaction?






