The Bengal Files Day 1 Prediction: 'द बंगाल फाइल्स' को भारी पड़ेगा 'बागी 4' से क्लैश! ओपनिंग डे पर कमाएगी सिर्फ इतने नोट

विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. ऐसे में सबकी निगाहें 'द बंगाल फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है. रिलीज से पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन सामने आ गया है. 5 सितंबर को सिनेमाघरों में 'द बंगाल फाइल्स' के साथ कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस लिस्ट में एक नाम 'बागी 4' जैसी बड़ी फिल्म का भी है. टाइगर श्रॉफ की ये फ्रेंचाइजी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में 'द बंगाल फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 'बागी 4' का असर देखने को मिल सकता है. 'द बंगाल फाइल्स' ओपनिंग डे प्रीडिक्शन 'द बंगाल फाइल्स' के लिए एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अब फिल्म के ओपनिंग डे प्रीडिक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म पहले दिन 2.50 से 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. 'द बंगाल फाइल्स' अगर 3 करोड़ की भी ओपनिंग करती है तो ये विवेक अग्निहोत्री के करियर दूसरी बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. पहले नंबर पर 2022 की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' है जिसने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. 'द बंगाल फाइल्स' की कहानी और स्टार कास्ट'द बंगाल फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर बेस्ड है, जिसमें हिंसा और नरसंहार को दिखाया गया है. 'द बंगाल फाइल्स' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, और नमाशी चक्रवर्ती अहम किरदार में हैं. वहीं राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी 'द बंगाल फाइल्स' का हिस्सा हैं.

Sep 2, 2025 - 17:30
 0
The Bengal Files Day 1 Prediction: 'द बंगाल फाइल्स' को भारी पड़ेगा 'बागी 4' से क्लैश! ओपनिंग डे पर कमाएगी सिर्फ इतने नोट

विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. ऐसे में सबकी निगाहें 'द बंगाल फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है. रिलीज से पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन सामने आ गया है.

5 सितंबर को सिनेमाघरों में 'द बंगाल फाइल्स' के साथ कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस लिस्ट में एक नाम 'बागी 4' जैसी बड़ी फिल्म का भी है. टाइगर श्रॉफ की ये फ्रेंचाइजी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में 'द बंगाल फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 'बागी 4' का असर देखने को मिल सकता है.

'द बंगाल फाइल्स' ओपनिंग डे प्रीडिक्शन

  • 'द बंगाल फाइल्स' के लिए एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अब फिल्म के ओपनिंग डे प्रीडिक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं.
  • पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म पहले दिन 2.50 से 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
  • 'द बंगाल फाइल्स' अगर 3 करोड़ की भी ओपनिंग करती है तो ये विवेक अग्निहोत्री के करियर दूसरी बड़ी ओपनर साबित हो सकती है.
  • पहले नंबर पर 2022 की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' है जिसने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.

'द बंगाल फाइल्स' की कहानी और स्टार कास्ट
'द बंगाल फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर बेस्ड है, जिसमें हिंसा और नरसंहार को दिखाया गया है. 'द बंगाल फाइल्स' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, और नमाशी चक्रवर्ती अहम किरदार में हैं. वहीं राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी 'द बंगाल फाइल्स' का हिस्सा हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow