Thamma Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर हावी हुई 'थामा', तीसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार, काजोल की 'मां' को भी दी पटखनी

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. दिवाली रिलीज इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की थी. हालांकि दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट भी आई फिर भी इसने खूब नोट छापे. चलिए यहां जानते हैं 'थामा' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है? 'थामा' ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन? आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए खूब ऑडियंस पहुंच रही है और इसी के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में अच्छी-खासी कमाई तो कर ही ली है साथ ही कई फिल्मों को धूल भी चटा दी है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'थामा' ने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं दूसरे दिन इसने 22.50 फीसदी की गिरावट के साथ  बॉक्स ऑफिस पर 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'थामा' ने रिलीज के  तीसरे दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ अब फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 55.10 करोड़ रुपये हो गया है. काजोल की मां को पछाड़ा अब भेड़िया को मात देने के करीब'थामा' ने पहले ही काजोल की मां की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. मां ने भारत में 36.08 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 49.75 करोड़ रुपये कमाए थे.  हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत 'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर हावी हो चुकी है. वहीं अब ये वरुण धवन की 'भेड़िया' को पछाड़ने के करीब है. बता दें कि ‘भेड़िया’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 68.99 करोड़ रुपये कमाए थे. क्या वीकेंड तक 100 करोड़ी बन पाएगी 'थामा'दिनेश विजान द्वारा निर्मित मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) फिल्म शहरी और प्रीमियम मल्टीप्लेक्स सर्किट में लगातार बेहतरीन परफॉर्म कर रही है और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते लोगों की दिलचस्पी इसमें बन गई है. हालांकि 6 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में इसके 100 करोड़ रुपये कमाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है लेकिन ट्रेंड को देखते हुए ये 90 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. इसी के साथ ये आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.  

Oct 24, 2025 - 07:30
 0
Thamma Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर हावी हुई 'थामा', तीसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार, काजोल की 'मां' को भी दी पटखनी

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. दिवाली रिलीज इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की थी. हालांकि दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट भी आई फिर भी इसने खूब नोट छापे. चलिए यहां जानते हैं 'थामा' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

'थामा' ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए खूब ऑडियंस पहुंच रही है और इसी के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में अच्छी-खासी कमाई तो कर ही ली है साथ ही कई फिल्मों को धूल भी चटा दी है.

  • फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'थामा' ने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं दूसरे दिन इसने 22.50 फीसदी की गिरावट के साथ  बॉक्स ऑफिस पर 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'थामा' ने रिलीज के  तीसरे दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ अब फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 55.10 करोड़ रुपये हो गया है.

काजोल की मां को पछाड़ा अब भेड़िया को मात देने के करीब
'थामा' ने पहले ही काजोल की मां की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. मां ने भारत में 36.08 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 49.75 करोड़ रुपये कमाए थे.  हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत 'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर हावी हो चुकी है. वहीं अब ये वरुण धवन की 'भेड़िया' को पछाड़ने के करीब है. बता दें कि ‘भेड़िया’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 68.99 करोड़ रुपये कमाए थे.

क्या वीकेंड तक 100 करोड़ी बन पाएगी 'थामा'
दिनेश विजान द्वारा निर्मित मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) फिल्म शहरी और प्रीमियम मल्टीप्लेक्स सर्किट में लगातार बेहतरीन परफॉर्म कर रही है और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते लोगों की दिलचस्पी इसमें बन गई है. हालांकि 6 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में इसके 100 करोड़ रुपये कमाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है लेकिन ट्रेंड को देखते हुए ये 90 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. इसी के साथ ये आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow