Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बने 'गोकुल धाम' सोसायटी की सच्चाई नहीं जानते होंगे आप?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जितना पॉपुलर है, उतना ही लोकप्रिय है गोकुलधाम सोसायटी. शो के फैंस गोकुलधाम सोसायटी के बारे में छोटी-बड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. अक्सर शो में सिर्फ गोकुलधाम सोसायटी के कम्पाउंड को ही दिखाया जाता है. बता दें इसी हिस्से में शो की ज्यादातर शूटिंग होती है. वहीं, बाकी के हिस्सों को शो में मेकर्स नहीं दिखाते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जो गोकुलधाम सोसायटी दिखाई जा रही है वो मुंबई के गोरेगांव में बनी फिल्म सिटी में बनी है. शो के इस सेट को काफी पहले बनाया गया था. इस सेट पर नहीं है कोई फ्लैट हालांकि, बीच में इसका रेनोवेशन भी किया गया था जिस पर एपिसोड्स की एक सीरीज भी दिखाई गई थी.बता दें इस सेट पर सिर्फ बालकनी और कम्पाउंड के हिस्सों की ही शूटिंग होती है. यानि इस सेट पर सिर्फ आउटडोर शूटिंग होती है. इस सेट पर सिर्फ कम्पाउंड और बालकनी ही बनाया गया है, जबकि इस सेट पर कोई फ्लैट नहीं है. शो में अक्सर ये देखने को मिलता है कि हर कैरेक्टर का फ्लैट है, लेकिन इस सेट पर सच में ऐसा कुछ नहीं है. हालांकि, सेट पर एक ग्राउंड और मंदिर को भी तैयार किया गया है. शो में अक्सर पोपटलाल, जेठालाल, भिड़े, अय्यर, सोढ़ी और तारक मेहता का अंदर का घर भी दिखाया जाता है. लेकिन, उसकी शूटिंग इस सेट पर बिल्कुल भी नहीं होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले इनडोर शूटिंग के लिए कांदिवली में सेट बनाया गया था. हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि अब इस सेट को भी फिल्म सिटी में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब ये आजू-बाजू में है. देखा जाए तो 300 मीटर पर हमारा सेट है. अब ऐसा होता है आउटडोर से इनडोर पर जाओ और सीन शूट करके आओ. ये भी पढ़ें:-'तुलसी विरानी' ही नहीं ये किरदार भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं, लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'प्रेरणा' तक हैं शामिल  

Jul 31, 2025 - 14:30
 0
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah  में बने 'गोकुल धाम' सोसायटी की सच्चाई नहीं जानते होंगे आप?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जितना पॉपुलर है, उतना ही लोकप्रिय है गोकुलधाम सोसायटी. शो के फैंस गोकुलधाम सोसायटी के बारे में छोटी-बड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. अक्सर शो में सिर्फ गोकुलधाम सोसायटी के कम्पाउंड को ही दिखाया जाता है.

बता दें इसी हिस्से में शो की ज्यादातर शूटिंग होती है. वहीं, बाकी के हिस्सों को शो में मेकर्स नहीं दिखाते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जो गोकुलधाम सोसायटी दिखाई जा रही है वो मुंबई के गोरेगांव में बनी फिल्म सिटी में बनी है. शो के इस सेट को काफी पहले बनाया गया था.

इस सेट पर नहीं है कोई फ्लैट

हालांकि, बीच में इसका रेनोवेशन भी किया गया था जिस पर एपिसोड्स की एक सीरीज भी दिखाई गई थी.बता दें इस सेट पर सिर्फ बालकनी और कम्पाउंड के हिस्सों की ही शूटिंग होती है. यानि इस सेट पर सिर्फ आउटडोर शूटिंग होती है. इस सेट पर सिर्फ कम्पाउंड और बालकनी ही बनाया गया है, जबकि इस सेट पर कोई फ्लैट नहीं है.


शो में अक्सर ये देखने को मिलता है कि हर कैरेक्टर का फ्लैट है, लेकिन इस सेट पर सच में ऐसा कुछ नहीं है. हालांकि, सेट पर एक ग्राउंड और मंदिर को भी तैयार किया गया है. शो में अक्सर पोपटलाल, जेठालाल, भिड़े, अय्यर, सोढ़ी और तारक मेहता का अंदर का घर भी दिखाया जाता है.


लेकिन, उसकी शूटिंग इस सेट पर बिल्कुल भी नहीं होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले इनडोर शूटिंग के लिए कांदिवली में सेट बनाया गया था. हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि अब इस सेट को भी फिल्म सिटी में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब ये आजू-बाजू में है. देखा जाए तो 300 मीटर पर हमारा सेट है. अब ऐसा होता है आउटडोर से इनडोर पर जाओ और सीन शूट करके आओ.

ये भी पढ़ें:-'तुलसी विरानी' ही नहीं ये किरदार भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं, लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'प्रेरणा' तक हैं शामिल

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow