Sunday Box Office Collection: संडे को 10 फिल्मों के बीच जंग, 'बागी 4' हुई पस्त, दो फिल्मों ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, जानें-बाकियों का हाल

इस समय सिनेमाघरों में कई फ़िल्में चल रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं/ इन फ़िल्मों में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फ़िल्में शामिल है. 'बागी 4', 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' और 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' जहां पहले से ही सिनेमाघरों में मौजूद है. वहीं कई नई फिल्में 'मिराय', जापानी एनीमे फ़िल्म 'डेमन स्लेयर', अलावा 'एक चतुर नार' और 'जुगनुमा'  भी इन्हें टक्कर देने के लिए आ गई हैं. चलिए जानते हैं संडे को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है. 'मिराय' ने संडे को कितनी की कमाई? तेजा सज्जा स्टारर 'मिराय' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हु थी. इस फिल्म पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 13 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 15 करोड़ रुपये कमाए. फ़िल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 23 करोड़ रुपये कमा लिए थे. वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक संडे को यानी तीसरे दिन 'मिराय' ने 16.50 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ 'मिराय' की 3 दिनों की कुल कमाई 44.50 करोड़ रुपये हो गई है. डेमन स्लेयर ने संडे को कितना किया कलेक्शन?जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' ने भारत में शानदार शुरुआत की है. इस फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार को दूसरे दिन भी इसने 13.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया इसने अब तक कुल 26.92 करोड़ रुपये कमा लिए. वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक संडे को यानी तीसरे दिन 'डेमन स्लेयर' ने 13.95 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ ''डेमन स्लेयर' की 3 दिनों की कुल कमाई 40.87 करोड़ रुपये हो गई है. एक चतुर नार ने संडे को कितनी की कमाई?दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश स्टारर फिल्म 'एक चतुर नार' की शुरुआत बेहद धीमी रही. इस फिल्म ने पहले दिन केवल 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, शनिवार को दूसरे दिन इसने 80 लाख रुपये कमाए. फिल्म ने दो दिनों में 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक संडे को यानी तीसरे दिन एक चतुर नार ने 72 लाख का कारोबार किया है. इसी के साथ एक चतुर नार की 3 दिनों की कुल कमाई 2.12 करोड़ रुपये हो गई है. बागी 4 ने दूसरे संडे को कितना किया कलेक्शन?टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू ने भी अहम रोल प्ले किये हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. बागी 4 ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद 8वें दिन इसने 1.25 करोड़ और 9वेंदिन 1.85 करोड़ का कारोबार किया वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद ‘बागी 4’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 49.75 करोड़ रुपये हो गई है. द बंगाल फाइल्स ने दूसरे संडे कितनी की कमाई?विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स'  का बागी 4 के साथ 5 सितंबर को क्लैश हुआ था. वहीं 'द बंगाल फाइल्स'  बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 8वें दिन इसने 60 लाख रुपये और 9वें दिन इसने 1.15 करोड़ कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द बंगाल फाइल्स'  ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 92 लाख का कारोबार किया है. इसी के साथ 'द बंगाल फाइल्स'   की 10 दिनों की कुल कमाई अब 13.92करोड़ रुपये हो गई है. द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दूसरे संडे कितनी की कमाई?हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे. और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 67 करोड़ रुपये रहा. वहीं 8वें दिन इसने 2 करोड़ रुपये कमाए और 9वें दिन इसका कलेक्शन 3.05 करोड़ रुपये रहा. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 2.44 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की 10 दिनों की कुल कमाई अब 74.49 करोड़ रुपये हो गई है. लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने तीसरे संडे कितनी की कमाईमलयालम फिल्म 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 47 करोड़ रुपये रही. इसके बाद 16वें दिन इसने 4.05 करोड़ रुपये और 17वें दिन 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को 5.61 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा'की 18 दिनों की कुल कमाई अब 118.01 करोड़ की कमाई की है.   ये भी पढ़ें:-Demon Slayer Collection Day 3: 'डेमन स्लेयर' ने दी 'मिशन इंपॉसिबल'-'जुरासिक वर्ल्ड' को मात, भारतीय सिनेमाघर खचाखच भरे

Sep 15, 2025 - 08:30
 0
Sunday Box Office Collection: संडे को 10 फिल्मों के बीच जंग, 'बागी 4' हुई पस्त, दो फिल्मों ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, जानें-बाकियों का हाल

इस समय सिनेमाघरों में कई फ़िल्में चल रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं/ इन फ़िल्मों में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फ़िल्में शामिल है. 'बागी 4', 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' और 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' जहां पहले से ही सिनेमाघरों में मौजूद है. वहीं कई नई फिल्में 'मिराय', जापानी एनीमे फ़िल्म 'डेमन स्लेयर', अलावा 'एक चतुर नार' और 'जुगनुमा'  भी इन्हें टक्कर देने के लिए आ गई हैं. चलिए जानते हैं संडे को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है.

'मिराय' ने संडे को कितनी की कमाई?
तेजा सज्जा स्टारर 'मिराय' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हु थी. इस फिल्म पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 13 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 15 करोड़ रुपये कमाए. फ़िल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 23 करोड़ रुपये कमा लिए थे.

  • वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक संडे को यानी तीसरे दिन 'मिराय' ने 16.50 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ 'मिराय' की 3 दिनों की कुल कमाई 44.50 करोड़ रुपये हो गई है.

डेमन स्लेयर ने संडे को कितना किया कलेक्शन?
जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' ने भारत में शानदार शुरुआत की है. इस फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार को दूसरे दिन भी इसने 13.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया इसने अब तक कुल 26.92 करोड़ रुपये कमा लिए.

  • वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक संडे को यानी तीसरे दिन 'डेमन स्लेयर' ने 13.95 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ''डेमन स्लेयर' की 3 दिनों की कुल कमाई 40.87 करोड़ रुपये हो गई है.

एक चतुर नार ने संडे को कितनी की कमाई?
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश स्टारर फिल्म 'एक चतुर नार' की शुरुआत बेहद धीमी रही. इस फिल्म ने पहले दिन केवल 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, शनिवार को दूसरे दिन इसने 80 लाख रुपये कमाए. फिल्म ने दो दिनों में 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

  • वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक संडे को यानी तीसरे दिन एक चतुर नार ने 72 लाख का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ एक चतुर नार की 3 दिनों की कुल कमाई 2.12 करोड़ रुपये हो गई है.

बागी 4 ने दूसरे संडे को कितना किया कलेक्शन?
टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू ने भी अहम रोल प्ले किये हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. बागी 4 ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद 8वें दिन इसने 1.25 करोड़ और 9वेंदिन 1.85 करोड़ का कारोबार किया

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद ‘बागी 4’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 49.75 करोड़ रुपये हो गई है.

द बंगाल फाइल्स ने दूसरे संडे कितनी की कमाई?
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स'  का बागी 4 के साथ 5 सितंबर को क्लैश हुआ था. वहीं 'द बंगाल फाइल्स'  बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 8वें दिन इसने 60 लाख रुपये और 9वें दिन इसने 1.15 करोड़ कमाए.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द बंगाल फाइल्स'  ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 92 लाख का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ 'द बंगाल फाइल्स'   की 10 दिनों की कुल कमाई अब 13.92करोड़ रुपये हो गई है.

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दूसरे संडे कितनी की कमाई?
हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे. और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 67 करोड़ रुपये रहा. वहीं 8वें दिन इसने 2 करोड़ रुपये कमाए और 9वें दिन इसका कलेक्शन 3.05 करोड़ रुपये रहा.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 2.44 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की 10 दिनों की कुल कमाई अब 74.49 करोड़ रुपये हो गई है.

लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने तीसरे संडे कितनी की कमाई
मलयालम फिल्म 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 47 करोड़ रुपये रही. इसके बाद 16वें दिन इसने 4.05 करोड़ रुपये और 17वें दिन 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को 5.61 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा'की 18 दिनों की कुल कमाई अब 118.01 करोड़ की कमाई की है.

 

ये भी पढ़ें:-Demon Slayer Collection Day 3: 'डेमन स्लेयर' ने दी 'मिशन इंपॉसिबल'-'जुरासिक वर्ल्ड' को मात, भारतीय सिनेमाघर खचाखच भरे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow