Stree, Demon Hunters, Shooting In Taiwan, Indian Mythology, Retro Songs & More With Arjan Bajwa

हाल ही में हमारी बात Arjan Bajwa से हुई उन्होंने बताया की कैसे industry के लोग फालतू की फिल्मों को horror फिल्मो में जोड़ देते हैं आज के जो नए director हैं कैसे वो किसी actor की movie hit हो जाने पर उसके पीछे पड़ जाते हैं साथ ही उन्होंने बताया उनका एक्टर बनने का कोई plan नहीं था बस अचानक से किसी को सुना की वह south जाकर साऊथ की films कर रहा है, बस फिर वहीं से मुझे भी लगा की मैं भी हैदराबाद जाकर वहां की फिल्में करू, उन्होंने पुराने गानों की तारीफ करते हुए कहा की पुराने गाने तारीफ ए काबिल होते है उनको सुनकर सुकून महसूस होता है, साथ ही उन्होंने बताया की audiance से बड़ा कोई director नहीं होता है, वह कहते हैं की जब भी हमारी मूवी release होती हैं तो हम public के comments जानना चाहते हैं वह हमारे नए director होते है, वह किस नजर से हमारी movie को देखना चाहते हैं वह बताते है, साथ ही उन्होंने बताया की जब तक कोई actor hit movie नहीं कर लेता है उसको कोई भी काम नहीं देता है चाहे वह कितनी भी अच्छी movie कर चूका हो. 

Aug 12, 2025 - 20:30
 0
Stree, Demon Hunters, Shooting In Taiwan, Indian Mythology, Retro Songs & More With Arjan Bajwa

हाल ही में हमारी बात Arjan Bajwa से हुई उन्होंने बताया की कैसे industry के लोग फालतू की फिल्मों को horror फिल्मो में जोड़ देते हैं आज के जो नए director हैं कैसे वो किसी actor की movie hit हो जाने पर उसके पीछे पड़ जाते हैं साथ ही उन्होंने बताया उनका एक्टर बनने का कोई plan नहीं था बस अचानक से किसी को सुना की वह south जाकर साऊथ की films कर रहा है, बस फिर वहीं से मुझे भी लगा की मैं भी हैदराबाद जाकर वहां की फिल्में करू, उन्होंने पुराने गानों की तारीफ करते हुए कहा की पुराने गाने तारीफ ए काबिल होते है उनको सुनकर सुकून महसूस होता है, साथ ही उन्होंने बताया की audiance से बड़ा कोई director नहीं होता है, वह कहते हैं की जब भी हमारी मूवी release होती हैं तो हम public के comments जानना चाहते हैं वह हमारे नए director होते है, वह किस नजर से हमारी movie को देखना चाहते हैं वह बताते है, साथ ही उन्होंने बताया की जब तक कोई actor hit movie नहीं कर लेता है उसको कोई भी काम नहीं देता है चाहे वह कितनी भी अच्छी movie कर चूका हो. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow