SSMB 29 या 'ग्लोब ट्रॉटर' नहीं 'वाराणसी' है राजामौली-महेश बाबू की फिल्म का नाम, जानें देश की सबसे महंगी मूवी की पूरी डिटेल्स
एसएस राजामौली की अपकमिंग एक्शन-एडवेंचर फिल्म का लुक और टाइटल रिवील हो चुका है. महेश की इस फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ है. हैदराबाद में आयोजित ‘ग्लोबट्रॉटर’ में य़े नाम रिवील किया गया है. इस इवेंट में सुपरस्टार महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और फिल्म में विलेन बने पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल हुए. इवेंट के लिए फैंस सुबह ही मेन्यू पर पहुंच चुके थे. 'वाराणसी' में दिखेगा महेश बाबू का गुस्से वाला अवतार ‘ग्लोबट्रॉटर’ इवेंट में महेश बाबू का फिल्म 'वाराणसी' के टाइटल के साथ उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. फिल्म के नए पोस्टर में महेश बाबू का लुक काफी गुस्से वाला नजर आ रहा है. उनका चेहरे पर चोट के घाव हैं और हाथ में एक त्रिशूल है. एक्टर नंदी पर बैठे हुए दिखाया गया है. एक्टर के इस लुक ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है. यूजर्स को फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर कहने लगे हैं. Babu ????????????#Varanasi ????❤️‍???? #MaheshBabu pic.twitter.com/JVfWJ0wyQ1 — ???????????????????????? ???????????????????? (@urslvlyNR) November 15, 2025 कब रिलीज होगी महेश बाबू की ‘वाराणसी’? ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की धमाकेदार सक्सेस के बाद अब एसएस राजामौली ‘वाराणसी’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं, वहीं उनके साथ पहली बार प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन शेयर करने जा रही है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार विलेन का रोल निभाएंगे. बता दें कि फिल्म के टाइटल और लुक से पहले इसकी रिलीज डेट सामने आई थी. फिल्म 25 मार्च, 2027 को पर्दे पर दस्तक दे सकती है. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. View this post on Instagram A post shared by Priyanka (@priyankachopra) प्रियंका का क्या है फिल्म में किरदार? बता दें कि फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इसमें एक्ट्रेस मंदाकिनी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस येलो साड़ी में नजर आई. उनके हाथ में बंदूक और चेहरे पर तेवर दिखाई दिए थे. पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. वहीं आज इवेंट के तहत फिल्म का टाइटल और महेश बाबू का धाकड़ लुक जारी किया गया. ये भी पढ़ें - ‘दिल दिया गल्लां’ पर तमन्ना भाटिया संग रोमांटिक हुए सलमान खान, केमिस्ट्री पर फैंस ने हारा दिल, बोले - ‘दोनों शादी कर लो..’
एसएस राजामौली की अपकमिंग एक्शन-एडवेंचर फिल्म का लुक और टाइटल रिवील हो चुका है. महेश की इस फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ है. हैदराबाद में आयोजित ‘ग्लोबट्रॉटर’ में य़े नाम रिवील किया गया है. इस इवेंट में सुपरस्टार महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और फिल्म में विलेन बने पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल हुए. इवेंट के लिए फैंस सुबह ही मेन्यू पर पहुंच चुके थे.
'वाराणसी' में दिखेगा महेश बाबू का गुस्से वाला अवतार
‘ग्लोबट्रॉटर’ इवेंट में महेश बाबू का फिल्म 'वाराणसी' के टाइटल के साथ उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. फिल्म के नए पोस्टर में महेश बाबू का लुक काफी गुस्से वाला नजर आ रहा है. उनका चेहरे पर चोट के घाव हैं और हाथ में एक त्रिशूल है. एक्टर नंदी पर बैठे हुए दिखाया गया है. एक्टर के इस लुक ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है. यूजर्स को फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर कहने लगे हैं.
Babu ????????????#Varanasi ????❤️???? #MaheshBabu pic.twitter.com/JVfWJ0wyQ1 — ???????????????????????? ???????????????????? (@urslvlyNR) November 15, 2025
कब रिलीज होगी महेश बाबू की ‘वाराणसी’?
‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की धमाकेदार सक्सेस के बाद अब एसएस राजामौली ‘वाराणसी’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं, वहीं उनके साथ पहली बार प्रियंका चोपड़ा स्क्रीन शेयर करने जा रही है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार विलेन का रोल निभाएंगे. बता दें कि फिल्म के टाइटल और लुक से पहले इसकी रिलीज डेट सामने आई थी. फिल्म 25 मार्च, 2027 को पर्दे पर दस्तक दे सकती है. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
प्रियंका का क्या है फिल्म में किरदार?
बता दें कि फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इसमें एक्ट्रेस मंदाकिनी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस येलो साड़ी में नजर आई. उनके हाथ में बंदूक और चेहरे पर तेवर दिखाई दिए थे. पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. वहीं आज इवेंट के तहत फिल्म का टाइटल और महेश बाबू का धाकड़ लुक जारी किया गया.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?