Son Of Sardaar 2 के लिए अजय देवगन ने क्यों नहीं ली फीस? मृणाल ठाकुर समेत इन एक्टर्स ने भी वसूली मोटी रकम

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म के बजट और स्टार कास्ट की फीस का खुलासा हो गया है. 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए अजय देवगन ने फीस नहीं ली है, वहीं दूसरे कलाकारों ने करोड़ों और लाखों वसूल किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' का बजट 100 करोड़ रुपए है. इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने कोई फीस नहीं ली है क्योंकि ये फिल्म जियो स्टूडियो और टी-सीरीज के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बनी है. ऐसे में अजय देवगन 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रॉफिट शेयर लेंगे. 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टार कास्ट फीस 'सन ऑफ सरदार 2' में मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी. फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपए की फीस ली है. मृणाल ठाकुर ने बाकी स्टार कास्ट के मुकाबले सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है. चंकी पांडे ने 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए 1 करोड़ रुपए वसूल किए हैं तो वहीं रवि किशन ने भी 50 लाख रुपए चार्ज किए हैं. संजय मिश्रा भी अजय देवगन की फिल्म का हिस्सा हैं. अपने रोल के लिए उन्होंने 20 लाख रुपए फीस ली है. अश्विनी कलसेकर भी 'सन ऑफ सरदार 2' में खास भूमिका अदा करेंगे. फिल्म के लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले हैं. वहीं शरत सक्सेना को 30 लाख रुपए फीस दी गई है. इसके अलावा दीपिका डोबरियाल को भी फिल्म के लिए 40 लाख रुपए रकम दी गई हैं. फिल्म में कुब्रा सैत और रोशनी वालिया भी नजर आएंगी. 13 साल बाद लौट रहा सीक्वल'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. अजय देवगन की ये सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है. सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है. वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है. 

Jul 27, 2025 - 23:30
 0
Son Of Sardaar 2 के लिए अजय देवगन ने क्यों नहीं ली फीस? मृणाल ठाकुर समेत इन एक्टर्स ने भी वसूली मोटी रकम

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म के बजट और स्टार कास्ट की फीस का खुलासा हो गया है. 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए अजय देवगन ने फीस नहीं ली है, वहीं दूसरे कलाकारों ने करोड़ों और लाखों वसूल किए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' का बजट 100 करोड़ रुपए है. इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने कोई फीस नहीं ली है क्योंकि ये फिल्म जियो स्टूडियो और टी-सीरीज के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बनी है. ऐसे में अजय देवगन 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रॉफिट शेयर लेंगे.

'सन ऑफ सरदार 2' की स्टार कास्ट फीस

  • 'सन ऑफ सरदार 2' में मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी. फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपए की फीस ली है.
  • मृणाल ठाकुर ने बाकी स्टार कास्ट के मुकाबले सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है.
  • चंकी पांडे ने 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए 1 करोड़ रुपए वसूल किए हैं तो वहीं रवि किशन ने भी 50 लाख रुपए चार्ज किए हैं.
  • संजय मिश्रा भी अजय देवगन की फिल्म का हिस्सा हैं. अपने रोल के लिए उन्होंने 20 लाख रुपए फीस ली है.
  • अश्विनी कलसेकर भी 'सन ऑफ सरदार 2' में खास भूमिका अदा करेंगे. फिल्म के लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले हैं.
  • वहीं शरत सक्सेना को 30 लाख रुपए फीस दी गई है.
  • इसके अलावा दीपिका डोबरियाल को भी फिल्म के लिए 40 लाख रुपए रकम दी गई हैं.
  • फिल्म में कुब्रा सैत और रोशनी वालिया भी नजर आएंगी.

13 साल बाद लौट रहा सीक्वल
'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. अजय देवगन की ये सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है. सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है. वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow