Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म को डूबने से बचाने के लिए मेकर्स ने अपनाई ये ट्रिक, इतनी सस्ती कर दी टिकट
अगस्त के महीने में फिल्मों की लाइनें लगी हुई हैं. अभी तक सिनेमाघरों पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और आने वाले दिनों में और रिलीज होने वाली हैं. इस महीने की शुरुआत में अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई थी. 'सन ऑफ सरदार 2' से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये खरी नहीं उतर पाई है. बजट भी पूरा करने के लिए फिल्म को बहुत मेहनत करनी पड़ रही है. ऐसे में मेकर्स एक ऑफर लेकर आ गए हैं. 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों पर 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट लंबी चौड़ी है. मगर सैयारा और महावतार नरसिम्हा की आंधी में ये फिल्म बहकर रह गई. अब दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं उससे पहले ही मेकर्स एक ऑफर लेकर आ गए हैं. View this post on Instagram A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) टिकट के दाम हुए कम 'सन ऑफ सरदार 2' ज्यादा से ज्यादा लोग देखने जाए इसके लिए मेकर्स एक नया ऑफर लेकर आए हैं. उन्होंने मंगलवार को टिकट के दाम 99 रुपये कर दिए हैं. जी हां, मतलब आज आप अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. ये ऑफर मेकर्स ने सिर्फ मंगलवार के लिए ही रखा है. बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई 'सन ऑफ सरदार 2' अब तक सिर्फ 43 करोड़ की ही कमाई कर पाई है. ये फिल्म 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई और अब इसके लिए 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार करना मुश्किल होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो 'सन ऑफ सरदार 2' करीब 150 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. ऐसे में फिल्म का 50 करोड़ भी नहीं कमा पाने की वजह से मेकर्स को बहुत मोटा झटका लगने वाला है. 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 में इसी नाम से आई फिल्म की सीक्वल है. सन ऑफ सरदार ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी मगर फिल्म का दूसरा पार्ट खास नहीं चल पाया है. ये भी पढ़ें: War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन की फिल्म ने बनाई पकड़, एडवांस बुकिंग से अब तक कर ली इतनी कमाई

अगस्त के महीने में फिल्मों की लाइनें लगी हुई हैं. अभी तक सिनेमाघरों पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और आने वाले दिनों में और रिलीज होने वाली हैं. इस महीने की शुरुआत में अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई थी. 'सन ऑफ सरदार 2' से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये खरी नहीं उतर पाई है. बजट भी पूरा करने के लिए फिल्म को बहुत मेहनत करनी पड़ रही है. ऐसे में मेकर्स एक ऑफर लेकर आ गए हैं.
'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों पर 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट लंबी चौड़ी है. मगर सैयारा और महावतार नरसिम्हा की आंधी में ये फिल्म बहकर रह गई. अब दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं उससे पहले ही मेकर्स एक ऑफर लेकर आ गए हैं.
View this post on Instagram
टिकट के दाम हुए कम
'सन ऑफ सरदार 2' ज्यादा से ज्यादा लोग देखने जाए इसके लिए मेकर्स एक नया ऑफर लेकर आए हैं. उन्होंने मंगलवार को टिकट के दाम 99 रुपये कर दिए हैं. जी हां, मतलब आज आप अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. ये ऑफर मेकर्स ने सिर्फ मंगलवार के लिए ही रखा है.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
'सन ऑफ सरदार 2' अब तक सिर्फ 43 करोड़ की ही कमाई कर पाई है. ये फिल्म 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई और अब इसके लिए 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार करना मुश्किल होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो 'सन ऑफ सरदार 2' करीब 150 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. ऐसे में फिल्म का 50 करोड़ भी नहीं कमा पाने की वजह से मेकर्स को बहुत मोटा झटका लगने वाला है.
'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 में इसी नाम से आई फिल्म की सीक्वल है. सन ऑफ सरदार ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी मगर फिल्म का दूसरा पार्ट खास नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन की फिल्म ने बनाई पकड़, एडवांस बुकिंग से अब तक कर ली इतनी कमाई
What's Your Reaction?






