Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28: ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए अब लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें- 28 दिनों में कितनी कर ली कमाई

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28: आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज पैकेट साबित हुई है. रिलीज़ से पहले, फिल्म की खास चर्चा नहीं थी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद लोगों के पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने इसके सितारे चमका दिए. फिर क्या था देखते ही देखते इसने कमाई का अंबार खड़ा कर लिया. हालांकि चौथा हफ्ता इसके लिए खास नहीं रहा और इसकी कमाई लाखों में सिमट गई. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 28वें दिन यानी चौथे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 28वें दिन कितना कलेक्शन किया? 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चार हफ्ते पूरा कर चुकी है. इस दौरान इसने खूब कमाई की है और अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. अब ये रिलीज के पांचवें हफ्ते में पहुंच चुकी है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़, तीसरे हफ्ते में 18.95 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं 22वें दिन फिल्म की कमाई 90 लाख, 23वें दिन 2.5 करोड़, 24वें दिन 2.85 करोड़, 25वें दिन 60 लाख, 26वें दिन 80 लाख और 27वें दिन 50 लाख का कारोबार किया वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 28वें दिन 46 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ की 28 दिनों की कुल कमाई अब 162.96 करोड़ रुपये हो गया है. ‘सितारे ज़मीन पर’ ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन"सितारे ज़मीन पर" ने 28 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 162.96 करोड़ की कमाई की है. जीएसटी सहित, इसका कुल कलेक्शन 191 करोड़ से ज्यादा हो गया है. विदेशों में, इसने 27 दिनों में अब तक 67 करोड़ की कमाई की है. भारत और विदेशों की कमाई को मिलाकर, इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 257.79 करोड़ की कमाई की है. वहीं 28वें दिन की कमाई मिलाकर वर्ल्डवाइड इसने 258 करोड़ कमा लिए हैं.             View this post on Instagram                       A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions) ‘सितारे ज़मीन पर’ स्टार कास्ट‘सितारे ज़मीन पर’ की स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में 10 न्यूरोडाइवर्जेंट कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है.  ये भी पढ़ें:-वो फिल्म जिसे देखने एक आदमी भी नहीं आया… फिर हुआ कुछ ऐसा कि टिकट ब्लैक में बिकने लगे

Jul 18, 2025 - 09:30
 0
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28: ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए अब लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें- 28 दिनों में कितनी कर ली कमाई

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 28: आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज पैकेट साबित हुई है. रिलीज़ से पहले, फिल्म की खास चर्चा नहीं थी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद लोगों के पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने इसके सितारे चमका दिए. फिर क्या था देखते ही देखते इसने कमाई का अंबार खड़ा कर लिया. हालांकि चौथा हफ्ता इसके लिए खास नहीं रहा और इसकी कमाई लाखों में सिमट गई. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 28वें दिन यानी चौथे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 28वें दिन कितना कलेक्शन किया?
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चार हफ्ते पूरा कर चुकी है. इस दौरान इसने खूब कमाई की है और अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. अब ये रिलीज के पांचवें हफ्ते में पहुंच चुकी है.

वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़, तीसरे हफ्ते में 18.95 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं 22वें दिन फिल्म की कमाई 90 लाख, 23वें दिन 2.5 करोड़, 24वें दिन 2.85 करोड़, 25वें दिन 60 लाख, 26वें दिन 80 लाख और 27वें दिन 50 लाख का कारोबार किया

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 28वें दिन 46 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ की 28 दिनों की कुल कमाई अब 162.96 करोड़ रुपये हो गया है.

सितारे ज़मीन पर’ ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन
"सितारे ज़मीन पर" ने 28 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 162.96 करोड़ की कमाई की है. जीएसटी सहित, इसका कुल कलेक्शन 191 करोड़ से ज्यादा हो गया है. विदेशों में, इसने 27 दिनों में अब तक 67 करोड़ की कमाई की है. भारत और विदेशों की कमाई को मिलाकर, इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 257.79 करोड़ की कमाई की है. वहीं 28वें दिन की कमाई मिलाकर वर्ल्डवाइड इसने 258 करोड़ कमा लिए हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

सितारे ज़मीन पर’ स्टार कास्ट
‘सितारे ज़मीन पर’ की स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में 10 न्यूरोडाइवर्जेंट कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है. 

ये भी पढ़ें:-वो फिल्म जिसे देखने एक आदमी भी नहीं आया… फिर हुआ कुछ ऐसा कि टिकट ब्लैक में बिकने लगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow