Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 14: ‘सितारे जमीन पर’ ने 14वें दिन फिर दिखाया दम, अब 150 करोड़ नहीं दूर, जानें- कलेक्शन

 Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म अभी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है और सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को अट्रैक्ट कर रही है. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘सितारे जमीन पर’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई? ‘सितारे जमीन पर’ के साथ आमिर खान ने तीन साल के ब्रेक के बाद ऐसा कमबैक किया है कि बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. एक्टर की ये फिल्म इमोशनल टच के साथ कॉमेडी से भरी है जो लोगों के दिल को छू रही है. इसलिए ‘सितारे जमीन पर’ को देखने के लिए दर्शक वीकडेज में भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. पहले और दूसरे वीकेंड पर तो इसने छप्परफाड़ कमाई की ही थी. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में इसने कम कमाई की है लेकिन इसका कलेक्शन हर दिन 2 करोड़ से ज्यादा रहा है जिसके चलते इसके कारोबार में खूब इजाफा हो रहा है. अच्छी बात ये है कि ये फिल्म अपना 90 करोड़ का बजट को काफी पहले वसूल चुकी है. अब ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर रही है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ की दमदार कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने 8वें दिन 6.65 करोड़, 9वें दिन 12.6 करोड़, 10वें दिन 14.5 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़, 12वें दिन 3.75 करोड़ और 13वें दिन 2.75 करोड़ कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 14वें दिन दूसरे गुरुवार को 2.75 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 135.65 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सितारे जमीन पर’ को 150 करोड़ का आंकड़ा छून के लिए चाहिए कितने करोड़‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. गुरुवार को फिर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है और अब ये 150 करोड़ का आंकड़ा छूने के भी बेहद नजदीक पहुंच गई है. इसे बस 15 करोड़ कमाने की और जरूरत है उसके बाद ये फिल्म इस मील के पत्थर को पार कर जाएगी. उम्मीद है की तीसरे वीकेंड पर फिल्म ये आंकड़ा छू लेगी. 'सितारे ज़मीन पर' ने 14वें दिन वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन सैकनिल्क के अनुसार, सितारे ज़मीन पर ने गुरुवार तक दुनिया भर में कुल 211.5 करोड़ की कमाई कर ली थी. जिसमें ₹132.9 करोड़ (भारत में नेट) और ₹52.5 करोड़ विदेशों से शामिल हैं. फ़िल्म ने तमिल में ₹71 लाख और तेलुगु में ₹43 लाख कमाए हैं. सितारे ज़मीन पर के बारे मेंसितारे ज़मीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है. इसमें जेनेलिया डिसूजा के साथ 10 न्यूरोडाइवर्जेंट अभिनेता भी हैं, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म की टीम ने बुधवार को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी. इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी शामिल हुई थीं. ये इवेंट खास तौर पर विकलांग छात्रों के लिए आयोजित किया गया था. सितारे ज़मीन पर हिट फिल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल है. स्पोर्ट्स ड्रामा में, आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे ड्राइविंग केस के बाद न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों के एक ग्रुप को ट्रेंड करने का काम सौंपा जाता है।   ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 : सलमान खान के शो में ऐसा कंटेस्टेंट लेगा एंट्री जो नहीं है इंसान, चलिए जानते हैं आखिर ये है कौन?  

Jul 4, 2025 - 07:30
 0
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 14: ‘सितारे जमीन पर’ ने 14वें दिन फिर दिखाया दम, अब 150 करोड़ नहीं दूर, जानें- कलेक्शन

 Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म अभी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है और सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को अट्रैक्ट कर रही है. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘सितारे जमीन पर’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
‘सितारे जमीन पर’ के साथ आमिर खान ने तीन साल के ब्रेक के बाद ऐसा कमबैक किया है कि बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. एक्टर की ये फिल्म इमोशनल टच के साथ कॉमेडी से भरी है जो लोगों के दिल को छू रही है. इसलिए ‘सितारे जमीन पर’ को देखने के लिए दर्शक वीकडेज में भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. पहले और दूसरे वीकेंड पर तो इसने छप्परफाड़ कमाई की ही थी. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में इसने कम कमाई की है लेकिन इसका कलेक्शन हर दिन 2 करोड़ से ज्यादा रहा है जिसके चलते इसके कारोबार में खूब इजाफा हो रहा है. अच्छी बात ये है कि ये फिल्म अपना 90 करोड़ का बजट को काफी पहले वसूल चुकी है. अब ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर रही है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की बात करें तो

‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ की दमदार कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने 8वें दिन 6.65 करोड़, 9वें दिन 12.6 करोड़, 10वें दिन 14.5 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़, 12वें दिन 3.75 करोड़ और 13वें दिन 2.75 करोड़ कमाए.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 14वें दिन दूसरे गुरुवार को 2.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 135.65 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सितारे जमीन पर’ को 150 करोड़ का आंकड़ा छून के लिए चाहिए कितने करोड़
‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. गुरुवार को फिर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है और अब ये 150 करोड़ का आंकड़ा छूने के भी बेहद नजदीक पहुंच गई है. इसे बस 15 करोड़ कमाने की और जरूरत है उसके बाद ये फिल्म इस मील के पत्थर को पार कर जाएगी. उम्मीद है की तीसरे वीकेंड पर फिल्म ये आंकड़ा छू लेगी.

'सितारे ज़मीन पर' ने 14वें दिन वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, सितारे ज़मीन पर ने गुरुवार तक दुनिया भर में कुल 211.5 करोड़ की कमाई कर ली थी. जिसमें ₹132.9 करोड़ (भारत में नेट) और ₹52.5 करोड़ विदेशों से शामिल हैं. फ़िल्म ने तमिल में ₹71 लाख और तेलुगु में ₹43 लाख कमाए हैं.

सितारे ज़मीन पर के बारे में
सितारे ज़मीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है. इसमें जेनेलिया डिसूजा के साथ 10 न्यूरोडाइवर्जेंट अभिनेता भी हैं, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म की टीम ने बुधवार को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी. इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी शामिल हुई थीं. ये इवेंट खास तौर पर विकलांग छात्रों के लिए आयोजित किया गया था.

सितारे ज़मीन पर हिट फिल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल है. स्पोर्ट्स ड्रामा में, आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे ड्राइविंग केस के बाद न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों के एक ग्रुप को ट्रेंड करने का काम सौंपा जाता है।

 

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 : सलमान खान के शो में ऐसा कंटेस्टेंट लेगा एंट्री जो नहीं है इंसान, चलिए जानते हैं आखिर ये है कौन?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow