Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 13: ‘सितारे जमीन पर’ की घट रही कमाई लेकिन खूब मुनाफा कमा रही फिल्म, जानें- 13 दिनों का कलेकशन

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 13: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. वैसे फिल्म की कहानी ही दिल छू लेने वाली है ऊपर से आमिर खान की दमदार एक्टिंग के चलते ‘सितारे जमीन पर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है. इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में बंपर कलेक्शन किया. दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की. हालांकि अब वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन गिरता नजर आ रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘सितारे जमीन पर’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई? ‘सितारे जमीन पर’ से आमिर खान ने सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त कमबैक किया है. एक्टर की इस फिल्म से दर्शक इमोशनल जुड़ाव महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस सिनेमाघरों में खींची चली आ रही है.नतीजतन ये फिल्म टिकट खिड़की पर हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही हैं. वीकेंड पर तो इसके कलेक्शन में खूब इजाफा देखा गया है. लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है. हालांकि नॉन हॉलीडे पर फिल्म का कलेक्शन घटता ही है. इन सबके बीच ‘सितारे जमीन पर’ के अब तक कारोबार की बात करें तो आमिर खान स्टारर ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ कमाए थे. फिर 8वें दिन फिल्म ने 6.65 करोड़, 9वें दिन 12.6 करोड़, 10वें दिन 14.5 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़ और 12वें दिन भी 3.75 करोड़ कमाए. वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 13वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 132.90 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सितारे जमीन पर’ घटती कमाई के बावजूद खूब कमा रही मुनाफा‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में काफी गिरावट देखी जा रही है लेकिन ये अब भी हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा का ही कलेक्शन कर रही है. इसी के साथ ये अपना 90 करोड़ का बजट भी वसूल कर चुकी है. इस लिहाज से अब ये सिर्फ मुनाफा बटोर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘सितारे जमीन पर’ तीसरे वीकेंड तक 150 करोड़ का आंकडा पार कर पाएगी या नहीं वैसे ये 13 दिनों में 130 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. सितारे ज़मीन पर के बारे में20 जून को रिलीज़ हुई, सितारे ज़मीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान ने किया है, साथ ही अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका भी इसमें शामिल हैं. इस फ़िल्म को आमिर की 2007 की क्लासिक फ़िल्म तारे ज़मीन पर का स्प्रिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है, लेकिन इसमें एक नया मोड़ है. इस बार, आमिर खान ने फिल्म में 10 न्यूरोडाइवरजेंट टीनएजर को ट्रेज करने वाले बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही जेनेलिया डिसूज़ा, अरूश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा और कई अन्य कलाकार भी हैं. ये भी पढ़ें:-40 पहुंच गया था बीपी, हार्ट अटैक जैसा लगा, बिग बॉस 18 फेम श्रुतिका ने बताया Covid 19 वैक्सीन के बाद रात भर क्या-क्या झेला

Jul 3, 2025 - 07:30
 0
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 13: ‘सितारे जमीन पर’ की घट रही कमाई लेकिन खूब मुनाफा कमा रही फिल्म, जानें- 13 दिनों का कलेकशन

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 13: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. वैसे फिल्म की कहानी ही दिल छू लेने वाली है ऊपर से आमिर खान की दमदार एक्टिंग के चलते ‘सितारे जमीन पर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है. इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में बंपर कलेक्शन किया. दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की. हालांकि अब वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन गिरता नजर आ रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

सितारे जमीन पर’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘सितारे जमीन पर’ से आमिर खान ने सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त कमबैक किया है. एक्टर की इस फिल्म से दर्शक इमोशनल जुड़ाव महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस सिनेमाघरों में खींची चली आ रही है.नतीजतन ये फिल्म टिकट खिड़की पर हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही हैं. वीकेंड पर तो इसके कलेक्शन में खूब इजाफा देखा गया है. लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है. हालांकि नॉन हॉलीडे पर फिल्म का कलेक्शन घटता ही है.

इन सबके बीच ‘सितारे जमीन पर’ के अब तक कारोबार की बात करें तो आमिर खान स्टारर ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ कमाए थे. फिर 8वें दिन फिल्म ने 6.65 करोड़, 9वें दिन 12.6 करोड़, 10वें दिन 14.5 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़ और 12वें दिन भी 3.75 करोड़ कमाए.

  • वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 13वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 132.90 करोड़ रुपये हो गई है.

सितारे जमीन पर’ घटती कमाई के बावजूद खूब कमा रही मुनाफा
‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में काफी गिरावट देखी जा रही है लेकिन ये अब भी हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा का ही कलेक्शन कर रही है. इसी के साथ ये अपना 90 करोड़ का बजट भी वसूल कर चुकी है. इस लिहाज से अब ये सिर्फ मुनाफा बटोर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘सितारे जमीन पर’ तीसरे वीकेंड तक 150 करोड़ का आंकडा पार कर पाएगी या नहीं वैसे ये 13 दिनों में 130 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.

सितारे ज़मीन पर के बारे में
20 जून को रिलीज़ हुई, सितारे ज़मीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान ने किया है, साथ ही अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका भी इसमें शामिल हैं. इस फ़िल्म को आमिर की 2007 की क्लासिक फ़िल्म तारे ज़मीन पर का स्प्रिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है, लेकिन इसमें एक नया मोड़ है. इस बार, आमिर खान ने फिल्म में 10 न्यूरोडाइवरजेंट टीनएजर को ट्रेज करने वाले बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है.

इस फ़िल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही जेनेलिया डिसूज़ा, अरूश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा और कई अन्य कलाकार भी हैं.

ये भी पढ़ें:-40 पहुंच गया था बीपी, हार्ट अटैक जैसा लगा, बिग बॉस 18 फेम श्रुतिका ने बताया Covid 19 वैक्सीन के बाद रात भर क्या-क्या झेला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow