Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: दूसरे मंगलवार ‘सितारे जमीन पर’ ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 150 करोड़ से रह गई बस इंचभर दूर
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म खूब नोट छाप रही है. इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर खूब कमाई की थी लेकिन सेकंड मंडे इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं दूसरे मंगलवार बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ का कैसा रहा हाल? ‘सितारे जमीन पर’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई? आरएस प्रसन्ना निर्देशित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के सितारे खूब चमक रहे हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसी वजह से इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे हफ्ते में भी खूब ऑडियंस पहुंच रही है. हालांकि दूसरे मंडे को ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई लेकिन दूसरे मंगलवार को इसने फिर से रफ्तार बढ़ा ली और एक बार फिर इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 8वें दिन फिल्म ने 6.65 करोड़, 9वें दिन 12.6 करोड़, 10वें दिन 14.5 करोड़ और 11वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 12वें दिन 4 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 130.40 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सितारे जमीन पर’ 150 करोड़ से कितनी रह गई दूर‘सितारे जमीन पर’ ने दूसरे मंगलवार फिर दम दिखाया और 4 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ अब ये फिल्म 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब ये 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड तक फिल्म ये मील का पत्थर पार कर ही लेगी. ‘सितारे जमीन पर’ ने वर्ल्डवाइड कितना कर लिया है कलेक्शन‘सितारे जमीन पर’ देश ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 202.40 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये छावा (827.06 करोड़), हाउसफुल 5 (301.53 करोड़), रेड 2 (242.57 करोड़) और सिकंदर (211.34 करोड़) के बाद दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल की पांचवी फिल्म बन गई है. जल्द ही ये सिकंदर को मात दे देगी और चौथे नंबर पर काबिज हो जाएगी. ‘सितारे जमीन पर’ कास्ट एंड क्रू‘सितारे जमीन पर’ को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है और इसे आर एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है. फिल्म में आमिर खान ने एक बास्केटबॉल कोच का रोल प्ले किया है. वहीं जेनेलिया डिसूजा सहित फिल्म में 10 नए कलाकारों अरुष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, आशीष पंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये भी पढ़ें:-Hera Pheri 3 Star Cast Fees: अक्षय कुमार या परेश रावल या सुनील शेट्टी, किसने वसूली ‘हेरा फेरी 3’ से मोटी फीस? हुआ खुलासा

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म खूब नोट छाप रही है. इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर खूब कमाई की थी लेकिन सेकंड मंडे इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं दूसरे मंगलवार बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ का कैसा रहा हाल?
‘सितारे जमीन पर’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
आरएस प्रसन्ना निर्देशित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के सितारे खूब चमक रहे हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसी वजह से इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे हफ्ते में भी खूब ऑडियंस पहुंच रही है. हालांकि दूसरे मंडे को ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई लेकिन दूसरे मंगलवार को इसने फिर से रफ्तार बढ़ा ली और एक बार फिर इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 8वें दिन फिल्म ने 6.65 करोड़, 9वें दिन 12.6 करोड़, 10वें दिन 14.5 करोड़ और 11वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 12वें दिन 4 करोड़ की कमाई की थी.
- इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 130.40 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सितारे जमीन पर’ 150 करोड़ से कितनी रह गई दूर
‘सितारे जमीन पर’ ने दूसरे मंगलवार फिर दम दिखाया और 4 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ अब ये फिल्म 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब ये 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड तक फिल्म ये मील का पत्थर पार कर ही लेगी.
‘सितारे जमीन पर’ ने वर्ल्डवाइड कितना कर लिया है कलेक्शन
‘सितारे जमीन पर’ देश ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 202.40 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये छावा (827.06 करोड़), हाउसफुल 5 (301.53 करोड़), रेड 2 (242.57 करोड़) और सिकंदर (211.34 करोड़) के बाद दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल की पांचवी फिल्म बन गई है. जल्द ही ये सिकंदर को मात दे देगी और चौथे नंबर पर काबिज हो जाएगी.
‘सितारे जमीन पर’ कास्ट एंड क्रू
‘सितारे जमीन पर’ को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है और इसे आर एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है. फिल्म में आमिर खान ने एक बास्केटबॉल कोच का रोल प्ले किया है. वहीं जेनेलिया डिसूजा सहित फिल्म में 10 नए कलाकारों अरुष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, आशीष पंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली ने भी अहम रोल प्ले किया है.
What's Your Reaction?






