Shweta Tiwari Fees: कभी 2 लाख रुपये फीस लेती थीं कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी, अब नहीं मिल रहा मनचाहा पैसा, बोलीं- ज्यादा स्ट्रगल है

Shweta Tiwari Fees: श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की जैसे हिट शोज दिए हैं. बहुत लंबे समय तक वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेस रही हैं. एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपनी फीस को लेकर बात की थी.  श्वेता तिवारी को मिलती थी इतनी फीस इतना सक्सेसफुल होने के बाद भी इंडस्ट्री में फाइट करनी पड़ती है वो पाने के लिए जो आप डिजर्व करती हैं? इस सवाल के जवाब में श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हां, लेकिन तब नहीं करना पड़ा था. मैंने ढाई या पांच हजार से शुरुआत की थी. उन दिनों होता था कि हर साल आपको इंक्रीमेंट मिलता था. 2 लाख का मेरा पर डे होता था. कसौटी के वक्त. मैं 5 हजार से 2 लाख तक पहुंची थी. उस वक्त मुझे दिक्कत नहीं होती थी. बालाजी में भी एक बार जो तय हो जाता है वो खुद ही आपको इंक्रीमेंट देत रहते हैं.'           View this post on Instagram                       A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) श्वेता ने आगे बताया, 'आजकल लेकिन दिक्कत होती है. आजकल नए-नए बच्चे बहुत कम बजट में हां कर रहे हैं. और हम जब उनको अपनी फीस बताते हैं तो उनको लगता है कि अब तो इतने में मिल जाते हैं. तो आपको क्यों साइन करें. मुझे लगता है कि अब ज्यादा स्ट्रगल है जब पर डे की बात करें. या तो काम अच्छा हो या फिर पैसा.' इन शोज में दिखीं श्वेता तिवारी बता दें कि श्वेता तिवारी ने शो आने वाला पल से शुरुआत की थी. इसके बाद वो कलीरें, करम कहीं किसी रोज में नजर आईं. इसके बाद वो 2001 में शो कसौटी जिंदगी की में दिखीं. इस शो में वो प्रेरणा के रोल में थीं. कसौटी जिंदगी की ने श्वेता के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाया. इस शो में उन्होंने 2008 तक काम किया. श्वेता ने नागिन, नच बलिए 2,  झलक दिखला जा, बिग बॉस 4, कॉमेडी सर्कस का नया दौर. रंगोली खतरों के खिलाड़ी, मेरे डैड की दुल्हन जैसे शोज किए हैं. ये भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 3: 'हाउसफुल 5' ने संडे को मचाया धमाल, 'सिकंदर', 'रेड 2'-'जाट' सहित सभी फिल्मों को पछाड़ बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

Jun 9, 2025 - 07:30
 0
Shweta Tiwari Fees: कभी 2 लाख रुपये फीस लेती थीं कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी, अब नहीं मिल रहा मनचाहा पैसा, बोलीं- ज्यादा स्ट्रगल है

Shweta Tiwari Fees: श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की जैसे हिट शोज दिए हैं. बहुत लंबे समय तक वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेस रही हैं. एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपनी फीस को लेकर बात की थी. 

श्वेता तिवारी को मिलती थी इतनी फीस

इतना सक्सेसफुल होने के बाद भी इंडस्ट्री में फाइट करनी पड़ती है वो पाने के लिए जो आप डिजर्व करती हैं? इस सवाल के जवाब में श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हां, लेकिन तब नहीं करना पड़ा था. मैंने ढाई या पांच हजार से शुरुआत की थी. उन दिनों होता था कि हर साल आपको इंक्रीमेंट मिलता था. 2 लाख का मेरा पर डे होता था. कसौटी के वक्त. मैं 5 हजार से 2 लाख तक पहुंची थी. उस वक्त मुझे दिक्कत नहीं होती थी. बालाजी में भी एक बार जो तय हो जाता है वो खुद ही आपको इंक्रीमेंट देत रहते हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता ने आगे बताया, 'आजकल लेकिन दिक्कत होती है. आजकल नए-नए बच्चे बहुत कम बजट में हां कर रहे हैं. और हम जब उनको अपनी फीस बताते हैं तो उनको लगता है कि अब तो इतने में मिल जाते हैं. तो आपको क्यों साइन करें. मुझे लगता है कि अब ज्यादा स्ट्रगल है जब पर डे की बात करें. या तो काम अच्छा हो या फिर पैसा.'

इन शोज में दिखीं श्वेता तिवारी

बता दें कि श्वेता तिवारी ने शो आने वाला पल से शुरुआत की थी. इसके बाद वो कलीरें, करम कहीं किसी रोज में नजर आईं. इसके बाद वो 2001 में शो कसौटी जिंदगी की में दिखीं. इस शो में वो प्रेरणा के रोल में थीं. कसौटी जिंदगी की ने श्वेता के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाया. इस शो में उन्होंने 2008 तक काम किया. श्वेता ने नागिन, नच बलिए 2,  झलक दिखला जा, बिग बॉस 4, कॉमेडी सर्कस का नया दौर. रंगोली खतरों के खिलाड़ी, मेरे डैड की दुल्हन जैसे शोज किए हैं.

ये भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 3: 'हाउसफुल 5' ने संडे को मचाया धमाल, 'सिकंदर', 'रेड 2'-'जाट' सहित सभी फिल्मों को पछाड़ बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow