Sholay की 50 साल पुरानी Motorcycle, Jai-Veeru की दोस्ती, यादें और Cinema की Legacy

हाल ही में IFFI Goa 2025,Sholay के 50 साल पूरे होने के मौके पर हमने उस Iconic Jai-Veeru motorcycle को देखा—वही 50 साल पुरानी bike जिस पर बैठकर दोस्ती का सबसे बड़ा symbol बना था. और इसी दौरान एक भारी मन से यह खबर मिली कि Dharam Ji अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस bike के पीछे खड़े होकर ये जानना बहुत emotional कर देता है कि Veeru ने अलविदा कह दिया है, और Jai उनकी अंतिम यात्रा में पहुँचे. Yeh Dosti Hum Nahin Todenge सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि हर generation—Gen Z, Millennials के लिए friendship का emotion बन चुका है। जब भी दोस्ती की कोई photo post होती है, ये गीत ज़रूर बजता है। 50 साल हो चुके हैं इस फिल्म को, पर इसका जादू आज भी जस का तस है. Government of Karnataka द्वारा present किया गया Sholay Motorcycle – 50 Years जिस मैं इस iconic bike की सारी details दिखाई गई हैं- Registration number, year of make, model, chassis number, engine number. इस में उन्होंने बताया कि 5 मिनट का legendary दोस्ती वाला sequence shoot होने में 21 दिन लगे थे. फिल्म की shooting Bengaluru के पास Ramanagara में हुई थी, और कहीं न कहीं यह bike Dharam Ji से जुड़ी हमारी उन यादों का अहम हिस्सा है जो हमेशा दिल में रहेंगी। जब भी यह गाना बजेगा, यह bike याद आएगी और साथ ही वह दौर, वह innocence, और Dharmendra ji की warmth जो हर दिल तक पहुँचती थी. artist कभी मरते नहीं वे अपनी फिल्मों, अपने characters अपनी मुस्कान में हमेशा ज़िंदा रहते हैं. Sholay, dosti और Dharmendra ji—यह रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है, और आने वाले सालों तक रहेगा. Yeh dosti kabhi nahi todege,cinema और Dharmendra ji की yaari सदियों तक  चलेगी.

Nov 24, 2025 - 20:30
 0
Sholay की 50 साल पुरानी Motorcycle, Jai-Veeru की दोस्ती, यादें और Cinema की Legacy

हाल ही में IFFI Goa 2025,Sholay के 50 साल पूरे होने के मौके पर हमने उस Iconic Jai-Veeru motorcycle को देखा—वही 50 साल पुरानी bike जिस पर बैठकर दोस्ती का सबसे बड़ा symbol बना था. और इसी दौरान एक भारी मन से यह खबर मिली कि Dharam Ji अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस bike के पीछे खड़े होकर ये जानना बहुत emotional कर देता है कि Veeru ने अलविदा कह दिया है, और Jai उनकी अंतिम यात्रा में पहुँचे. Yeh Dosti Hum Nahin Todenge सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि हर generation—Gen Z, Millennials के लिए friendship का emotion बन चुका है। जब भी दोस्ती की कोई photo post होती है, ये गीत ज़रूर बजता है। 50 साल हो चुके हैं इस फिल्म को, पर इसका जादू आज भी जस का तस है. Government of Karnataka द्वारा present किया गया Sholay Motorcycle – 50 Years जिस मैं इस iconic bike की सारी details दिखाई गई हैं- Registration number, year of make, model, chassis number, engine number. इस में उन्होंने बताया कि 5 मिनट का legendary दोस्ती वाला sequence shoot होने में 21 दिन लगे थे. फिल्म की shooting Bengaluru के पास Ramanagara में हुई थी, और कहीं न कहीं यह bike Dharam Ji से जुड़ी हमारी उन यादों का अहम हिस्सा है जो हमेशा दिल में रहेंगी। जब भी यह गाना बजेगा, यह bike याद आएगी और साथ ही वह दौर, वह innocence, और Dharmendra ji की warmth जो हर दिल तक पहुँचती थी. artist कभी मरते नहीं वे अपनी फिल्मों, अपने characters अपनी मुस्कान में हमेशा ज़िंदा रहते हैं. Sholay, dosti और Dharmendra ji—यह रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है, और आने वाले सालों तक रहेगा. Yeh dosti kabhi nahi todege,cinema और Dharmendra ji की yaari सदियों तक  चलेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow