Shivangi Verma पर 70 साल के एक्टर ने लगाया था आरोप, अब एक्ट्रेस बोलीं- 'उनकी सहमति से हुआ था...'
Shivangi Verma Controversy : एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने सिनियर एक्टर गोविंद नामदेव के साथ चल रही कॉन्ट्रोवर्शियल खबरों पर अपनी बात रखी है. गोविंद नामदेव ने हाल ही में दावा किया था कि शिवांगी ने उनकी और अपनी एक पिक्चर बिना परमिशन के सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे दोनों के बीच सो कॉल्ड रिश्ते की अफवाहें फैल गईं. शिवांगी ने न्यूज एजेंसी से कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक पर की बात शिवांगी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के प्रमोशन का हिस्सा नहीं थी. इसे फिल्म या कैरेक्टर का जिक्र किए बिना पोस्ट किया. Zobrazit příspěvek na Instagramu Příspěvek sdílený Shivangi Verma (@shivangi2324) शिवांगी ने इन एलिगेशन को खारिज करते हुए कहा कि वह गोविंद के बयान से हैरान और निराश हैं. उन्होंने बताया, “यह एक सिंपल पोस्ट था, जिसे गोविंद जी की सहमति से डाला गया था. उन्होंने खुद कोलैबरेशन रिक्वेस्ट को स्वीकार किया और बाद में पोस्ट हटा दिया. मैं एक्ट्रेस हूं और मुझे भी रिस्पेक्ट चाहिए. सिर्फ इसलिए कि वह सीनियर हैं, वह मुझ पर बेवजह आरोप नहीं लगा सकते. ऐसी अफवाहों से मुझे क्या फायदा होगा?” बड़े एक्टर के साथ प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं शिवांगी शिवांगी ने यह भी क्लियर किया कि वे अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और एक बड़े प्रोजेक्ट में एक फेमस एक्टर के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. मैंने दिसंबर 2024 और मई 2025 में दो बार स्पष्ट किया था कि अफवाहें बेबुनियाद हैं. अब मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं कि इनका कोई आधार नहीं है. सोशल मीडिया अब ‘बिग बॉस’ जैसा हो गया है. मैं दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं और अपने करियर पर फोकस कर रही हूं.” सोशल मीडिया पर शेयर किए एक फोटो से हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी की शुरूआत यह कॉन्ट्रोवर्सी तब शुरू हुआ जब शिवांगी ने 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, “प्यार की न उम्र होती है, न सीमाएं.” इसने लोगों को गलतफहमी में डाल दिया कि दोनों के बीच रिश्ता है. शिवांगी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल फिल्म का हिस्सा था और गोविंद उनके लिए पिता के समान हैं.

Shivangi Verma Controversy : एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने सिनियर एक्टर गोविंद नामदेव के साथ चल रही कॉन्ट्रोवर्शियल खबरों पर अपनी बात रखी है. गोविंद नामदेव ने हाल ही में दावा किया था कि शिवांगी ने उनकी और अपनी एक पिक्चर बिना परमिशन के सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे दोनों के बीच सो कॉल्ड रिश्ते की अफवाहें फैल गईं.
शिवांगी ने न्यूज एजेंसी से कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक पर की बात
शिवांगी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के प्रमोशन का हिस्सा नहीं थी. इसे फिल्म या कैरेक्टर का जिक्र किए बिना पोस्ट किया.
Zobrazit příspěvek na Instagramu
शिवांगी ने इन एलिगेशन को खारिज करते हुए कहा कि वह गोविंद के बयान से हैरान और निराश हैं. उन्होंने बताया, “यह एक सिंपल पोस्ट था, जिसे गोविंद जी की सहमति से डाला गया था. उन्होंने खुद कोलैबरेशन रिक्वेस्ट को स्वीकार किया और बाद में पोस्ट हटा दिया. मैं एक्ट्रेस हूं और मुझे भी रिस्पेक्ट चाहिए. सिर्फ इसलिए कि वह सीनियर हैं, वह मुझ पर बेवजह आरोप नहीं लगा सकते. ऐसी अफवाहों से मुझे क्या फायदा होगा?”
बड़े एक्टर के साथ प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं शिवांगी
शिवांगी ने यह भी क्लियर किया कि वे अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और एक बड़े प्रोजेक्ट में एक फेमस एक्टर के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. मैंने दिसंबर 2024 और मई 2025 में दो बार स्पष्ट किया था कि अफवाहें बेबुनियाद हैं. अब मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं कि इनका कोई आधार नहीं है. सोशल मीडिया अब ‘बिग बॉस’ जैसा हो गया है. मैं दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं और अपने करियर पर फोकस कर रही हूं.”
सोशल मीडिया पर शेयर किए एक फोटो से हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी की शुरूआत
यह कॉन्ट्रोवर्सी तब शुरू हुआ जब शिवांगी ने 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, “प्यार की न उम्र होती है, न सीमाएं.” इसने लोगों को गलतफहमी में डाल दिया कि दोनों के बीच रिश्ता है.
शिवांगी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल फिल्म का हिस्सा था और गोविंद उनके लिए पिता के समान हैं.
What's Your Reaction?






