Salman Khan की हीरोइन अब भोजपुरी में चलाएंगी अदाओं के तीर, खेसारी लाल यादव के गाने 'नथुनिया 2' से करेंगी डेब्यू

Daisy Shah Bhojpuri Debut: सलमान खान की हीरोइन डेजी शाह भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. हिट मशीन खेसारी लाल यादव संग डेजी शाह का डेब्यू भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा धमाका करने वाला है. खेसारी लाल यादव अपना नया गाना नथुनिया 2 जल्द रिलीज करने वाले हैं. इस गाने से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह भोजपुरी इंडस्ट्री अपना पहला कदम रखेंगी. डेजी शाह ने 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और 2018 में आखरी बार वो 'रेस 3' में नजर आईं. अब जल्द ही वो भोजपुरी इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं  नथुनिया के अपार सफलता के बाद रिलीज होगा नथुनिया 2बता दें, हिट मशीन खेसारी लाल यादव का गाना नथुनिया 1 आज भी सुपरहिट है. ये गाना 2022 में रिलीज हुआ था. गाना 2 सालों से अधिक समय तक स्पॉटीफाई पर भी तकरीबन 128 हफ्तों तक पल्स वीकली चार्ट में नंबर 1 बना रहाइस गाने के सक्सेस के बाद अब सारेगामा लेकर आ रहा है नथुनिया 2. इस गाने में पहले बार डेजी शाह खेसारी लाल यादव के नजर आएंगी.           View this post on Instagram                       A post shared by Saregama Hum Bhojpuri (@saregamahumbhojpuri) देसी रोमांस और रंग–बिरंगे लोकेशंस का तड़का मिलेगा देखने शादी के माहौल में फिल्माए गए इस गाने में देसी रोमांस, नोंकझोंक और रंग–बिरंगे लोकेशंस का तड़का देखने को मिलेगा. खेसारी लाल यादव ने बताया कि ये सिर्फ एक म्यूजिक ट्रैक नहीं बल्कि भोजपुरी संगीत को एक नई ऊंचाई देने वाला अनुभव है. नथुनिया 2 में बिहार के फोक स्टाइल को बरकरार रखते हुए प्रोडक्शन क्वालिटी को बॉलीवुड स्तर पर लाया गया है. लोकेशन से लेकर कॉस्ट्यूम हर चीज को बहुत ही ग्रैंड और स्टाइलिश अंदाज में तैयार किया गया है.  कब रिलीज होगा नथुनिया 2?हिट मशीन खेसारी लाल यादव बिल्कुल ही नए अंदाज में नथुनिहा 2 लेकर आ रहे हैं. ये गाना 23 जून 2025 को रिलीज होने वाला है. खेसारी और डेजी की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए ऑडिएंस काफी बेताब हैं. नथुनिया 2 को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. ऑडियंस सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने का लुत्फ उठा सकती हैं. ये गाना भोजपुरी सॉन्ग लवर्स के लिए बड़ा विजुअल ट्विस्ट साबित होगा. शादी सीजन में ये गाना अपने देसी स्टाइल में सॉन्ग्स लवर्स को खूब लुभाने वाला है.

Jun 21, 2025 - 19:30
 0
Salman Khan की हीरोइन अब भोजपुरी में चलाएंगी अदाओं के तीर, खेसारी लाल यादव के गाने 'नथुनिया 2' से करेंगी डेब्यू

Daisy Shah Bhojpuri Debut: सलमान खान की हीरोइन डेजी शाह भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. हिट मशीन खेसारी लाल यादव संग डेजी शाह का डेब्यू भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा धमाका करने वाला है. खेसारी लाल यादव अपना नया गाना नथुनिया 2 जल्द रिलीज करने वाले हैं.

इस गाने से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह भोजपुरी इंडस्ट्री अपना पहला कदम रखेंगी. डेजी शाह ने 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और 2018 में आखरी बार वो 'रेस 3' में नजर आईं. अब जल्द ही वो भोजपुरी इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं 

नथुनिया के अपार सफलता के बाद रिलीज होगा नथुनिया 2
बता दें, हिट मशीन खेसारी लाल यादव का गाना नथुनिया 1 आज भी सुपरहिट है. ये गाना 2022 में रिलीज हुआ था. गाना 2 सालों से अधिक समय तक स्पॉटीफाई पर भी तकरीबन 128 हफ्तों तक पल्स वीकली चार्ट में नंबर 1 बना रहाइस गाने के सक्सेस के बाद अब सारेगामा लेकर आ रहा है नथुनिया 2. इस गाने में पहले बार डेजी शाह खेसारी लाल यादव के नजर आएंगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saregama Hum Bhojpuri (@saregamahumbhojpuri)

देसी रोमांस और रंग–बिरंगे लोकेशंस का तड़का मिलेगा देखने 
शादी के माहौल में फिल्माए गए इस गाने में देसी रोमांस, नोंकझोंक और रंग–बिरंगे लोकेशंस का तड़का देखने को मिलेगा. खेसारी लाल यादव ने बताया कि ये सिर्फ एक म्यूजिक ट्रैक नहीं बल्कि भोजपुरी संगीत को एक नई ऊंचाई देने वाला अनुभव है.

नथुनिया 2 में बिहार के फोक स्टाइल को बरकरार रखते हुए प्रोडक्शन क्वालिटी को बॉलीवुड स्तर पर लाया गया है. लोकेशन से लेकर कॉस्ट्यूम हर चीज को बहुत ही ग्रैंड और स्टाइलिश अंदाज में तैयार किया गया है. 

कब रिलीज होगा नथुनिया 2?
हिट मशीन खेसारी लाल यादव बिल्कुल ही नए अंदाज में नथुनिहा 2 लेकर आ रहे हैं. ये गाना 23 जून 2025 को रिलीज होने वाला है. खेसारी और डेजी की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए ऑडिएंस काफी बेताब हैं. नथुनिया 2 को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.

ऑडियंस सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने का लुत्फ उठा सकती हैं. ये गाना भोजपुरी सॉन्ग लवर्स के लिए बड़ा विजुअल ट्विस्ट साबित होगा. शादी सीजन में ये गाना अपने देसी स्टाइल में सॉन्ग्स लवर्स को खूब लुभाने वाला है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow