Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने तोड़ डाले 18 रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब में एंट्री, अब 'छावा' अगला निशाना

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का खुमार दर्शकों के सिर पर सवार है. रिलीज के 9 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. अहान पांडे की फिल्म हर रोज करोड़ा कमा रही है और एक के बाद एक फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. रिलीज के 9 दिन में ही 'सैयारा' ने 2025 में रिलीज हुई अब तक की 18 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'सैयारा' भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड दर्शकों को भी खूब एंटरटेन कर रही है. अहान पांडे की फिल्म अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 9 दिनों में 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड 326.70 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ 'हाउसफुल 5' को पीछे छोड़ते हुए 'सैयारा' 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.           View this post on Instagram                       A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'सैयारा' ने तोड़ा इन 18 फिल्मों का रिकॉर्डअहान पांडे स्टारर फिल्म 'सैयारा' ने अब तक 2025 में रिलीज हुईं 18 बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब फिल्म का अगला टारगेट विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' है जिसका वर्ल्डवाइड बॉकिस ऑफिस कलेक्शन 807.88 करोड़ रुपए है.  क्रम संख्या फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1. हाउसफुल 5 289.70 करोड़ 2. सितारे जमीन पर 263.31 करोड़ 3. रेड 2 237.00 करोड़ 4. सिकंदर 185.50 करोड़ 5. स्काई फोर्स 168.60 करोड़ 6. केसरी चैप्टर 2 145.77 करोड़ 7. जाट 118.70 करोड़ 8. भूल चूक माफ 89.20 करोड़ 9. मेट्रो इन दिनों 64.10 करोड़ 10. देवा 56.12 करोड़ 11. द डिप्लोमैट 51.16 करोड़ 12. मां 49.50 करोड़ 13. इमरजेंसी 23.76 करोड़ 14. फतेह 19 करोड़ 15. क्रेजी 15.50 करोड़ 16. बैडएस रविकुमार 14.10 करोड़ 17. मेरे हसबैंड की बीवी 12.85 करोड़ 18. आजाद 8 करोड़ 'सैयारा' के गाने हुए सुपरहिटयशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'सैयारा' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है और पहली ही फिल्म से दोनों एक्टर्स छा गए हैं. फिल्म की कहानी के साथ-साथ 'सैयारा' के सभी गाने भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक से लेकर 'धुन', 'हमसफर' और 'तुम हो तो' तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

Jul 27, 2025 - 17:30
 0
Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने तोड़ डाले 18 रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब में एंट्री, अब 'छावा' अगला निशाना

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का खुमार दर्शकों के सिर पर सवार है. रिलीज के 9 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. अहान पांडे की फिल्म हर रोज करोड़ा कमा रही है और एक के बाद एक फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. रिलीज के 9 दिन में ही 'सैयारा' ने 2025 में रिलीज हुई अब तक की 18 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

  • 'सैयारा' भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड दर्शकों को भी खूब एंटरटेन कर रही है.
  • अहान पांडे की फिल्म अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 9 दिनों में 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड 326.70 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
  • इसी के साथ 'हाउसफुल 5' को पीछे छोड़ते हुए 'सैयारा' 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)


'सैयारा' ने तोड़ा इन 18 फिल्मों का रिकॉर्ड
अहान पांडे स्टारर फिल्म 'सैयारा' ने अब तक 2025 में रिलीज हुईं 18 बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब फिल्म का अगला टारगेट विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' है जिसका वर्ल्डवाइड बॉकिस ऑफिस कलेक्शन 807.88 करोड़ रुपए है. 

क्रम संख्या फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन
1. हाउसफुल 5 289.70 करोड़
2. सितारे जमीन पर 263.31 करोड़
3. रेड 2 237.00 करोड़
4. सिकंदर 185.50 करोड़
5. स्काई फोर्स 168.60 करोड़
6. केसरी चैप्टर 2 145.77 करोड़
7. जाट 118.70 करोड़
8. भूल चूक माफ 89.20 करोड़
9. मेट्रो इन दिनों 64.10 करोड़
10. देवा 56.12 करोड़
11. द डिप्लोमैट 51.16 करोड़
12. मां 49.50 करोड़
13. इमरजेंसी 23.76 करोड़
14. फतेह 19 करोड़
15. क्रेजी 15.50 करोड़
16. बैडएस रविकुमार 14.10 करोड़
17. मेरे हसबैंड की बीवी 12.85 करोड़
18. आजाद 8 करोड़

'सैयारा' के गाने हुए सुपरहिट
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'सैयारा' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है और पहली ही फिल्म से दोनों एक्टर्स छा गए हैं. फिल्म की कहानी के साथ-साथ 'सैयारा' के सभी गाने भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक से लेकर 'धुन', 'हमसफर' और 'तुम हो तो' तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow