Saiyaara Box Office Collection: ‘सैयारा’ की बंपर ओपनिंग तय, 'स्टारकिड' अहान पांडे की फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड, जानें आंकड़े

Saiyaara Box Office Prediction Day 1: जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर नया तूफान आने वाला है. सैयारा थियेटर्स में रिलीज हो गई है और और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 'हाउसफुल 5' और 'सिकंदर' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.  यशराज फिल्म्स की मार्केटिंग रणनीति और मोहित सूरी की रोमांटिक स्टोरीटेलिंग, दोनों मिलकर इस फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की ओर ले जा रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि Saiyaara पहले दिन शानदार कमाई कर सकती है. सैंयारा पहले दिन कितना कमा सकती है? ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म मोहित सूरी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. Sacnilk.com के मुताबिक पहले दिन सैयारा 20-25 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग? अगर यह फिल्म 20 करोड़ से 25 करोड़ तक कमा लेती है तो यह 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी. 2025 से सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'छावा' है जिसने पहले दिन 33.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, सलमान खान की 'सिकंदर' ने 27.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी. यशराज का मास्टर स्ट्रोक  अहान पांडे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. वो चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. आजकल स्टारकिड्स को लेकर ऑडियंस की सोच काफी निगेटिव रही है. इस वजह से यशराज फिल्म्स ने अहान को प्रमोशनल इवेंट्स से पूरी तरह दूर रखा, जिससे फिल्म के प्रति एक फ्रेश और पॉजिटिव माहौल बना. अब, ऑडियंस अब सिर्फ एक अच्छी रोमांटिक फिल्म देखने सिनेमाघरों में जा रही है, जिससे फिल्म को जबरदस्त शुरुआती फायदा मिल सकता है.             View this post on Instagram                       A post shared by Yash Raj Films (@yrf) शुरुआती उम्मीदें थीं कम, लेकिन ट्रेंड बदला शुरुआत में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि 'सैयारा' पहले दिन 5-6 करोड़ की कमाई कर पाएगी. लेकिन रिलीज से ठीक पहले माहौल पूरी तरह बदल गया है. अब आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में बढ़ रहे हैं.  Trade analyst Komal Nahta ने एक्स पर लिखा है, 'ट्रेड एनालिस्ट ने पहले यशराज फिल्म्स की उस स्ट्रैटेजी को नहीं समझा, जिसमें उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर्स को प्रमोशन या इंटरव्यू के लिए सामने नहीं लाया. इन्होंने हिट म्यूज़िक और शानदार टीज़र-ट्रेलर की ताकत को भी नज़रअंदाज़ कर दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये लॉन्चिंग पिछले दस सालों में किसी भी न्यूकमर्स के लिए सबसे बेहतरीन है.' मोहित सूरी की स्ट्रैटेजी हिट! मोहित सूरी ने लीड एक्टर्स से प्रमोशन ना कराने की वजह बताते हुए कहा हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'जब तक उनके पास कहने के लिए कुछ अच्छा न हो, तब तक इंटरव्यू सिर्फ सतही सवालों से भर जाते हैं. हम ऐसा नहीं चाहते थे. मैं चाहता हूं कि दर्शक किरदारों और उनकी परफॉर्मेंस से प्यार करें, न कि सिर्फ चेहरों से.' डेब्यूटेंट फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाएंगे अहान पांडे फिलहाल डेब्यू स्टार्स की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर की 'धड़क' के नाम है, जिसने पहले दिन 8.7 करोड़ कमाए थे. सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' को 7.25 करोड़ और Student of the Year, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे, को 3.75 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. अगर Saiyaara 10 करोड़ से ज्यादा कमा लेती है, तो यह सारे डेब्यू रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है. 'सैयारा' रिव्यू एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, 'अहान पांडे ने कमाल काम किया है, चाहे हो फाइट हो, इमोशंस हों, रोमांस हो, हर चीज में वो बढ़िया लगे हैं. उनमें एक इंटेंसिटी दिखती है जो जबरदस्त है, वो उस फिल्म की जान हैं.' क्या ये फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरती है? जानने के लिए पूरा रिव्यू पढ़ें सैयारा के बारे में जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और मोहित सूरी इसके डायरेक्टर हैं. 2 घंटे 30 इस फिल्म का रन टाइम है.    

Jul 18, 2025 - 15:30
 0
Saiyaara Box Office Collection: ‘सैयारा’ की बंपर ओपनिंग तय, 'स्टारकिड' अहान पांडे की फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड, जानें आंकड़े

Saiyaara Box Office Prediction Day 1: जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर नया तूफान आने वाला है. सैयारा थियेटर्स में रिलीज हो गई है और और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 'हाउसफुल 5' और 'सिकंदर' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.  यशराज फिल्म्स की मार्केटिंग रणनीति और मोहित सूरी की रोमांटिक स्टोरीटेलिंग, दोनों मिलकर इस फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की ओर ले जा रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि Saiyaara पहले दिन शानदार कमाई कर सकती है.

सैंयारा पहले दिन कितना कमा सकती है?

  • ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म मोहित सूरी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है.
  • Sacnilk.com के मुताबिक पहले दिन सैयारा 20-25 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग?

  • अगर यह फिल्म 20 करोड़ से 25 करोड़ तक कमा लेती है तो यह 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी.
  • 2025 से सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'छावा' है जिसने पहले दिन 33.10 करोड़ की कमाई की थी.
  • वहीं, सलमान खान की 'सिकंदर' ने 27.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी.

यशराज का मास्टर स्ट्रोक 

अहान पांडे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. वो चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. आजकल स्टारकिड्स को लेकर ऑडियंस की सोच काफी निगेटिव रही है. इस वजह से यशराज फिल्म्स ने अहान को प्रमोशनल इवेंट्स से पूरी तरह दूर रखा, जिससे फिल्म के प्रति एक फ्रेश और पॉजिटिव माहौल बना. अब, ऑडियंस अब सिर्फ एक अच्छी रोमांटिक फिल्म देखने सिनेमाघरों में जा रही है, जिससे फिल्म को जबरदस्त शुरुआती फायदा मिल सकता है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

शुरुआती उम्मीदें थीं कम, लेकिन ट्रेंड बदला

  • शुरुआत में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि 'सैयारा' पहले दिन 5-6 करोड़ की कमाई कर पाएगी. लेकिन रिलीज से ठीक पहले माहौल पूरी तरह बदल गया है. अब आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में बढ़ रहे हैं. 

Trade analyst Komal Nahta ने एक्स पर लिखा है, 'ट्रेड एनालिस्ट ने पहले यशराज फिल्म्स की उस स्ट्रैटेजी को नहीं समझा, जिसमें उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर्स को प्रमोशन या इंटरव्यू के लिए सामने नहीं लाया. इन्होंने हिट म्यूज़िक और शानदार टीज़र-ट्रेलर की ताकत को भी नज़रअंदाज़ कर दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये लॉन्चिंग पिछले दस सालों में किसी भी न्यूकमर्स के लिए सबसे बेहतरीन है.'

मोहित सूरी की स्ट्रैटेजी हिट!

मोहित सूरी ने लीड एक्टर्स से प्रमोशन ना कराने की वजह बताते हुए कहा हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'जब तक उनके पास कहने के लिए कुछ अच्छा न हो, तब तक इंटरव्यू सिर्फ सतही सवालों से भर जाते हैं. हम ऐसा नहीं चाहते थे. मैं चाहता हूं कि दर्शक किरदारों और उनकी परफॉर्मेंस से प्यार करें, न कि सिर्फ चेहरों से.'

डेब्यूटेंट फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाएंगे अहान पांडे

फिलहाल डेब्यू स्टार्स की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर की 'धड़क' के नाम है, जिसने पहले दिन 8.7 करोड़ कमाए थे. सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' को 7.25 करोड़ और Student of the Year, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे, को 3.75 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.

अगर Saiyaara 10 करोड़ से ज्यादा कमा लेती है, तो यह सारे डेब्यू रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.

'सैयारा' रिव्यू

एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, 'अहान पांडे ने कमाल काम किया है, चाहे हो फाइट हो, इमोशंस हों, रोमांस हो, हर चीज में वो बढ़िया लगे हैं. उनमें एक इंटेंसिटी दिखती है जो जबरदस्त है, वो उस फिल्म की जान हैं.' क्या ये फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरती है? जानने के लिए पूरा रिव्यू पढ़ें

सैयारा के बारे में

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और मोहित सूरी इसके डायरेक्टर हैं. 2 घंटे 30 इस फिल्म का रन टाइम है.  

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow