Saiyaara Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में ‘सैयारा’ ने किया टॉप, चार दिन में हिट हुई फिल्म, जानें कितना कमा लिया मुनाफा

‘सैयारा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है और नए रिकॉर्ड बनाते हुए हर उम्मीद को पार कर लिया है.  इसने रेड 2 और केसरी चैप्टर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले वीकेंड में धमाकेदार कमाई की. इतना ही नहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन 2025 की टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शानदार एंट्री भी कर ली थी. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ का लीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे टेस्ट में कैसा रिजल्ट रहा है? ‘सैयारा’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की है? अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ का फीवर दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस नई स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेस ने दर्शको का दिल छू लिया है. ऐसा सालों बाद हुआ है जब डेब्यूटेंट स्टार्स की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है और शोज हाउसफुल जा रहे हैं. वैसे मोहित सूरी निर्देशित फिल्म को लेकर लोगों काफी एक्साइटमेंट रहती हैं लेकिन बिना प्रमोशन के इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो तहलका मचाया है उसे देखकर हर कोई हैरान है. इस फिल्म ने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों की छुट्टी कर दी है. वीकेंड पर गदर कमाई करने के बाद मंडे टेस्ट में भी ‘सैयारा’ ने टॉप किया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 20.93 फीसदी की तेजी के साथ 26 करोड़ का कारोबार किया था. तीसरे दिन फिल्म ने 37.50 फीसदी की तेजी के साथ 35.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 18.57करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ ‘सैयारा’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 101.82 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सैयारा’ ने चौथे दिन बनी बनाया ये रिकॉर्ड‘सैयारा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को भी कमाल कर दिखाया है. ये फिल्म ना केवल चार दिनों में 100 करो़ड़ के पार हो गई है बल्कि इसने  अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर के 94.48 करोड़ के नेट कलेक्शन को मात दे दी है. इसी के साथ ये साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसका अगला शिकार सिकंदर है. पांचवें दिन ‘सैयारा’ सिकंदर को मात देकर साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. चार दिन में ही हिट हुई ‘सैयारा’ ‘सैयारा’ ने वाकई बॉक्स ऑफिस लूट लिया है. बता दें कि कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट 45 करोड़ है और इसने महज चार दिन में अपने बजट से दुगनी से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ इसे हिट का टैग मिल गया है. बता दें कि महज चार दिन में ‘सैयारा’ ने बजट का 126.26 फीसदी मुनाफा कमा लिया है. प्रॉफिट परसेंट कैसे निकाले कलेक्शन - बजट = ROI ROI/बजट*100 = ROI% ये भी पढ़ें:-सिर्फ 28 की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक छा गई ये एक्ट्रेस, टैलेंट में हिना खान-शिवांगी जोशी भी रह गईं पीछे

Jul 22, 2025 - 07:30
 0
Saiyaara Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में ‘सैयारा’ ने किया टॉप, चार दिन में हिट हुई फिल्म, जानें कितना कमा लिया मुनाफा

‘सैयारा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है और नए रिकॉर्ड बनाते हुए हर उम्मीद को पार कर लिया है.  इसने रेड 2 और केसरी चैप्टर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले वीकेंड में धमाकेदार कमाई की. इतना ही नहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन 2025 की टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शानदार एंट्री भी कर ली थी. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ का लीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे टेस्ट में कैसा रिजल्ट रहा है?

सैयारा’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की है?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ का फीवर दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस नई स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेस ने दर्शको का दिल छू लिया है. ऐसा सालों बाद हुआ है जब डेब्यूटेंट स्टार्स की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है और शोज हाउसफुल जा रहे हैं. वैसे मोहित सूरी निर्देशित फिल्म को लेकर लोगों काफी एक्साइटमेंट रहती हैं लेकिन बिना प्रमोशन के इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो तहलका मचाया है उसे देखकर हर कोई हैरान है. इस फिल्म ने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों की छुट्टी कर दी है. वीकेंड पर गदर कमाई करने के बाद मंडे टेस्ट में भी ‘सैयारा’ ने टॉप किया है.

  • फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 20.93 फीसदी की तेजी के साथ 26 करोड़ का कारोबार किया था.
  • तीसरे दिन फिल्म ने 37.50 फीसदी की तेजी के साथ 35.75 करोड़ रुपये कमाए.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 18.57करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘सैयारा’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 101.82 करोड़ रुपये हो गई है.

सैयारा’ ने चौथे दिन बनी बनाया ये रिकॉर्ड
‘सैयारा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को भी कमाल कर दिखाया है. ये फिल्म ना केवल चार दिनों में 100 करो़ड़ के पार हो गई है बल्कि इसने  अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर के 94.48 करोड़ के नेट कलेक्शन को मात दे दी है. इसी के साथ ये साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसका अगला शिकार सिकंदर है. पांचवें दिन ‘सैयारा’ सिकंदर को मात देकर साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

चार दिन में ही हिट हुई ‘सैयारा’ 
‘सैयारा’ ने वाकई बॉक्स ऑफिस लूट लिया है. बता दें कि कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट 45 करोड़ है और इसने महज चार दिन में अपने बजट से दुगनी से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ इसे हिट का टैग मिल गया है. बता दें कि महज चार दिन में ‘सैयारा’ ने बजट का 126.26 फीसदी मुनाफा कमा लिया है.

प्रॉफिट परसेंट कैसे निकाले

कलेक्शन - बजट = ROI

ROI/बजट*100 = ROI%

ये भी पढ़ें:-सिर्फ 28 की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक छा गई ये एक्ट्रेस, टैलेंट में हिना खान-शिवांगी जोशी भी रह गईं पीछे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow