Saiyaara Box office: 52 साल में ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी 'सैयारा', ऋतिक-अभिषेक को भी दी मात
अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज ऑडियंस के बीच देखने को मिल रहा है. सैयारा की कहानी के साथ–साथ ऑडियंस को अहान और अनीत की फ्रेश जोड़ी भी कमाल की लग रही है. इस जोड़ी ने सभी को अपना मुरीद बना लिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही इतनी शानदार पारी खेली है कि सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सैयारा ने तोड़ दिया है पिछले 52 सालों का रिकॉर्डफेमस क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि सैयारा ने पिछले 52 सालों में आई फ्रेश चेहरों के साथ बनाई गईं सभी फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. अगर 1973 से लेकर 2025 तक फ्रेश जोड़ी वाली रोमांटिक फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़े आंकड़े देखें तो ये पता लगाया जा सकता है कि सैयारा ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. उन फिल्मों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं– 1. ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया स्टारर बॉबी(1973) – 11 लाख2. कुमार गौरव और विजयंता पंडित स्टारर लव स्टोरी(1981) –3.52 करोड़3. कमल हासन और रति अग्निहोत्री स्टारर एक दूजे के लिए(1981) – 14 लाख4. सनी देओल और अमृता सिंह स्टारर बेताब(1983) – 9 लाख5. जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर हीरो(1983) – 7 लाख6. आमिर खान और जूही चावला स्टारर कयामत से कयामत तक(1988) – 40 लाख7. सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर मैंने प्यार किया (1989) – 22 लाख8. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर आशिकी (1990) – 11 लाख9. अजय देवगन और मधु स्टारर फूल और कांटे (1991) – 10 लाख10. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर कहो ना प्यार है (2000) – 45 लाख11. अभिषेक बच्चन और करीना कपूर स्टारर फिल्म रिफ्यूजी (2000) – 1.52 करोड़12. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा (2025) – 12.35 करोड़ (कमाई अभी जारी है) सैक्निल्क के रिपोर्ट मुताबिक अभी तक सैयारा 12.35 करोड़ कमा चुकी है. रात तक ये आंकड़ा 20 करोड़ तक भी पहुंच सकता है. आपको बता दें इन फिल्मों के आंकड़ों का डाटा सैक्निल्क, बॉलीवुड हंगामा और कोईमोई के मुताबिक है. LOVE STORIES *STARRING NEWCOMERS* THAT OPENED BIG AT THE BOXOFFICE: 1973 TO 2025… A look at romantic films – headlined by *fresh faces* – that struck gold on Day 1...⭐️ 1973: #Bobby [unprecedented, historic start]⭐️ 1981: #LoveStory⭐️ 1981: #EkDuujeKeLiye⭐️ 1983: #Betaab⭐️… pic.twitter.com/zuIfaatWGc — taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2025 सैयारा को मिल रहा है देशभर से जबरदस्त प्यारअहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स बहुत प्यार दे रहे हैं. पॉपुलर सिंगर पलक मुच्छल ने भी सैयारा का रिव्यू किया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर उन्होंने अपना एक्सपीरियंस जाहिर किया है. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली थी. अब ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि आगे जाके फिल्म और अच्छा परफॉर्म कर के बेहतरीन कलेक्शन करेगी.

अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज ऑडियंस के बीच देखने को मिल रहा है. सैयारा की कहानी के साथ–साथ ऑडियंस को अहान और अनीत की फ्रेश जोड़ी भी कमाल की लग रही है. इस जोड़ी ने सभी को अपना मुरीद बना लिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही इतनी शानदार पारी खेली है कि सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
सैयारा ने तोड़ दिया है पिछले 52 सालों का रिकॉर्ड
फेमस क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि सैयारा ने पिछले 52 सालों में आई फ्रेश चेहरों के साथ बनाई गईं सभी फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
अगर 1973 से लेकर 2025 तक फ्रेश जोड़ी वाली रोमांटिक फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़े आंकड़े देखें तो ये पता लगाया जा सकता है कि सैयारा ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. उन फिल्मों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं–
1. ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया स्टारर बॉबी(1973) – 11 लाख
2. कुमार गौरव और विजयंता पंडित स्टारर लव स्टोरी(1981) –3.52 करोड़
3. कमल हासन और रति अग्निहोत्री स्टारर एक दूजे के लिए(1981) – 14 लाख
4. सनी देओल और अमृता सिंह स्टारर बेताब(1983) – 9 लाख
5. जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर हीरो(1983) – 7 लाख
6. आमिर खान और जूही चावला स्टारर कयामत से कयामत तक(1988) – 40 लाख
7. सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर मैंने प्यार किया (1989) – 22 लाख
8. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर आशिकी (1990) – 11 लाख
9. अजय देवगन और मधु स्टारर फूल और कांटे (1991) – 10 लाख
10. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर कहो ना प्यार है (2000) – 45 लाख
11. अभिषेक बच्चन और करीना कपूर स्टारर फिल्म रिफ्यूजी (2000) – 1.52 करोड़
12. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा (2025) – 12.35 करोड़ (कमाई अभी जारी है)
सैक्निल्क के रिपोर्ट मुताबिक अभी तक सैयारा 12.35 करोड़ कमा चुकी है. रात तक ये आंकड़ा 20 करोड़ तक भी पहुंच सकता है. आपको बता दें इन फिल्मों के आंकड़ों का डाटा सैक्निल्क, बॉलीवुड हंगामा और कोईमोई के मुताबिक है.
LOVE STORIES *STARRING NEWCOMERS* THAT OPENED BIG AT THE BOXOFFICE: 1973 TO 2025… A look at romantic films – headlined by *fresh faces* – that struck gold on Day 1...
⭐️ 1973: #Bobby [unprecedented, historic start]
⭐️ 1981: #LoveStory
⭐️ 1981: #EkDuujeKeLiye
⭐️ 1983: #Betaab
⭐️… pic.twitter.com/zuIfaatWGc — taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2025
सैयारा को मिल रहा है देशभर से जबरदस्त प्यार
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स बहुत प्यार दे रहे हैं. पॉपुलर सिंगर पलक मुच्छल ने भी सैयारा का रिव्यू किया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर उन्होंने अपना एक्सपीरियंस जाहिर किया है. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली थी. अब ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि आगे जाके फिल्म और अच्छा परफॉर्म कर के बेहतरीन कलेक्शन करेगी.
What's Your Reaction?






