Reasons To Watch Coolie: इन 5 वजहों से जरुर देखें रजनीकांत की 'कुली', कर देगी फुल इंप्रेस

अगस्त के महीने में रजनीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. आज सिनेमाघरों पर कुली रिलीज हो गई है. कुली को लेकर लोगों में बहुत क्रेज था. वो क्रेज एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ नजर आ रहा है. फिल्म में रजनीकांत के स्टारडम के साथ कई चीजें हैं जो इसे खास बनाती हैं. आइए आपको वो पांच वजह बताते हैं. जिसकी वजह से आपको कुली जरुर देखनी चाहिए. 1- रजनीकांत की जबरदस्त वापसीरजनीकांत की बीती कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. मगर अब जैसी उन्होंने वापसी की है उसे देखकर हर कोई फैन हो गया है. उनके लुक से लेकर परफॉर्मेंस तक लोकेश ने बहुत एक्सपेरिमेंट किया है और ये एकदम हिट साबित हुआ है. 2- लोकेश कनगराज का विजनकुली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. हाई ऑक्टेन एक्शन और ग्रैंड स्केल की स्टोरीटेलिंग लोकेश का स्टाइल है. उन्होंने इस फिल्म को आईमैक्स सर्टिफाइड कैमरा से शूट किया है और डी- एजिंग टैक्नोलॉजी का फ्लैशबैक के लिए इस्तेमाल किया है. कुली का विजुअल ट्रीटमेंट इसे देखने की खास वजह है. 3- मल्टीस्टारर फिल्मकिसी भी फिल्म की स्टारकास्ट उसे बूस्ट करती है. कुली में कई सालों बाद रजनीकांत और नागार्जुन साथ आए हैं. उनके अलावा आमिर खान और उपेंद्र का अहम रोल है. श्रुति हासन ने भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है. 4- अनिरुद्ध का जबरदस्त म्यूजिककुली में अनिरुद्ध ने जबरदस्त म्यूजिक दिया है. वो रजनीकांत की स्क्रीन प्रिजेंस को पूरी तरह से मैच कर रहा है. बैकग्राउंड म्यूजिक एकदम जबरदस्त है हर कोई फिल्म देखकर बाहर आते हुए इसे गुनगुना रहा है. 5- कुली का जलवा कुली को लेकर जिस तरह का क्रेज है उसे देखकर तो ये फिल्म एक बार देखना बनता है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से तगड़ी कमाई की है. ये एक फिल्म से ज्यादा रजनीकांत के फैंस के लिए त्योहार है. इसे एक बार तो सिनेमाघरों में जाकर देखना बनता है. ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन-रजनीकांत की दौलत भी फीकी! War 2 और Coolie की स्टारकास्ट में ये एक्टर सबसे अमीर

Aug 14, 2025 - 14:30
 0
Reasons To Watch Coolie: इन 5 वजहों से जरुर देखें रजनीकांत की 'कुली', कर देगी फुल इंप्रेस

अगस्त के महीने में रजनीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. आज सिनेमाघरों पर कुली रिलीज हो गई है. कुली को लेकर लोगों में बहुत क्रेज था. वो क्रेज एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ नजर आ रहा है. फिल्म में रजनीकांत के स्टारडम के साथ कई चीजें हैं जो इसे खास बनाती हैं. आइए आपको वो पांच वजह बताते हैं. जिसकी वजह से आपको कुली जरुर देखनी चाहिए.

1- रजनीकांत की जबरदस्त वापसी
रजनीकांत की बीती कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. मगर अब जैसी उन्होंने वापसी की है उसे देखकर हर कोई फैन हो गया है. उनके लुक से लेकर परफॉर्मेंस तक लोकेश ने बहुत एक्सपेरिमेंट किया है और ये एकदम हिट साबित हुआ है.

2- लोकेश कनगराज का विजन
कुली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. हाई ऑक्टेन एक्शन और ग्रैंड स्केल की स्टोरीटेलिंग लोकेश का स्टाइल है. उन्होंने इस फिल्म को आईमैक्स सर्टिफाइड कैमरा से शूट किया है और डी- एजिंग टैक्नोलॉजी का फ्लैशबैक के लिए इस्तेमाल किया है. कुली का विजुअल ट्रीटमेंट इसे देखने की खास वजह है.

3- मल्टीस्टारर फिल्म
किसी भी फिल्म की स्टारकास्ट उसे बूस्ट करती है. कुली में कई सालों बाद रजनीकांत और नागार्जुन साथ आए हैं. उनके अलावा आमिर खान और उपेंद्र का अहम रोल है. श्रुति हासन ने भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है.

4- अनिरुद्ध का जबरदस्त म्यूजिक
कुली में अनिरुद्ध ने जबरदस्त म्यूजिक दिया है. वो रजनीकांत की स्क्रीन प्रिजेंस को पूरी तरह से मैच कर रहा है. बैकग्राउंड म्यूजिक एकदम जबरदस्त है हर कोई फिल्म देखकर बाहर आते हुए इसे गुनगुना रहा है.

5- कुली का जलवा

कुली को लेकर जिस तरह का क्रेज है उसे देखकर तो ये फिल्म एक बार देखना बनता है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से तगड़ी कमाई की है. ये एक फिल्म से ज्यादा रजनीकांत के फैंस के लिए त्योहार है. इसे एक बार तो सिनेमाघरों में जाकर देखना बनता है.

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन-रजनीकांत की दौलत भी फीकी! War 2 और Coolie की स्टारकास्ट में ये एक्टर सबसे अमीर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow