Rajnikanth के जूनियर फैंस को झटका, नहीं देख पाएंगे फिल्म 'कुली', सेंसर बोर्ड ने दिया ऐसा सर्टिफिकेशन

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 'कुली' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और अब इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है. हालांकि रजनीकांत के जूनियर और नाबालिग फैंस उनकी फिल्म 'कुली' नहीं देख पाएंगे. 'कुली' को सेंसर बोर्ड के 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. किसी भी फिल्म को ए सर्टिफिकेशन तब दिया जाता है जब फिल्म में ज्यादा हिंसा हो या सेक्शुअल कंटेंट हो. लेकिन ए सर्टिफिकेशन के बाद रजनीकांत के 18 साल से कम उम्र वाले फैंस उनकी फिल्म 'कुली' नहीं देख पाएंगे. ये खबर हर किसी के लिए किसी झटके से कम नहीं है.  रजनीकांत की इन फिल्मों को मिल चुका है 'ए' सर्टिफिकेट बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रजनीकांत की किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेट मिला हो. इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों को इस कैटिगरी में सर्टिफिकेशन मिल चुका है. इस लिस्ट में 1982 में रिलीज हुई फिल्म पुदुक्काविधाई, 1982 की रंग और 1985 की नान सिगप्पु मनिता शामिल है. हालांकि 'कुली' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के करियर की ये पहली फिल्म है जिसे ए कैटिगिरी में सर्टिफिकेट मिला हो. इससे पहले लोकेश की 'विक्रम', 'मास्टर', 'कैथी' और 'लियो' को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला था. 'कुली' की स्टार कास्ट'कुली' को लोकेश कनगराज ने कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.  वॉर 2 से टकराएगी 'कुली'रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का सामना 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 से होगा. इस फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी होंगे. इसके अलावा कियारा आडवाणी भी वॉर 2 का हिस्सा हैं.

Aug 2, 2025 - 18:30
 0
Rajnikanth के जूनियर फैंस को झटका, नहीं देख पाएंगे फिल्म 'कुली', सेंसर बोर्ड ने दिया ऐसा सर्टिफिकेशन

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 'कुली' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और अब इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है. हालांकि रजनीकांत के जूनियर और नाबालिग फैंस उनकी फिल्म 'कुली' नहीं देख पाएंगे.

'कुली' को सेंसर बोर्ड के 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. किसी भी फिल्म को ए सर्टिफिकेशन तब दिया जाता है जब फिल्म में ज्यादा हिंसा हो या सेक्शुअल कंटेंट हो. लेकिन ए सर्टिफिकेशन के बाद रजनीकांत के 18 साल से कम उम्र वाले फैंस उनकी फिल्म 'कुली' नहीं देख पाएंगे. ये खबर हर किसी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. 

रजनीकांत की इन फिल्मों को मिल चुका है 'ए' सर्टिफिकेट

  • बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रजनीकांत की किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेट मिला हो.
  • इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों को इस कैटिगरी में सर्टिफिकेशन मिल चुका है.
  • इस लिस्ट में 1982 में रिलीज हुई फिल्म पुदुक्काविधाई, 1982 की रंग और 1985 की नान सिगप्पु मनिता शामिल है.
  • हालांकि 'कुली' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के करियर की ये पहली फिल्म है जिसे ए कैटिगिरी में सर्टिफिकेट मिला हो.
  • इससे पहले लोकेश की 'विक्रम', 'मास्टर', 'कैथी' और 'लियो' को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला था.

'कुली' की स्टार कास्ट
'कुली' को लोकेश कनगराज ने कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. 

वॉर 2 से टकराएगी 'कुली'
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का सामना 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 से होगा. इस फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी होंगे. इसके अलावा कियारा आडवाणी भी वॉर 2 का हिस्सा हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow