टीवी इंडस्ट्री पर पहले दिए विवादित बयान से पलटीं राधिका मदान

2nd June 2023, Mumbai: एक्ट्रेस राधिका मदान ने टीवी से करियर शुरू करके फिल्मों तक का सफर त�...

Jun 2, 2023 - 08:11
 0  0
 टीवी इंडस्ट्री पर पहले दिए विवादित बयान से पलटीं राधिका मदान

2nd June 2023, Mumbai: एक्ट्रेस राधिका मदान ने टीवी से करियर शुरू करके फिल्मों तक का सफर तय किया. टीवी और फिल्म दोनों ही जगह उन्हें भरपूर प्यार मिला. हालांकि, बीते दिनों एक्ट्रेस ने टीवी के वर्क कल्चर की आलोचना की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. अब नए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टीवी इंडस्ट्री ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है.

हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म Kacchey Limbu के प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ कन्नन के चैट शो में पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि टीवी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. राधिका ने कहा, 'मैंने सबकुछ टीवी से ही सीखा है. आप टीवी पर जो सीख सकते हैं, वो आप कहीं और नहीं सीख सकते.' 

इसके आगे उन्होंने कहा कि किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि एक टीवी एक्ट्रेस की इतनी फैन फॉलोइंग हो सकती है. लेकिन ये प्यार है जो टीवी से मिलता है.

राधिका ने टीवी से फिल्मों में अपने स्विच को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'जब मैं टीवी से फिल्मों में स्विच कर रही थी तो उस वक्त कोई काम नहीं था. लेकिन भगवान की कृपा से मेरा शो सुपरहिट हुआ और पीक पर छोड़ना बहुत रिस्की होता है. मुझे नहीं पता था कि ये काम करेगा या नहीं. मुझे सब कुछ वापस से शुरू करना पड़ा. बहुत लोगों ने कहा कि कुछ भी काम नहीं करेगा. तुम्हें रुक जाना चाहिए और 2-3 साल और काम करना चाहिए.'

पुराने इंटरव्यू में राधिका ने क्या कहा था?
राधिका ने कहा था कि टीवी में 48 से 50 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ती है. राधिका ने कहा कि जब भी मैंने स्क्रिप्ट मांगी तो मुझसे कहा गया कि आप सेट पर चलो, स्क्रिप्ट गरम गरम आ रही है. डायरेक्टर्स लास्ट मिनट पर सीन बदल देते थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow