Priyanka Chopra का सीरियस अफेयर था,' फिल्म मेकर प्रहलाद कक्कड़ ने किया खुलासा, 'सांवले रंग-खराब स्कीन' पर कही ये बात
प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर देने के बाद वे ग्लोबली भी छा गईं. प्रियंका के लिए ये इंडस्ट्री में ये जर्नी आसान नहीं रहीं. उन्हें भी स्किन टोन की वजह से ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन प्रियंका ने हार नहीं मारी और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज देश ही नहीं दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना ली है. वहीं अब एड फिल्म निर्माता प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के सावला रंग, खराब स्किन और 'सीरियस अफेयर’ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. प्रह्लाद कक्कड़ ने प्रियंका के सीरियस रिलेशनशिप पर की बातविक्की लालवानी के साथ बातचीत में, प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा, "प्रियंका एक डॉल हैं, उनके साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है .वह बहुत महत्वाकांक्षी हैं, सिंगल माइंडेड और फोकस्ड हैं. और उनमें एक खास तरह की गरिमा है, जिसमें वह किसी को दखल नहीं करने देतीं. इसीलिए उनके अफेयर पर उन्होंने कभी कमेंट नहीं किया. बाकी सब लोग बोलते रहे, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा. उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी. अगर यह रिश्ता हल्का-फुल्का या मजाकिया होता, तो वह हंसकर टाल देतीं. लेकिन साफ है कि यह सीरियस था. यह उनके लिए बहुत पर्सनल था. वह नहीं चाहती थीं कि इस पर लिखा जाए या इसके बारे में बातें हों.” हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कौन थे, लेकिन बॉलीवुड में सालों से शाहरुख खान के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं, खासकर उनकी फिल्मों डॉन और डॉन 2 के बाद, जहाँ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा था. हालाँकि, इन अफवाहों की कभी कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है. दोस्ताना के लिए घटाया था वजनप्रह्लाद ने आगे कहा, “ प्रियंका के सामने उस समय कई बड़ी मुश्किलें थीं. सबसे पहले तो उनका रंग सांवला था, दूसरा उनकी स्किन अच्छी नहीं थीऔर आज भी उनकी स्किन को मेकअप से ढकना पड़ता है. वह एक स्ट्रॉन्ग दिखने वाली लड़की थीं. दोस्ताना फिल्म तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी वजन घटाया ताकि वैसी दिख सकें जैसी फिल्म में दिखीं. दोस्ताना में वह सचमुच बेहद ग्लैमरस और कमाल की दिखीं. इसमें कोई शक नहीं” लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि वह कोई नाज़ुक या पतली-दुबली लड़की नहीं थीं. उनकी बॉडी स्ट्रक्चर बड़r हड्डियों वाला है. ऐसे में सिर्फ़ फैट या वज़न कम करना काफी नहीं था, बल्कि उनके पूरे शरीर के फ्रेम को मैनेज करना पड़ा. इस सबके बावजूद उन्होंने बहुत फोकस्ड होकर काम किया. हॉलीवुड में जाने का लिया कड़ा फैसलाकक्कड़ ने बॉलीवुड छोड़कर पश्चिम में खुद को एस्टेब्लिश के अभिनेत्री के कदम के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "जब इंडस्ट्री ने तय किया कि वह यंग एक्ट्रेसेस के लिए बहुत बूढ़ी हो गई हैं, तो वह विदेश जाने और वहां जगह बनाने वाली पहली भारतीय नायिका थीं. मेरा मतलब है, कौन छोड़ने का इतना जोखिम उठाता है? आपको बड़े रोल मिल रहे हैं, आपको भूमिकाएँ मिल रही हैं, आप अब टॉप पर नहीं हैं, और आप तय करते हैं, भाड़ में जाए, मैं अपना करियर फिर से शुरू करने जा रही हूं." ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Day 12: बुरी तरह पिट गई ‘बागी 4’, टाइगर श्रॉफ की उम्मीदों पर फिर गया पानी, रुला देगा 12दिनों का कलेक्शन

प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर देने के बाद वे ग्लोबली भी छा गईं. प्रियंका के लिए ये इंडस्ट्री में ये जर्नी आसान नहीं रहीं. उन्हें भी स्किन टोन की वजह से ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन प्रियंका ने हार नहीं मारी और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज देश ही नहीं दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना ली है. वहीं अब एड फिल्म निर्माता प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के सावला रंग, खराब स्किन और 'सीरियस अफेयर’ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
प्रह्लाद कक्कड़ ने प्रियंका के सीरियस रिलेशनशिप पर की बात
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में, प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा, "प्रियंका एक डॉल हैं, उनके साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है .वह बहुत महत्वाकांक्षी हैं, सिंगल माइंडेड और फोकस्ड हैं. और उनमें एक खास तरह की गरिमा है, जिसमें वह किसी को दखल नहीं करने देतीं. इसीलिए उनके अफेयर पर उन्होंने कभी कमेंट नहीं किया. बाकी सब लोग बोलते रहे, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा. उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी. अगर यह रिश्ता हल्का-फुल्का या मजाकिया होता, तो वह हंसकर टाल देतीं. लेकिन साफ है कि यह सीरियस था. यह उनके लिए बहुत पर्सनल था. वह नहीं चाहती थीं कि इस पर लिखा जाए या इसके बारे में बातें हों.”
हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कौन थे, लेकिन बॉलीवुड में सालों से शाहरुख खान के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं, खासकर उनकी फिल्मों डॉन और डॉन 2 के बाद, जहाँ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा था. हालाँकि, इन अफवाहों की कभी कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है.
दोस्ताना के लिए घटाया था वजन
प्रह्लाद ने आगे कहा, “ प्रियंका के सामने उस समय कई बड़ी मुश्किलें थीं. सबसे पहले तो उनका रंग सांवला था, दूसरा उनकी स्किन अच्छी नहीं थीऔर आज भी उनकी स्किन को मेकअप से ढकना पड़ता है. वह एक स्ट्रॉन्ग दिखने वाली लड़की थीं. दोस्ताना फिल्म तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी वजन घटाया ताकि वैसी दिख सकें जैसी फिल्म में दिखीं. दोस्ताना में वह सचमुच बेहद ग्लैमरस और कमाल की दिखीं. इसमें कोई शक नहीं” लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि वह कोई नाज़ुक या पतली-दुबली लड़की नहीं थीं. उनकी बॉडी स्ट्रक्चर बड़r हड्डियों वाला है. ऐसे में सिर्फ़ फैट या वज़न कम करना काफी नहीं था, बल्कि उनके पूरे शरीर के फ्रेम को मैनेज करना पड़ा. इस सबके बावजूद उन्होंने बहुत फोकस्ड होकर काम किया.
हॉलीवुड में जाने का लिया कड़ा फैसला
कक्कड़ ने बॉलीवुड छोड़कर पश्चिम में खुद को एस्टेब्लिश के अभिनेत्री के कदम के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "जब इंडस्ट्री ने तय किया कि वह यंग एक्ट्रेसेस के लिए बहुत बूढ़ी हो गई हैं, तो वह विदेश जाने और वहां जगह बनाने वाली पहली भारतीय नायिका थीं. मेरा मतलब है, कौन छोड़ने का इतना जोखिम उठाता है? आपको बड़े रोल मिल रहे हैं, आपको भूमिकाएँ मिल रही हैं, आप अब टॉप पर नहीं हैं, और आप तय करते हैं, भाड़ में जाए, मैं अपना करियर फिर से शुरू करने जा रही हूं."
What's Your Reaction?






