Payal Rohatgi और Sangram Singh शादी के 3 साल बाद ले रहे तलाक? मिल रहे ऐसे हिंट

Payal Rohatgi and Sangram Singh Divorce: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी एक बार फिर खबरों में आ गई है. दोनों के तलाक लेने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. दरअसल, हाल ही में पायल ने संग्राम सिंह के चैरिटेबल ट्रस्ट से रिजाइन कर दिया है. वो यहां डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं.  पायल ने किया चैरिटेबल ट्रस्ट से रिजाइन उन्होंने रिजाइन करने का कारण पर्सनल दिया है. पायल ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- कभी-कभी शांति दूरी जैसी लगती है.  वहीं उनके रेजिग्नेशन लेटर में लिखा था, 'मैं पर्सनल कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से डायरेक्टर की पॉजिशन से रिजाइन कर रही हूं. मैं बोर्ड से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो रिजाइन स्वीकार करें.'           View this post on Instagram                       A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) पायल और संग्राम का वीडियो हुआ था वायरल पायल की इस पोस्ट के बाद से उनके और संग्राम के तलाक की खबरों चर्चा में आ गई. हालांकि, पायल और संग्राम के तलाक को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. दरअसल, 2024 में पायल और संग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दोनों लड़ते नजर आ रहे थे. इस क्लिप में पायल ने संग्राम पर अच्छा बिहेव न करने के आरोप लगाए क्योंकि वो मां नहीं बन सकती हैं. उन्होंने संग्राम की फैमिली पर भी इल्जाम लगाए कि उनके महिलाओं को लेकर पुराने ख्याल हैं, जहां महिलाएं सिर्फ खाना बनाती हैं, बच्चे पालती हैं और घुंघट में रहती हैं. वीडियो में पायल को कहते सुना गया था- तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसे बात की जाती है. तुम लोग पढ़ें-लिखें नहीं हो ठीक है. पर ऐसे बात की जाती है क्या. बता दें कि पायल और संग्राम ने 9 जुलाई 2022 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. ये भी पढ़ें- Metro In Dino Box Office Collection Day 5: मंगलवार को ‘मेट्रो इन दिनों’ ने मचाई धूम, 'इमरजेंसी', 'फतेह' को चटाई धूल, जानें- 5 दिनों का कलेक्शन

Jul 9, 2025 - 09:30
 0
Payal Rohatgi और Sangram Singh शादी के 3 साल बाद ले रहे तलाक? मिल रहे ऐसे हिंट

Payal Rohatgi and Sangram Singh Divorce: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी एक बार फिर खबरों में आ गई है. दोनों के तलाक लेने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. दरअसल, हाल ही में पायल ने संग्राम सिंह के चैरिटेबल ट्रस्ट से रिजाइन कर दिया है. वो यहां डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. 

पायल ने किया चैरिटेबल ट्रस्ट से रिजाइन

उन्होंने रिजाइन करने का कारण पर्सनल दिया है. पायल ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- कभी-कभी शांति दूरी जैसी लगती है. 

वहीं उनके रेजिग्नेशन लेटर में लिखा था, 'मैं पर्सनल कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से डायरेक्टर की पॉजिशन से रिजाइन कर रही हूं. मैं बोर्ड से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो रिजाइन स्वीकार करें.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

पायल और संग्राम का वीडियो हुआ था वायरल

पायल की इस पोस्ट के बाद से उनके और संग्राम के तलाक की खबरों चर्चा में आ गई. हालांकि, पायल और संग्राम के तलाक को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

दरअसल, 2024 में पायल और संग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दोनों लड़ते नजर आ रहे थे. इस क्लिप में पायल ने संग्राम पर अच्छा बिहेव न करने के आरोप लगाए क्योंकि वो मां नहीं बन सकती हैं. उन्होंने संग्राम की फैमिली पर भी इल्जाम लगाए कि उनके महिलाओं को लेकर पुराने ख्याल हैं, जहां महिलाएं सिर्फ खाना बनाती हैं, बच्चे पालती हैं और घुंघट में रहती हैं.

वीडियो में पायल को कहते सुना गया था- तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसे बात की जाती है. तुम लोग पढ़ें-लिखें नहीं हो ठीक है. पर ऐसे बात की जाती है क्या.

बता दें कि पायल और संग्राम ने 9 जुलाई 2022 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे.

ये भी पढ़ें- Metro In Dino Box Office Collection Day 5: मंगलवार को ‘मेट्रो इन दिनों’ ने मचाई धूम, 'इमरजेंसी', 'फतेह' को चटाई धूल, जानें- 5 दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow