Pakistani Actors Mawra Hocane, Saba Qamar, & Others’ Social Media Accounts Banned Again In India

क्यों हो रहे हैं Pakistani celebs के account Indian social media पर visible? Operation Sindoor के बाद भारतीय सरकार ने सारे मशहूर Pakistani celebs के account को India में कर दिया था ban, लेकिन उसके 2 महीने बाद कई Pakistani celebs के account जैसे Mawra Hocane, Saba Qamar के accounts Indian social media पर दिखाई देने लगे जिससे fans में आक्रोश और गुस्सा दिखा। लेकिन twist अभी बाकी था, कई sources के मुताबिक ये accounts officially unblock नहीं हुए थे बल्कि एक technical glitch था, और इन सभी accounts को वापस block कर दिया गया है.हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि नामचीन cricketer Shoaib Akhtar और Shahid Afridi के YouTube channels unblock हो गए हैं और fans उनके content को वापस enjoy कर सकते हैं.अब ये selective blocking और unblocking का सिलसिला कब तक चलेगा, क्या ये सही में कोई glitch था? और क्या लौटेंगे Pakistani celebs Indian social media पर? अपने विचार comments में बताएं.

Jul 4, 2025 - 15:30
 0
Pakistani Actors Mawra Hocane, Saba Qamar, & Others’ Social Media Accounts Banned Again In India

क्यों हो रहे हैं Pakistani celebs के account Indian social media पर visible? Operation Sindoor के बाद भारतीय सरकार ने सारे मशहूर Pakistani celebs के account को India में कर दिया था ban, लेकिन उसके 2 महीने बाद कई Pakistani celebs के account जैसे Mawra Hocane, Saba Qamar के accounts Indian social media पर दिखाई देने लगे जिससे fans में आक्रोश और गुस्सा दिखा। लेकिन twist अभी बाकी था, कई sources के मुताबिक ये accounts officially unblock नहीं हुए थे बल्कि एक technical glitch था, और इन सभी accounts को वापस block कर दिया गया है.
हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि नामचीन cricketer Shoaib Akhtar और Shahid Afridi के YouTube channels unblock हो गए हैं और fans उनके content को वापस enjoy कर सकते हैं.
अब ये selective blocking और unblocking का सिलसिला कब तक चलेगा, क्या ये सही में कोई glitch था? और क्या लौटेंगे Pakistani celebs Indian social media पर? अपने विचार comments में बताएं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow