OG Box Office Collection Day 6: पवन कल्याण की 'ओजी' के काबू में बॉक्स ऑफिस, धड़ाधड़ तोड़े 5 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. ऐसे में फिल्म पर्दे पर आते ही छा गई और हर रोज एक के बाद एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. 'ओजी' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पांच हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'ओजी' ने पहले दिन 63.75 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 18.45 करोड़ और तीसरे दिन 18.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'ओजी' के चौथे दिन का कलेक्शन भी 18.5 करोड़ रहा, जबकि पांचवें दिन पवन कल्याण की फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपए कमाए थे. अब 'ओजी' के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.  'ओजी' के 6 दिनों का कुल कलेक्शन (OG Box Office Collection Day 6) दिन भारत नेट कलेक्शन दिन 1 (पहला गुरुवार) 63.75 करोड़ दिन 2 (पहला शुक्रवार) 18.45 करोड़ दिन 3 (पहला शनिवार) 18.5 करोड़ दिन 4 (पहला रविवार) 18.5 करोड़ दिन 5 (पहला सोमवार) 7.4 करोड़ दिन 6 (पहला मंगलवार) 5.27 करोड़ कुल (6 दिन + प्रीव्यू डे) 152.87 करोड़ 'ओजी' ने तोड़ा इन पांच फिल्मों का रिकॉर्ड 'ओजी' ने छठे दिन अब तक (रात 8 बजे तक) 5.27 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की फिल्म का कुल कलेक्शन 152.87 करोड़ रुपए हो गया है. इसी के साथ 'ओजी' ने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'ओजी' ने कलेक्शन के मामले में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (153.55 करोड़), सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' (153.16 करोड़) और 'सालार: सीज फायर – पार्ट 1' (152.65 करोड़) को पछाड़ दिया है. इसके अलावा 'ओजी' ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओएमजी 2' (151.16 करोड़) और कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (150.71 करोड़) को भी मात दे दी है. 'ओजी' का बजट और स्टार कास्टपवन कल्याण स्टारर फिल्म 'ओजी' को सुजीत ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है. फिल्म में पवन कल्याण के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, इमरान हाशमी, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी भी दिखाई दिए हैं.

Sep 30, 2025 - 21:30
 0
OG Box Office Collection Day 6: पवन कल्याण की 'ओजी' के काबू में बॉक्स ऑफिस, धड़ाधड़ तोड़े 5 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. ऐसे में फिल्म पर्दे पर आते ही छा गई और हर रोज एक के बाद एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. 'ओजी' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पांच हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

'ओजी' ने पहले दिन 63.75 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 18.45 करोड़ और तीसरे दिन 18.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'ओजी' के चौथे दिन का कलेक्शन भी 18.5 करोड़ रहा, जबकि पांचवें दिन पवन कल्याण की फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपए कमाए थे. अब 'ओजी' के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. 

'ओजी' के 6 दिनों का कुल कलेक्शन (OG Box Office Collection Day 6)

दिन भारत नेट कलेक्शन
दिन 1 (पहला गुरुवार) 63.75 करोड़
दिन 2 (पहला शुक्रवार) 18.45 करोड़
दिन 3 (पहला शनिवार) 18.5 करोड़
दिन 4 (पहला रविवार) 18.5 करोड़
दिन 5 (पहला सोमवार) 7.4 करोड़
दिन 6 (पहला मंगलवार) 5.27 करोड़
कुल (6 दिन + प्रीव्यू डे) 152.87 करोड़

'ओजी' ने तोड़ा इन पांच फिल्मों का रिकॉर्ड

  • 'ओजी' ने छठे दिन अब तक (रात 8 बजे तक) 5.27 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की फिल्म का कुल कलेक्शन 152.87 करोड़ रुपए हो गया है. इसी के साथ 'ओजी' ने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
  • 'ओजी' ने कलेक्शन के मामले में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (153.55 करोड़), सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' (153.16 करोड़) और 'सालार: सीज फायर – पार्ट 1' (152.65 करोड़) को पछाड़ दिया है.
  • इसके अलावा 'ओजी' ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओएमजी 2' (151.16 करोड़) और कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (150.71 करोड़) को भी मात दे दी है.

'ओजी' का बजट और स्टार कास्ट
पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'ओजी' को सुजीत ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है. फिल्म में पवन कल्याण के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, इमरान हाशमी, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी भी दिखाई दिए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow