Monday Box Office Collection: मंडे टेस्ट में कौन सी फिल्म हुई पास कौन सी हो गई फेल? जाने- पूरा बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब

पिछले महीने की तरह सितंबर के पहले फ्राइडे को भी बॉक्स ऑफिस पर कई फ़िल्मों का महाक्लैश हुआ इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं. ऐसे में दर्शको के लिए सिनेमाघरों में कई फिल्मों के ऑप्शन मौजूद हैं. चलिए यहां जानते हैं 8 सितंबर को यानी सोमवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया और कौन सी फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई. बागी 4 ने सोमवार को कितना किया कलेक्शनटाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' को ओपनिंग वीकेंड पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ ही हरनाज संधू और सोनम बाजवा ने भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि मंडे को वीकडेज होने की वजह से इस फिल्म की कमाई घट गई. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4.25 ने चौथे दिन यानी सोमवार को 3 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ बागी 4 की 4 दिनों की कुल कमाई 35.50 करोड़ रुपये हो गई है. द बंगाल फाइल्स ने सोमवार को कितनी की कमाईविवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की धीमी शुरुआत हुई थी और इसने सैकनिल्क के आकंडों के मुताबिक पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे दिन फिल्म ने 28.57 फीसदी की तेजी दिखाई और 2.25 करोड़ कमाए. वहीं रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने अपने कलेक्शन में 22.22 फीसदी का इजाफा करते हुए 2.75 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड का कुल कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये रहा. हालांकि मंडे टेस्ट में द बंगाल फाइल्स बुरी तरह फेल हो गई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1.10 लाख की कमाई की है. इसी के साथ द बंगाल फाइल्स की 4 दिनो की कुल कमाई अब 7.85 करोड़ रुपये हो गई है. द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने सोमार को कितना किया कलेक्शनहॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' भारत में धमाल मचा रही है और तमाम बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. इस हॉरर फिल्म ने 17.5 करोड़ से खाता खोला था. फिर दूसरे दिन भी इसने 17.5 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इसने 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ इसकी तीन दिनो की कमाई 50 करोड के पार हो गई थी. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 5 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' का 4 दिनों का कुल कलेक्शन 55.50 करोड रुपये हो गया है. दिल मद्रासी ने मंडे को कितना किया कलेक्शन तमिल फिल्म ' दिल मद्रासी' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने 13.65 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन इसने 12.1 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 10.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म की कमाई में भी वीकडेज होने की वजह से मंडे को काफी गिरावट दर्ज की गई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक दिल मद्रासी ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ दिल मद्रासी की 4 दिनों की कुल कमाई अब 40.50 करोड़ रुपये हो गई है. परम सुंदरी ने दूसरे सोमवार कितनी की कमाईसिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 11 दिन हो चुके हैं.  इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया. इसकी पहले हफ्ते की कमाई 39.75 करोड़ रुपये रही थी. इसके बाद 8वें दिन इसने 1.75 करोड़, 9वें दिन 2 करोड़ और 10वें दिन 2.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे मंडे को परम सुंदरी की कमाई भी मंदी का शिकार हो गई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को 75 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ परम सुंदरी की 11 दिनों की कुल कमाई अब 46.75 करोड़ रुपये हो गई है. लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने दूसरे मंडे कितनी की कमाईकल्याणी प्रियदर्शन की मचअवेटेड सुपरहीरो फिल्म, 'लोकाह : चैप्टर 1 चंद्रा', बॉक्स ऑफिस जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. इस मलयालम फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं 9वें दिन इसने 7.65 करोड़ रुपये, 10वें दिन 10 करोड़ रुपये और 11वें दिन 10.15 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंडे को 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई अब 88.25 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी पढ़ें:-कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे, मशहूर सिंगर के साथ अफेयर भी रहा सुर्खियों में

Sep 9, 2025 - 08:30
 0
Monday Box Office Collection: मंडे टेस्ट में कौन सी फिल्म हुई पास कौन सी हो गई फेल? जाने- पूरा बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब

पिछले महीने की तरह सितंबर के पहले फ्राइडे को भी बॉक्स ऑफिस पर कई फ़िल्मों का महाक्लैश हुआ इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं. ऐसे में दर्शको के लिए सिनेमाघरों में कई फिल्मों के ऑप्शन मौजूद हैं. चलिए यहां जानते हैं 8 सितंबर को यानी सोमवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया और कौन सी फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई.

बागी 4 ने सोमवार को कितना किया कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' को ओपनिंग वीकेंड पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ ही हरनाज संधू और सोनम बाजवा ने भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि मंडे को वीकडेज होने की वजह से इस फिल्म की कमाई घट गई.

  • सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4.25 ने चौथे दिन यानी सोमवार को 3 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ बागी 4 की 4 दिनों की कुल कमाई 35.50 करोड़ रुपये हो गई है.


द बंगाल फाइल्स ने सोमवार को कितनी की कमाई
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की धीमी शुरुआत हुई थी और इसने सैकनिल्क के आकंडों के मुताबिक पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे दिन फिल्म ने 28.57 फीसदी की तेजी दिखाई और 2.25 करोड़ कमाए. वहीं रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने अपने कलेक्शन में 22.22 फीसदी का इजाफा करते हुए 2.75 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड का कुल कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये रहा. हालांकि मंडे टेस्ट में द बंगाल फाइल्स बुरी तरह फेल हो गई है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1.10 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ द बंगाल फाइल्स की 4 दिनो की कुल कमाई अब 7.85 करोड़ रुपये हो गई है.




द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने सोमार को कितना किया कलेक्शन
हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' भारत में धमाल मचा रही है और तमाम बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. इस हॉरर फिल्म ने 17.5 करोड़ से खाता खोला था. फिर दूसरे दिन भी इसने 17.5 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इसने 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ इसकी तीन दिनो की कमाई 50 करोड के पार हो गई थी.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 5 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' का 4 दिनों का कुल कलेक्शन 55.50 करोड रुपये हो गया है.


दिल मद्रासी ने मंडे को कितना किया कलेक्शन
तमिल फिल्म ' दिल मद्रासी' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने 13.65 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन इसने 12.1 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 10.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म की कमाई में भी वीकडेज होने की वजह से मंडे को काफी गिरावट दर्ज की गई है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक दिल मद्रासी ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ दिल मद्रासी की 4 दिनों की कुल कमाई अब 40.50 करोड़ रुपये हो गई है.


परम सुंदरी ने दूसरे सोमवार कितनी की कमाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 11 दिन हो चुके हैं.  इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया. इसकी पहले हफ्ते की कमाई 39.75 करोड़ रुपये रही थी. इसके बाद 8वें दिन इसने 1.75 करोड़, 9वें दिन 2 करोड़ और 10वें दिन 2.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे मंडे को परम सुंदरी की कमाई भी मंदी का शिकार हो गई है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को 75 लाख का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ परम सुंदरी की 11 दिनों की कुल कमाई अब 46.75 करोड़ रुपये हो गई है.


लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने दूसरे मंडे कितनी की कमाई
कल्याणी प्रियदर्शन की मचअवेटेड सुपरहीरो फिल्म, 'लोकाह : चैप्टर 1 चंद्रा', बॉक्स ऑफिस जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. इस मलयालम फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं 9वें दिन इसने 7.65 करोड़ रुपये, 10वें दिन 10 करोड़ रुपये और 11वें दिन 10.15 करोड़ रुपये की कमाई की.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंडे को 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ इस फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई अब 88.25 करोड़ रुपये हो गई है.


ये भी पढ़ें:-कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे, मशहूर सिंगर के साथ अफेयर भी रहा सुर्खियों में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow