Mirai Vs Demon Slayer Collection: 50 करोड़ की 'मिराय' ने दी 4000 करोड़ी 'डेमन स्लेयर' को मात, साउथ फिल्म का बजा डंका

इस हफ्ते 12 सितंबर को जापानी सिनेमाई जादू देखने को मिला. दुनियाभर के सिनेमाघरों में जापान की एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' रिलीज हुई और इसने सिर्फ 3 दिन में ही वर्ल्डवाइड 4135 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन कर लिया. इतना ही नहीं इस फिल्म ने इंडिया में रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद हर छोटी-बड़ी फिल्म को हर दिन की कमाई में मात दे दी. 'लोका चैप्टर 1' जैसी ब्लॉकबस्टर और 'बागी 4'- 'मद्रासी' जैसी बड़े बजट की फिल्में भी इसके सामने नहीं टिक पाईं. लेकिन तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने इसे हर दिन मात दी. 'मिराय' vs 'डेमन स्लेयर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे 30 करोड़ के छोटे बजट की 'मिराय' ने 'डेमन स्लेयर' जैसी धुरंधर फिल्म को मात दी है. इसे समझने के लिए आप नीचे दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख सकते हैं. बता दें कि फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज का यानी चौथे दिन के आंकड़े फाइनल नहीं हैं. ये 6:05 बजे तक के हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. फिल्म डे 1 डे 2 डे 3 डे 4 टोटल मिराय 13 15 16.5 2.77 47.77 डेमन स्लेयर 13.25 13.25 14.5 2.55 43.55 'मिराय' दे रही 'डेमन स्लेयर' को बराबर की टक्टर टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'मिराय' को सिर्फ 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है. भले ही तेजा सज्जा की ये सुपरनैचुरल फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 4000 करोड़ कमा चुकी 'डेमन स्लेयर' के सामने बहुत छोटी लग रही हो. लेकिन इसने इंडिया में न सिर्फ इंडियन फिल्मों को मात दी, बल्कि इंडिया की आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों को पटकनी देने वाली 'डेमन स्लेयर' से ज्यादा टोटल कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा, 'मिराय' ओपनिंग डे छोड़कर किसी भी दिन कमाई के मामले में जापानी एनीमे फिल्म से पीछे नहीं रही.

Sep 15, 2025 - 18:30
 0
Mirai Vs Demon Slayer Collection: 50 करोड़ की 'मिराय' ने दी 4000 करोड़ी 'डेमन स्लेयर' को मात, साउथ फिल्म का बजा डंका

इस हफ्ते 12 सितंबर को जापानी सिनेमाई जादू देखने को मिला. दुनियाभर के सिनेमाघरों में जापान की एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' रिलीज हुई और इसने सिर्फ 3 दिन में ही वर्ल्डवाइड 4135 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन कर लिया.

इतना ही नहीं इस फिल्म ने इंडिया में रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद हर छोटी-बड़ी फिल्म को हर दिन की कमाई में मात दे दी. 'लोका चैप्टर 1' जैसी ब्लॉकबस्टर और 'बागी 4'- 'मद्रासी' जैसी बड़े बजट की फिल्में भी इसके सामने नहीं टिक पाईं. लेकिन तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने इसे हर दिन मात दी.

'मिराय' vs 'डेमन स्लेयर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे 30 करोड़ के छोटे बजट की 'मिराय' ने 'डेमन स्लेयर' जैसी धुरंधर फिल्म को मात दी है. इसे समझने के लिए आप नीचे दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख सकते हैं.

बता दें कि फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज का यानी चौथे दिन के आंकड़े फाइनल नहीं हैं. ये 6:05 बजे तक के हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

फिल्म डे 1 डे 2 डे 3 डे 4 टोटल
मिराय 13 15 16.5 2.77 47.77
डेमन स्लेयर 13.25 13.25 14.5 2.55 43.55

'मिराय' दे रही 'डेमन स्लेयर' को बराबर की टक्टर

  • टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'मिराय' को सिर्फ 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है. भले ही तेजा सज्जा की ये सुपरनैचुरल फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 4000 करोड़ कमा चुकी 'डेमन स्लेयर' के सामने बहुत छोटी लग रही हो.
  • लेकिन इसने इंडिया में न सिर्फ इंडियन फिल्मों को मात दी, बल्कि इंडिया की आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों को पटकनी देने वाली 'डेमन स्लेयर' से ज्यादा टोटल कलेक्शन कर लिया है.
  • इसके अलावा, 'मिराय' ओपनिंग डे छोड़कर किसी भी दिन कमाई के मामले में जापानी एनीमे फिल्म से पीछे नहीं रही.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow