Metro In Dino Box Office Prediction: पहले दिन कितनी कमाई कर लेगी अनुराग बसु की फिल्म? जान लीजिए कैसा होगा हाल
Metro In Dino Box Office Prediction: अनुराग बसु पांच साल बाद वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनो रिलीज होने के लिए तैयार है. मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में रिश्तों की मॉर्डन कहानी दिखाई गई है. फिल्म की स्टारकास्ट बहुत लंबी-चौड़ी है इस वजह से ऑडियन्स को इससे काफी उम्मीदे हैं. मेट्रो इन दिनों में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक साथ कई कहानियां देखने को मिलेगी. इस वजह से इसे लेकर काफी बज भी बना हुआ है. मेट्रो इन दिनो पहले 29 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया और अब ये 4 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म की स्टारकास्ट इसके जमकर प्रमोशन में लगे हुए हैं. एनालिस्ट फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद बता रहे हैं. पहले दिन कर सकती है कितनी कमाईकोई मोई की रिपोर्ट्से मुताबिक मेट्रो इन दिनो पहले दिन 10-12 करोड़ की कमाई कर सकती है. ये अनुराग बसु की फिल्म काइट्स का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसने पहले दिन 10.40 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के ट्रेलर को भी पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. ये है फिल्म का बजटपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो इन दिनो 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म का 85 करोड़ प्रोडक्शन पर खर्च हुआ है और 15 करोड़ एड पर खर्च किया है. फिल्म का बजट 65 करोड़ रखा गया था लेकिन ये 20 करोड़ बढ़ गया. रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले ही 70 करोड़ की कमाई नॉन थिएट्रिकल सोर्स से कमा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनेमाघरों के बाद मेट्रो इन दिनो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स से फिल्म को लेकर डील हो चुकी है. ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित संग इंटीमेट सीन करते हुए बहक गया था ये 21 साल बड़ा एक्टर, काट लिए थे होंठ

Metro In Dino Box Office Prediction: अनुराग बसु पांच साल बाद वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनो रिलीज होने के लिए तैयार है. मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में रिश्तों की मॉर्डन कहानी दिखाई गई है. फिल्म की स्टारकास्ट बहुत लंबी-चौड़ी है इस वजह से ऑडियन्स को इससे काफी उम्मीदे हैं. मेट्रो इन दिनों में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक साथ कई कहानियां देखने को मिलेगी. इस वजह से इसे लेकर काफी बज भी बना हुआ है.
मेट्रो इन दिनो पहले 29 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया और अब ये 4 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म की स्टारकास्ट इसके जमकर प्रमोशन में लगे हुए हैं. एनालिस्ट फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद बता रहे हैं.
पहले दिन कर सकती है कितनी कमाई
कोई मोई की रिपोर्ट्से मुताबिक मेट्रो इन दिनो पहले दिन 10-12 करोड़ की कमाई कर सकती है. ये अनुराग बसु की फिल्म काइट्स का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसने पहले दिन 10.40 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के ट्रेलर को भी पॉजिटिव रिव्यू मिले थे.
ये है फिल्म का बजट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो इन दिनो 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म का 85 करोड़ प्रोडक्शन पर खर्च हुआ है और 15 करोड़ एड पर खर्च किया है. फिल्म का बजट 65 करोड़ रखा गया था लेकिन ये 20 करोड़ बढ़ गया. रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले ही 70 करोड़ की कमाई नॉन थिएट्रिकल सोर्स से कमा चुकी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनेमाघरों के बाद मेट्रो इन दिनो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स से फिल्म को लेकर डील हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित संग इंटीमेट सीन करते हुए बहक गया था ये 21 साल बड़ा एक्टर, काट लिए थे होंठ
What's Your Reaction?






