Mahavatar Narsimha Collection: 2600 करोड़ में बनी फिल्म को दी मात, अब 3500 करोड़ वाली फिल्म के पीछे पड़ी

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी 'महावतार' यूनिवर्स की पहली किस्त 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर काट रखा है कि इसके सामने हालिया रिलीज 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'धड़क 2' तक छोटी नजर आ रही हैं. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 105 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अब इंडिया में भी इस आंकड़े से बस कुछ ही दूर है. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म आज 11वें दिन के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 44.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे वीकेंड में 46.5 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए 10 दिनों में 91.25 करोड़ रुपये बटोर लिए. अब आज 11वें दिन 4:05 बजे तक फिल्म की कमाई 2.07 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 93.32 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है. 'जाट'- 'केसरी 2' के रिकॉर्ड टूटे इस एनिमेटेड फिल्म ने सनी देओल की जाट (88.72 करोड़) और धनुष की कुबेरा (90.9 करोड़) के बाद थोड़ी ही देर पहले अक्षय कुमार की केसरी 2 (92.73 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. 'महावतार नरसिम्हा' इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बनेगी 100 करोड़ी! भक्त प्रह्लाद की भक्ति और भगवान विष्णु के अवतार नरसिम्हा की माइथालॉजिकल कहानी पर बनी ये फिल्म 100 करोड़ से कुछ ही करोड़ की दूरी पर है. जब तक फिल्म इस आंकड़े पर पहुंचेगी, तब तक इन कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूट जाएंगे. ब्रैड पिट की करीब 2600 करोड़ के बजट में बनी हॉलीवुड फिल्म F1, जिसने इंडिया में 93.56 करोड़ कमाए स्कारलेट जोहानसन की करीब 1500 करोड़ के बजट में बनी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जिसने इंडिया में 99.9 करोड़ कमाए           View this post on Instagram                       A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) 'महावतार नरसिम्हा' का अगला टारगेट टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म का अब अगला बड़ा टारगेट टॉम क्रूज की हाल में ही आई और करीब 3500 करोड़ में बनी फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग है', जिसने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 103.99 करोड़ रुपये कमाए थे.

Aug 4, 2025 - 16:30
 0
Mahavatar Narsimha Collection: 2600 करोड़ में बनी फिल्म को दी मात, अब 3500 करोड़ वाली फिल्म के पीछे पड़ी

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी 'महावतार' यूनिवर्स की पहली किस्त 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर काट रखा है कि इसके सामने हालिया रिलीज 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'धड़क 2' तक छोटी नजर आ रही हैं.

फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 105 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अब इंडिया में भी इस आंकड़े से बस कुछ ही दूर है. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

25 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म आज 11वें दिन के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 44.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे वीकेंड में 46.5 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए 10 दिनों में 91.25 करोड़ रुपये बटोर लिए.

अब आज 11वें दिन 4:05 बजे तक फिल्म की कमाई 2.07 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 93.32 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.

'जाट'- 'केसरी 2' के रिकॉर्ड टूटे

इस एनिमेटेड फिल्म ने सनी देओल की जाट (88.72 करोड़) और धनुष की कुबेरा (90.9 करोड़) के बाद थोड़ी ही देर पहले अक्षय कुमार की केसरी 2 (92.73 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है.

'महावतार नरसिम्हा' इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बनेगी 100 करोड़ी!

भक्त प्रह्लाद की भक्ति और भगवान विष्णु के अवतार नरसिम्हा की माइथालॉजिकल कहानी पर बनी ये फिल्म 100 करोड़ से कुछ ही करोड़ की दूरी पर है. जब तक फिल्म इस आंकड़े पर पहुंचेगी, तब तक इन कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूट जाएंगे.

  • ब्रैड पिट की करीब 2600 करोड़ के बजट में बनी हॉलीवुड फिल्म F1, जिसने इंडिया में 93.56 करोड़ कमाए
  • स्कारलेट जोहानसन की करीब 1500 करोड़ के बजट में बनी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जिसने इंडिया में 99.9 करोड़ कमाए
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

'महावतार नरसिम्हा' का अगला टारगेट टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल'

फिल्म का अब अगला बड़ा टारगेट टॉम क्रूज की हाल में ही आई और करीब 3500 करोड़ में बनी फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग है', जिसने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 103.99 करोड़ रुपये कमाए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow