Maalik Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते में ही लाखों में सिमटी ‘मालिक’, कैसे मिल पाएगा 'हिट' का टैग? जानें- 7 दिनों का कलेक्शन
राजकुमार राव ने अपने अभी तक के करियर में हल्की-फुल्की रोम-कॉम टाइप फिल्में की हैं. एक्टर की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ तो मेगा ब्लॉकबस्टर रही थी. ऐसे में कई शानदार फिल्में देने के बाद एक्टर ने एक एक्साइटिंग एक्शन थ्रिलर ‘मालिक’ के जरिये अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आने की कोशिश की थी. रिलीज़ से पहले फ़िल्म का अच्छा बज भी था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर इसने अच्छी कमाई की लेकिन वीकडेज में ये बॉक्स ऑफिस पर हल्की साबित हुई. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है? ‘मालिक’ ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया? राजकुमार की गैंग्स्टर अवतार वाली ‘मालिक’ से उम्मीद थी कि ये बॉक्स ऑफिस की भी 'मालिक' ही साबित होगी. हालांकि रिलीज के पहले ही दिन इसकी कमाई की गाड़ी पटरी से उतरी हुई नजर आई. फिर वीकेंड पर इसने खुद को संभाला भी लेकिन वीकडेज में इसकी रफ्तार बिगड़ गई. अब ‘मालिक’ उतार-चढ़ाव के साथ टिकट खिड़की पर एक हफ्ता पूरा कर चुकी है. ऐसे में फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मालिक’ ने पहले दिन 3.75 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़, तीसरे दिन भी 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.75 करोड़, पांचवें दिन 2.1 करोड़ और छठे दिन भी 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबित ‘मालिक’ ने रिलीज के 7वें दिन 94 लाख कमाए हैं. इसी के साथ ‘मालिक’ की 7 दिनों की कुल कमाई 20.79 करोड़ रुपये हो गई है. ‘मालिक’ के लिए आधा बजट भी निकालना लग रहा मुश्किलबता दें कि ‘मालिक’ की लागत 54 करोड़ रुपये है. इसने अब तक अपने बजट का 39 फीसदी के करीब वसूल कर लिया है. लेकिन ये 7 दिन बाद भी अपना आधा बजट वसूल नहीं कर पाई है.. वहीं फिल्म के लिए, 'हिट' का फैसला अभी दूर की कौड़ी है क्योंकि इसे अपनी 54 करोड़ की लागत से दोगुनी कमाई करनी होगी, जो नामुमकिन होगा. वहीं बता दें कि अब सिनेमाघरों में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' और सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' भी रिलीज हो गई हैं. इन नई फिल्मों के चलते ‘मालिक’ की कमाई पर असर पड़ेगा. हालांकि देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है. View this post on Instagram A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) ‘मालिक’ स्टार कास्टफिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरेशी, सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. 'मालिक' एक गैंगस्टर ड्रामा है जो अंडरवर्ल्ड में एक आदमी के सत्ता में आने पर केंद्रित है. ये भी पढ़ें:-वो फिल्म जिसे देखने एक आदमी भी नहीं आया… फिर हुआ कुछ ऐसा कि टिकट ब्लैक में बिकने लगे

राजकुमार राव ने अपने अभी तक के करियर में हल्की-फुल्की रोम-कॉम टाइप फिल्में की हैं. एक्टर की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ तो मेगा ब्लॉकबस्टर रही थी. ऐसे में कई शानदार फिल्में देने के बाद एक्टर ने एक एक्साइटिंग एक्शन थ्रिलर ‘मालिक’ के जरिये अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आने की कोशिश की थी. रिलीज़ से पहले फ़िल्म का अच्छा बज भी था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर इसने अच्छी कमाई की लेकिन वीकडेज में ये बॉक्स ऑफिस पर हल्की साबित हुई. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मालिक’ ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया?
राजकुमार की गैंग्स्टर अवतार वाली ‘मालिक’ से उम्मीद थी कि ये बॉक्स ऑफिस की भी 'मालिक' ही साबित होगी. हालांकि रिलीज के पहले ही दिन इसकी कमाई की गाड़ी पटरी से उतरी हुई नजर आई. फिर वीकेंड पर इसने खुद को संभाला भी लेकिन वीकडेज में इसकी रफ्तार बिगड़ गई. अब ‘मालिक’ उतार-चढ़ाव के साथ टिकट खिड़की पर एक हफ्ता पूरा कर चुकी है.
ऐसे में फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मालिक’ ने पहले दिन 3.75 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़, तीसरे दिन भी 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.75 करोड़, पांचवें दिन 2.1 करोड़ और छठे दिन भी 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबित ‘मालिक’ ने रिलीज के 7वें दिन 94 लाख कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘मालिक’ की 7 दिनों की कुल कमाई 20.79 करोड़ रुपये हो गई है.
‘मालिक’ के लिए आधा बजट भी निकालना लग रहा मुश्किल
बता दें कि ‘मालिक’ की लागत 54 करोड़ रुपये है. इसने अब तक अपने बजट का 39 फीसदी के करीब वसूल कर लिया है. लेकिन ये 7 दिन बाद भी अपना आधा बजट वसूल नहीं कर पाई है.. वहीं फिल्म के लिए, 'हिट' का फैसला अभी दूर की कौड़ी है क्योंकि इसे अपनी 54 करोड़ की लागत से दोगुनी कमाई करनी होगी, जो नामुमकिन होगा.
वहीं बता दें कि अब सिनेमाघरों में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' और सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' भी रिलीज हो गई हैं. इन नई फिल्मों के चलते ‘मालिक’ की कमाई पर असर पड़ेगा. हालांकि देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है.
View this post on Instagram
‘मालिक’ स्टार कास्ट
फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरेशी, सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. 'मालिक' एक गैंगस्टर ड्रामा है जो अंडरवर्ल्ड में एक आदमी के सत्ता में आने पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें:-वो फिल्म जिसे देखने एक आदमी भी नहीं आया… फिर हुआ कुछ ऐसा कि टिकट ब्लैक में बिकने लगे
What's Your Reaction?






