Maalik Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव की ‘मालिक’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें- 6 दिनों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट
राज कुमार राव और मानुषी छिल्लर की लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म ‘मालिक’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई में लगातार बढ़ोतरी तो कर रही है लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि ओपनिंग वीकेंड में इसने अच्छा कलेक्शन किया था. फिर वीकडेज में भी फिल्म को अपनी स्पीड बरकरार रखने की जरूरत थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. फिल्म की पेस नॉर्मल से ठीक-ठाक है, जो फिल्म के बजट को देखते हुए निराशाजनक ही है. चलिए यहां जान लेते हैं ‘मालिक’ ने रिलीज के 6ठें दिन कितना कलेक्शन किया है? ‘मालिक’ ने 6ठे दिन कितनी कमाई की? ‘मालिक’ एक एक्शन पैक्ड मूवी है और इसमें पहली बार राजकुमार राव बंदूक हाथ में उठाए गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म ने तीन दिनों के ओपनिंग वीकेंड पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद पहले सोमवार, यानी चौथे दिन, इस नई हिंदी एक्शन थ्रिलर ने 1.75 करोड़ का नेट कारोबार किया. यह पहले दिन की तुलना में 50% से ज़्यादा की गिरावट थी. फिर मेकर्स ने टिकट पर डिसकाउंट भी दे दिया जिसे देखते हुए, उम्मीद थी कि फिल्म मंगलवार, यानी पाँचवें दिन कुछ बढ़त दिखाएगी, और हुआ भी यही. इस फिल्म ने 20% की बढ़ोतरी के साथ, इसने 2.1 करोड़ कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मालिक’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 1.60 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘मालिक’ के 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.70 करोड़ रुपये हो गया है. क्या राजकुमार की बैक-टू बैक सक्सेस का रिकॉर्ड तोड़ देगी ‘मालिक’?गौरतलब है कि ‘स्त्री 2’ के बाद से, राजकुमार राव भारतीय बॉक्स ऑफिस के सबसे बैंकेबल स्टार्स में से एक साबित हुए हैं. अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई, ‘स्त्री 2’ एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद एक्टर की ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ आई इसे भी अच्छी सफलता मिली, उनकी पिछली रिलीज़, भूल चूक माफ़ भी सफल रही. यानी अभिनेता ने 11 महीनों में लगातार तीन सफल फ़िल्में दीं हैं. 'मालिक' के भी सफल होने की उम्मीद थी, लेकिन मौजूदा परफॉर्मेंस को देखते हुए इसके हिट होने की संभावना कम ही लग है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ये एक्शन थ्रिलर 54 करोड़ के बजट पर बनी है, और फिल्म को मिल रहे मिक्स्ड रिस्पॉन्स को देखते हुए, ऐसा लग नहीं रहा है कि ये अपना बजट वसूल कर पाएगी. इसलिए, ये फ्लॉप होती ज्यादा नजर आ रही हैं. ऐसे में, राजकुमार राव की जीत का सिलसिला टूटने की पूरी संभावना है. ये भी पढ़ें:-India’s Got Talent का ऑडिशन 20 जुलाई से दिल्ली में शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन और लोकेशन डिटेल्स

राज कुमार राव और मानुषी छिल्लर की लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म ‘मालिक’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई में लगातार बढ़ोतरी तो कर रही है लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि ओपनिंग वीकेंड में इसने अच्छा कलेक्शन किया था. फिर वीकडेज में भी फिल्म को अपनी स्पीड बरकरार रखने की जरूरत थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. फिल्म की पेस नॉर्मल से ठीक-ठाक है, जो फिल्म के बजट को देखते हुए निराशाजनक ही है. चलिए यहां जान लेते हैं ‘मालिक’ ने रिलीज के 6ठें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मालिक’ ने 6ठे दिन कितनी कमाई की?
‘मालिक’ एक एक्शन पैक्ड मूवी है और इसमें पहली बार राजकुमार राव बंदूक हाथ में उठाए गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म ने तीन दिनों के ओपनिंग वीकेंड पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद पहले सोमवार, यानी चौथे दिन, इस नई हिंदी एक्शन थ्रिलर ने 1.75 करोड़ का नेट कारोबार किया. यह पहले दिन की तुलना में 50% से ज़्यादा की गिरावट थी. फिर मेकर्स ने टिकट पर डिसकाउंट भी दे दिया जिसे देखते हुए, उम्मीद थी कि फिल्म मंगलवार, यानी पाँचवें दिन कुछ बढ़त दिखाएगी, और हुआ भी यही. इस फिल्म ने 20% की बढ़ोतरी के साथ, इसने 2.1 करोड़ कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मालिक’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 1.60 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘मालिक’ के 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.70 करोड़ रुपये हो गया है.
क्या राजकुमार की बैक-टू बैक सक्सेस का रिकॉर्ड तोड़ देगी ‘मालिक’?
गौरतलब है कि ‘स्त्री 2’ के बाद से, राजकुमार राव भारतीय बॉक्स ऑफिस के सबसे बैंकेबल स्टार्स में से एक साबित हुए हैं. अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई, ‘स्त्री 2’ एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद एक्टर की ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ आई इसे भी अच्छी सफलता मिली, उनकी पिछली रिलीज़, भूल चूक माफ़ भी सफल रही. यानी अभिनेता ने 11 महीनों में लगातार तीन सफल फ़िल्में दीं हैं. 'मालिक' के भी सफल होने की उम्मीद थी, लेकिन मौजूदा परफॉर्मेंस को देखते हुए इसके हिट होने की संभावना कम ही लग है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ये एक्शन थ्रिलर 54 करोड़ के बजट पर बनी है, और फिल्म को मिल रहे मिक्स्ड रिस्पॉन्स को देखते हुए, ऐसा लग नहीं रहा है कि ये अपना बजट वसूल कर पाएगी. इसलिए, ये फ्लॉप होती ज्यादा नजर आ रही हैं. ऐसे में, राजकुमार राव की जीत का सिलसिला टूटने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें:-India’s Got Talent का ऑडिशन 20 जुलाई से दिल्ली में शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन और लोकेशन डिटेल्स
What's Your Reaction?






