Maa Box Office Collection: कमजोर कमाई के बावजूद काजोल की 'मां' ने बहन रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' को दी मात!
जब काजोल जैसी दमदार अदाकारा किसी फिल्म में लीड रोल निभाएं, तो फैंस की उम्मीदें अपने आप ही बढ़ जाती हैं. ऐसे में जब उनकी फिल्म मां 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो फैंस को लगा था कि ये कुछ खास होने वाला है. लेकिन अफसोस, हॉरर और इमोशनल ड्रामा के तड़के के साथ फिल्म ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन धीरे-धीरे इसकी रफतार धीमी होने लगी. मां को लेकर लोगों ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म काजोल की एक और बड़ी हिट साबित होगी. लेकिन फिल्म का रिस्पॉन्स वैसा नहीं रहा, जैसा सबने सोचा था. फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से मिले जुले मिक्स्ड रिएक्शन्स देखने को मिले. ओपनिंग डे पर इसकी कमाई ठीक-ठाक रही, लेकिन उसके बाद से इसका ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिरता गया. दर्शकों की जुबान पर अब फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चाएं नहीं हो रही थीं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ देखने को मिल रहा था. 22 दिनों में कितनी कमाई की मां ने ? लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल की फिल्म मां ने 22 दिनों में भारत में 38.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. टैक्स और जीएसटी जोड़ने के बाद फिल्म की ग्रॉस कमाई 45.44 करोड़ हुई है. वहीं अब ओवरसीज यानी विदेशों में फिल्म की हुई कमाई की बात करें, तो इसने 6.45 करोड़ रुपये ही कमाए. इस तरह से कुल मिलाकर फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई अब 51.94 करोड़ रुपये हो चुकी है. मर्दानी से आगे लेकिन तानाजी से पीछे है हालांकि, मां की कमाई बेशक दर्शकों की उम्मीदों से काफी कम रही, लेकिन फिल्म ने एक छोटी और खास अचीवमेंट हासिल की है. इसने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी की लाइफटाइम की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. बता दें मर्दानी ने 2014 में 36 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके साथ ही ये काजोल की तानाजी के बाद पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. काजोल की एक्टिंग हर बार की तरह इस बार भी दमदार रही, लेकिन फिल्म की पकड़ शायद ढीली रह गई.

जब काजोल जैसी दमदार अदाकारा किसी फिल्म में लीड रोल निभाएं, तो फैंस की उम्मीदें अपने आप ही बढ़ जाती हैं. ऐसे में जब उनकी फिल्म मां 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो फैंस को लगा था कि ये कुछ खास होने वाला है. लेकिन अफसोस, हॉरर और इमोशनल ड्रामा के तड़के के साथ फिल्म ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन धीरे-धीरे इसकी रफतार धीमी होने लगी.
मां को लेकर लोगों ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म काजोल की एक और बड़ी हिट साबित होगी. लेकिन फिल्म का रिस्पॉन्स वैसा नहीं रहा, जैसा सबने सोचा था.
फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से मिले जुले मिक्स्ड रिएक्शन्स देखने को मिले. ओपनिंग डे पर इसकी कमाई ठीक-ठाक रही, लेकिन उसके बाद से इसका ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिरता गया. दर्शकों की जुबान पर अब फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चाएं नहीं हो रही थीं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ देखने को मिल रहा था.
22 दिनों में कितनी कमाई की मां ने ?
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल की फिल्म मां ने 22 दिनों में भारत में 38.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. टैक्स और जीएसटी जोड़ने के बाद फिल्म की ग्रॉस कमाई 45.44 करोड़ हुई है.
वहीं अब ओवरसीज यानी विदेशों में फिल्म की हुई कमाई की बात करें, तो इसने 6.45 करोड़ रुपये ही कमाए. इस तरह से कुल मिलाकर फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई अब 51.94 करोड़ रुपये हो चुकी है.
मर्दानी से आगे लेकिन तानाजी से पीछे है
हालांकि, मां की कमाई बेशक दर्शकों की उम्मीदों से काफी कम रही, लेकिन फिल्म ने एक छोटी और खास अचीवमेंट हासिल की है. इसने रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी की लाइफटाइम की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. बता दें मर्दानी ने 2014 में 36 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
इसके साथ ही ये काजोल की तानाजी के बाद पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. काजोल की एक्टिंग हर बार की तरह इस बार भी दमदार रही, लेकिन फिल्म की पकड़ शायद ढीली रह गई.
What's Your Reaction?






